Bihar Voter Adhikar Yatra

Bihar Voter Adhikar Yatra

वोटर अधिकार यात्रा: बिहार में आतंकी अलर्ट, राहुल गांधी की यात्रा का रूट और कार्यक्रम बदला

Share Politics Wala News

 

Bihar Voter Adhikar Yatra: बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का 12वां दिन सुरक्षा और सियासत, दोनों मोर्चों पर सुर्खियों में रहा।

नेपाल बॉर्डर से जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों की घुसपैठ के खुफिया अलर्ट के कारण राहुल के कार्यक्रम में अचानक बदलाव करना पड़ा।

वहीं पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित अभद्र टिप्पणी के आरोप में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है।

आतंकी अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बिहार पुलिस मुख्यालय ने हाल ही में तीन संदिग्ध आतंकियों – हसनैन अली, आदिल हुसैन और मोहम्मद उस्मान – की फोटो जारी की है।

ये सभी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े बताए गए हैं और नेपाल के रास्ते बिहार में घुसपैठ की आशंका जताई गई है।

खुफिया इनपुट के अनुसार, आतंकी अररिया, मधुबनी, सुपौल जैसे सीमावर्ती जिलों से बिहार में दाखिल हुए हैं।

Bihar Pakistani Terrorists Alert
Bihar Pakistani Terrorists Alert

चूंकि राहुल गांधी की यात्रा हाल ही में इन्हीं इलाकों से होकर गुजरी और आगे भी नेपाल सीमा से लगे जिलों में उनका कार्यक्रम है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया।

सूत्रों के मुताबिक, आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू पहुंचे और वहां से बिहार में दाखिल हुए।

आशंका है कि उनका मकसद राज्य में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था।

इस अलर्ट के बाद राहुल गांधी का रोड शो रद्द कर दिया गया और ओपन जीप की बजाय वे बंद गाड़ी से यात्रा करने लगे।

सीतामढ़ी में जानकी मंदिर में पूजा

रात सीतामढ़ी में बिताने के बाद राहुल गांधी सीधे पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर पहुंचे।

यहां उन्होंने नियमपूर्वक माता जानकी की आरती की और मुख्य पुजारी से बातचीत की।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मौजूद रहे।

बीजेपी द्वारा तेजस्वी यादव को ‘राम विरोधी’ कहे जाने पर तेजस्वी ने पलटवार किया।

तेजस्वी ने कहा कि धर्म आस्था का विषय है, राजनीति का नहीं।

सबकी अपनी आस्था होती है। धर्म को राजनीति में घसीटना गलत है।

दर्शन के दौरान राहुल के गले में माला और चुनरी थी, लेकिन मीडिया से उन्होंने कोई बयान नहीं दिया।

मंदिर परिसर में जगह-जगह स्वागत मंच बने थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से राहुल कहीं नहीं रुके।

मंदिर दर्शन के बाद उनका रोड शो होना था, जिसे रद्द कर दिया गया।

वे सीधे बंद गाड़ी से मोतिहारी के लिए रवाना हुए।

उन्हें दोपहर 12 बजे पहुंचना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से वे 11 बजे ही वहां पहुंच गए।

राहुल गांधी ने रास्ते में बंद गाड़ी से ही लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

वे सिटी होटल में ठहरे, जहां शाम 4 बजे तक आराम करेंगे।

इसके बाद गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आजाद चौक से पैदल यात्रा शुरू करेंगे।

जनसभा में राहुल का NDA पर हमला

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सीतामढ़ी के रीगा चौक पर आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर सीधा हमला बोला।

उन्होंने कहा, ये सिर्फ वोटर अधिकार यात्रा नहीं, बल्कि आपके अधिकार की यात्रा है। बीजेपी और चुनाव आयोग बिहार में वोट चोरी की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि बिहार में 65 लाख वोट काटे गए हैं, जिनमें गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों के नाम हैं।

राहुल ने कहा, एक भी अमीर का नाम नहीं कटा। गरीबों की आवाज दबाने की साजिश हो रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।

राहुल गांधी ने अपने भाषण में महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा, लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में एक करोड़ नए वोटर जुड़े।

हमें उतने ही वोट मिले जितने लोकसभा में मिले थे, लेकिन जहां नए वोटर आए, वहां बीजेपी जीत गई। यह साबित करता है कि वोट चोरी हो रही है

राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि वोट चोरी के बाद आपका राशन कार्ड और जमीन भी छीनी जाएगी।

राहुल गांधी ने बिहारियों की राजनीतिक समझ की सराहना करते हुए कहा, बिहार की जनता होशियार है, यहां वोट चोरी नहीं होने देगी।

इस यात्रा के दौरान मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, मजा आ रहा है। बिहार की राजनीतिक समझ का कोई मुकाबला नहीं।

पटना में FIR, सियासी टकराव तेज

इस बीच पटना के गांधी मैदान थाने में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज की गई। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है।

दरअसल, बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने राहुल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया है।

मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, कैसे ये वोट चोरी है?

अगर हमारी सरकार हर जगह बन जाती, तब न ये वोट चोरी कहलाती।

ये तो आप एक धारणा बना रहे हैं कि जनता के वोट से नहीं बल्कि भाजपा वोट चोरी से सरकार बनाती है जबकि आपकी अपनी जमीन खिसक गई है।

जनता ने आपको इतने लंबे समय से आपको प्यार और समर्थन दिया तो आप उस वोट को आप एकत्रित करने में सक्षम नहीं हो पाए।

बहरहाल, बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा सुरक्षा और राजनीति दोनों कारणों से सुर्खियों में है।

आतंकी घुसपैठ की आशंका और उनके खिलाफ FIR ने राज्य की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है।

राहुल के आरोपों ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है, वहीं बीजेपी की ओर से लगाए गए आरोप और FIR ने सियासी टकराव को और तेज कर दिया है।

आने वाले दिनों में यह यात्रा बिहार की चुनावी रणनीति को और गर्मा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *