B Sudarshan Reddy: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
I.N.D.I.A. गठबंधन ने मंगलवार को अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया।
विपक्ष ने 79 साल के सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह नाम फाइनल किया गया।
बी. सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा।
एनडीए दल 2 दिन पहले ही अपने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम घोषित कर चुकी है।
दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही नेता दक्षिण भारत से आते हैं, जिससे यह मुकाबला अब “दक्षिण बनाम दक्षिण” बन गया है।
जानें कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी?
रिटायर्ड जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को संयुक्त आंध्र प्रदेश में हुआ।
उन्होंने बीए और एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद वकालत शुरू की।
2 मई 1995 को उन्हें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया।
इसके बाद 5 दिसंबर 2005 में वे गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने।
वह सुप्रीम कोर्ट के जज भी रहे और गोवा के पहले लोकायुक्त नियुक्त हुए थे।
79 वर्षीय रेड्डी की पहचान एक कड़े और निष्पक्ष न्यायाधीश के तौर पर रही है।
विपक्ष की बैठक में कई नामों पर विचार हुआ था, जिनमें ISRO वैज्ञानिक और DMK सांसद शिवा भी शामिल थे।
आखिरकार गठबंधन ने न्यायपालिका से जुड़े एक प्रतिष्ठित चेहरे को सामने लाने का फैसला किया।
विपक्ष ने रेड्डी को अपने संयुक्त उम्मीदवार के तौर पर चुना है ताकि सत्ता पक्ष को कड़ी चुनौती दी जा सके।
NDA की ओर से सीपी राधाकृष्णन
17 अगस्त को भाजपा ने एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन का नाम घोषित किया था।
वह वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और दो बार सांसद रह चुके हैं।
इसके अलावा, वे भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
राधाकृष्णन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
मंगलवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक में उनका सम्मान भी किया गया।
सीपी राधाकृष्णन 20 अगस्त को नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें – NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, विपक्ष की ओर से अभी नाम तय नहीं
समर्थन जुटाने की कोशिशें
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।
चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख घोषित की थी। अब 9 सितंबर को इस पद के लिए मतदान होना है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बातचीत कर एनडीए उम्मीदवार के समर्थन की अपील की है।
वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कहा है कि पार्टी चाहती है कि विपक्ष सहयोग करे और सीपी राधाकृष्णन को निर्विरोध चुना जाए।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में कोई मुकाबला न हो।
अब यह देखना अहम होगा कि विपक्ष अपने उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी के समर्थन में किस तरह एकजुटता दिखाता है या फिर भाजपा की कोशिशें सफल होकर यह चुनाव निर्विरोध हो जाता है।
You may also like
-
साक्षात्कार … मैं सिर्फ अखिलेश से मिलूंगा….. जब मेरी पत्नी ईद पर अकेली रो रही थी, तो क्या कोई भी आया ?’
-
#BiharElection… औरतों के नाम खूब कटे, नीतीश की चिंता बढ़ी
-
सपा में फिर एकजुटता का संदेश: जेल से छूटने के बाद आजम खान-अखिलेश यादव की पहली मुलाकात
-
UN में भारत ने बंद की पाक की बोलती: कहा- जिनकी सेना 4 लाख महिलाओं से दुष्कर्म करे, उन्हें दूसरों को सिखाने का हक नहीं
-
रायबरेली मॉब लिंचिंग: राहुल गांधी बोले- यह एक इंसान की नहीं बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या