Rahul Gandhi Raebareli: उत्तरप्रदेश के रायबरेली में हुई मॉब लिंचिंग में मृतक दलित के परिवार से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मिलने पहुंचे।
शुक्रवार को उन्होंने फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि केमाता-पिता, भाई और बहन से 25 मिनट तक बातचीत कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
बाहर निकलने पर राहुल ने कहा- परिवार को घर में बंद कर रखा है, इन्हें डराया जा रहा है। ये अपराधी नहीं, ये तो पीड़ित है।
आज सुबह सरकार ने परिवार को मुझसे न मिलने की धमकी दी। जबरन वीडियो बनवाया। इसकी जानकारी परिवार ने मुझे दी।
परिवार मुझसे मिले या न मिले, यह जरूरी नहीं है, बल्कि जरूरी यह है कि जो अपराधी हैं, उनके खिलाफ एक्शन हो।
दरअसल, राहुल के पहुंचने से करीब एक घंटे पहले हरिओम के भाई शिवम वाल्मीकि ने परिवार के साथ वीडियो जारी किया था।
वीडियो में उन्होंने कहा था- राहुल गांधी राजनीति करने न आएं। हम सरकार से संतुष्ट हैं।
इससे पहले वहां पोस्टर भी लगे थे, जिसमें राहुल को गिद्द बताकर न मंडराने की बात कही गई।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने फतेहपुर में श्री हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात कर उनका दर्द बांटा।
कुछ दिनों पहले दलित समाज से आने वाले हरिओम जी की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। उनका परिवार बेहद पीड़ा से गुजर रहा है और न्याय की उम्मीद में है।
जो हरिओम वाल्मीकि जी… pic.twitter.com/Z4EiaZtqex
— Congress (@INCIndia) October 17, 2025
राहुल ने परिवार के सदस्यों को लगाया गले
राहुल गांधी शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे पहले दिल्ली से कानपुर एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से सड़क मार्ग से होते हुए फतेहपुर आए।
पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान राहुल कुर्सी पर बैठकर हालचाल जानने की कोशिश कर रहे थे, तभी हरिओम की मां फफक पड़ीं।
राहुल ने उन्हें मदद का भरोसा दिया। वहीं, हरिओम की बहन राहुल को देखकर रोने लगी। इसके बाद राहुल ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी।
राहुल ने पिता से हालचाल पूछा, तो वे भावुक हो गए और हाथ जोड़कर रोने लगे। राहुल ने उनका हाथ पकड़कर दिलासा दी। फिर उन्हें भी गले लगा लिया।
हरिओम वाल्मीकि जी का परिवार न्याय का हकदार है और अपराधी सजा के।
कोई कितनी भी कोशिश कर ले- हम वंचितों, शोषितों और पीड़ितों की आवाज बुलंद करते रहेंगे। pic.twitter.com/hPhLbyuHTl
— Congress (@INCIndia) October 17, 2025
राहुल गांधी ने कहा, मैं सीएम से कहना चाहता हूं, इन्हें न्याय दीजिए। जो अपराधी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए और उनकी रक्षा करने का प्रयास मत कीजिए।
मैंने आज यहां आकर इनसे बातचीत की, इनका दर्द और दुख सुना। कांग्रेस पार्टी और मेरा प्रयास है कि हम जो मदद कर सकते हैं, हम करेंगे।
देश में जहां भी दलितों के खिलाफ अत्याचार होगा, कांग्रेस वहां मौजूद रहेगी। हम हर संभव मदद प्रदान करेंगे और न्याय के लिए लड़ेंगे।
इस बीच वो बात ख़ारिज होती दिखाई दी जिसमें हमरिओम का भाई न्याय से संतुष्ट होने की बात कर रहा था।
क्योंकि बाद में उन्होंने कहा दलित आदिवासियों के साथ अत्यचार बढ़ें है हमें न्याय मिलाना चाहिए।
बीते दिनों हरियाणा में एक दलित अधिकारी ने आत्महत्या कर ली थी। मैं वहां गया था और आज मैं यहां हरिओम जी के परिवार से मिलने आया हूं।
हरिओम वाल्मीकि जी के परिवार ने अपराध नहीं किया। बल्कि इस परिवार के खिलाफ अन्याय हुआ है, लेकिन ऐसा दिखाया जा रहा है कि ये अपराधी हैं।
इस परिवार को… pic.twitter.com/ygpFspM62d
— Congress (@INCIndia) October 17, 2025
राहुल घड़ियाली आंसू बहाने गए थे- केशव मौर्य
हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया।
हरिओम वाल्मीकि की नृशंस हत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है।
उनके परिवार की आंखों में दर्द के साथ एक सवाल था – क्या इस देश में दलित होना अब भी जानलेवा गुनाह है?
वहीं, प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया कि मारी कोशिश है कि हम जो भी मदद कर सकते हैं, हरिओम जी के परिवार की मदद करेंगे।
देश में जहां भी दलितों के ख़िलाफ़ अत्याचार होगा, वहां कांग्रेस पार्टी खड़ी मिलेगी और न्याय के लिए लड़ेगी।
दूसरी ओर राहुल गांधी को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह घड़ियाली आंसू बहाने गए थे।
प्रदेश सरकार उस परिवार की हर संभव मदद कर रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, मंत्री असीम अरुण ने राहुल गांधी की हरिओम के परिजनों से मुलाकात पर कहा- यह उनका राजनीतिक पर्यटन है।
हरिओम की बहन को मिला नौकरी का ऑफर लेटर
मामले को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से मृतक की बहन कुसुम को संविदा पर नर्स की नौकरी का ऑफर लेटर दिया गया।
उन्हें फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में संविदा पर स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्त किया गया है। बहन ने कहा- मुझे जॉइनिंग लेटर मिल गया है। मैं बहुत खुश हूं।
राहुल गांधी के जाने के बाद हरिओम के परिवार ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उकुसुम ने कहा- राहुल गांधी हमारे मसीहा हैं। हम चाहते हैं कि वो हमें न्याय दिलाएं।
राहुल गांधी जी आज हमसे मिलने आए। वे हमारे लिए मसीहा हैं, हम चाहते हैं कि वे हमें न्याय दिलाएं।
– हरिओम वाल्मीकि जी का परिवार
हरिओम वाल्मीकि जी के परिवार ने बताया कि आज सुबह BJP सरकार के लोगों ने उन्हें धमकाया और वीडियो बनवाया कि वो राहुल जी से नहीं मिलना चाहते।
BJP सरकार को… pic.twitter.com/CU9Dm3E0bw
— Congress (@INCIndia) October 17, 2025
वहीं, हरिओम वाल्मीकि के भाई ने कहा-हमने राहुल गांधी से बात की और उन्होंने हमें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
हमने उन्हें बताया कि सरकार हमारा समर्थन कर रही है और जरूरी कदम उठा रही है। प्रशासन ने हमें बाहर जाने से नहीं रोका है।
हम राहुल गांधी से मिलने के लिए इसलिए राजी नहीं हुए क्योंकि हमें सरकार से पूरी मदद मिल रही थी।
हरिओम वाल्मीकि की नृशंस हत्या ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है।
उनके परिवार की आंखों में दर्द के साथ एक सवाल था – क्या इस देश में दलित होना अब भी जानलेवा गुनाह है?
उत्तर प्रदेश में प्रशासन पीड़ित परिवार को डराने में जुटा है। उन्होंने परिवार को मुझसे मिलने से रोकने की… pic.twitter.com/6a8mglGb8M
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 17, 2025
बता दें, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन फतेहपुर निवासी हरिओम वाल्मीकि की रायबरेली में चोरी के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
जिसके बाद 4 अक्टूबर को एक और वीडियो सामने आया, जिसमें भीड़ युवक को बेरहमी से पीट रही थी।
इसमें मार खाते हुए युवक राहुल गांधी का नाम लेता दिखाई दे रहा था। इस पर भीड़ में से एक शख्स कहता है- यहां सब ‘बाबा’ वाले हैं। तब से सियासत और गरमा गई थी।
ये खबर भी पढ़ें – रायबरेली मॉब लिंचिंग: राहुल गांधी बोले- यह एक इंसान की नहीं बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या
You may also like
-
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 210 नक्सलियों ने किया सरेंडर, संविधान की किताब-गुलाब से हुआ स्वागत
-
Bihar Election 2025: NDA के सभी 243 उम्मीदवार घोषित, महागठबंधन में अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची
-
गुजरात में नई कैबिनेट की शपथ: हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम, 26 मंत्रियों में रिवाबा जडेजा समेत 19 नए चेहरे
-
इंदौर किन्नर विवाद: गद्दी-संपत्ति को लेकर दो गुटों में दरार, पहले भी दर्ज हुआ था दुष्कर्म-धमकी का केस
-
बिहार चुनाव के बीच गुजरात में सियासी उठा-पटक: सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा, BJP ने क्यों दोहराया 2021 वाला फॉर्मूला?