Voter Adhikar Yatra: बिहार में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा शुक्रवार (29 अगस्त) को अपने 13वें दिन बेतिया पहुंची।
इस दौरान राहुल गांधी ने चनपटिया से यात्रा शुरू की और हरि वाटिका चौक पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
यात्रा में हजारों की भीड़ उमड़ी और इसका नजारा बेहद खास रहा।
यात्रा की शुरुआत में इस बार खास आकर्षण देखने को मिला।
100 घोड़ों का काफिला इसमें शामिल हुआ, वहीं हाथी और ऊंट भी नजर आए।
इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए लोग रास्तों पर खड़े रहे और राहुल गांधी का स्वागत किया।
राहुल गांधी ने पहनी नीली पगड़ी
कांग्रेस नेता अभिषेक रंजन ने राहुल गांधी को नीली पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।
फिलहाल यात्रा बेतिया शहर के छावनी रोड, सुप्रिया रोड और रेलवे स्टेशन चौक से गुजर रही है।
इसके बाद काफिला नौतन प्रखंड होते हुए गोपालगंज जिले में प्रवेश करेगा।
पूरी यात्रा का प्रभार कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया को सौंपा गया है।
अन्याय के खिलाफ साथ आने के लिए
शुक्रिया बिहार ❤️ pic.twitter.com/wRvZfDeAi2
— Congress (@INCIndia) August 29, 2025
तेजस्वी यादव को लगी हल्की चोट
समर्थकों से मिलने के दौरान एक घटना में RJD नेता तेजस्वी यादव का हाथ गाड़ी के गेट में दब गया, जिससे उन्हें हल्की चोट आई।
हालांकि उनकी स्थिति सामान्य है और यात्रा बिना रुकावट के आगे बढ़ी।
प्रदेश में जारी अलर्ट के बीच इस यात्रा की सुरक्षा में 400 जवानों की तैनाती की गई है।
सचिन पायलट भी यात्रा से जुड़े
वोटर अधिकार यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में होगा।
शुक्रवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी इस यात्रा से जुड़े।
उन्होंने कहा कि यह यात्रा जनता से जुड़ने और बदलाव का संदेश देने के लिए है।
बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं और निर्वाचन आयोग से सवाल कर रहे हैं कि वोट चोरी क्यों हो रही है।
साथ ही दरभंगा में पीएम मोदी को गाली देने वाले वीडियो पर उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इसका समर्थन नहीं करती।
उन्होंने कहा, महात्मा गांधी की पार्टी होने के नाते कांग्रेस ऐसी भाषा का कभी समर्थन नहीं करेगी।
ये खबर भी पढ़ें – PM मोदी को गाली देने पर बवाल: पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता, पथराव के साथ जमकर लाठी-डंडे भी चले
