Voter Adhikar Yatra

Voter Adhikar Yatra

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का समापन: पटना में दिखी विपक्षी एकजुटता की मजबूत तस्वीर

Share Politics Wala News

 

Voter Adhikar Yatra: बिहार की राजनीति सोमवार को पटना में विपक्षी एकजुटता और केंद्र सरकार के खिलाफ़ तीखे हमलों की गवाह बनी।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का पटना में भव्य समापन हुआ।

16 दिन चली इस यात्रा ने बिहार के 23 जिलों में जनसंपर्क कर माहौल गरमाने का काम किया।

समापन मौके पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ INDIA अलायंस के कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद रहे।

गांधी मैदान से हाईकोर्ट तक मार्च

सुबह 11 बजे राहुल गांधी ने गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मार्च की शुरुआत की।

यह मार्च हाईकोर्ट के पास अंबेडकर प्रतिमा तक चला।

बीच रास्ते में डाकबंगला चौराहे पर यात्रा को रोक दिया गया, जहां पहले से जनसभा के लिए मंच तैयार था।

मार्च और सभा में पटना की सड़कों पर विपक्षी नेताओं के समर्थन में भारी भीड़ उमड़ी।

सभा के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर चुनावी धांधली और लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिशों का आरोप लगाया।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार को अपराध और भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया।

जबकि कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि मोदी सरकार अगले छह महीने में गिर जाएगी।

पटना में दिखी विपक्षी ताकत और एकता

पटना में हुई इस सभा में कांग्रेस, राजद और झामुमो नेताओं के अलावा कई विपक्षी नेता शामिल हुए।

वोटर अधिकार मार्च में TMC सांसद यूसुफ पठान, शिवसेना (उद्धव गुट) की तरफ से संजय राउत दिखे।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कर्नाटक के डिप्टी CM डी शिव कुमार भी इसका हिस्सा बने।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल भी इस दौरान नजर आए।

हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस यात्रा का हिस्सा नहीं बनी।

वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से हुई थी।

16 दिन तक चली इस यात्रा ने 23 जिलों का भ्रमण किया और जगह-जगह रैलियां, जनसभाएं और संवाद हुए।

यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, सपा मुखिया अखिलेश यादव, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन समेत गठबंधन के कई नेता अलग-अलग चरण में शामिल हुए।

राहुल गांधी ने इस यात्रा के जरिए युवा, किसान और मजदूर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया और साफ कहा कि वोट चोरी के खिलाफ अब निर्णायक लड़ाई होगी।

हाइड्रोजन बम फूटने वाला है- राहुल गांधी 

जनसभा में राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी वोट चोरी करके चुनाव जीत रही है।

महाराष्ट्र में भी यही हुआ और अब बिहार में भी वही खेल खेला जा रहा है।

चीन और अमेरिका में भी लोग कह रहे हैं- वोट चोर, गद्दी छोड़।

राहुल ने कहा, वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने वाली है।

बीजेपी के लोग सुन लें, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है और वो आ रहा है।

उस हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।

राहुल बोले- महाराष्ट्र में NCP, कांग्रेस और शिवसेना से चुनाव को चोरी किया गया था।

तकरीबन 1 करोड़ नए मतदाता को लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची में जोड़े गए।

राहुल ने वोट चोरी को अधिकारों, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा और युवाओं के भविष्य की चोरी बताया।

उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को जागरूक होकर इस लोकतंत्र विरोधी राजनीति के खिलाफ लड़ना होगा।

लालू का बेटा डरने वाला नहीं है- तेजस्वी यादव

सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा।

तेजस्वी ने कहा पूरी यात्रा ऐतिहासिक रही, पूरा पटना उमड़ पड़ा। बिहार अब इन बेइमानों को सत्ता से बाहर करेगा।

बिहार की डबल इंजन सरकार का एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ है।

तेजस्वी ने आगे कहा कि फर्जी मतदाता जोड़कर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।

अब आपको तय करना है कि ओरिजिनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट सीएम।

जब लालू जी आडवाणी को गिरफ्तार कर सकते हैं, तो उनका बेटा किसी एफआईआर से डरने वाला नहीं।

तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर भी सीधा हमला बोला और कहा, 2 भाजपाई बिहारियों को ठगने निकले हैं।

ये लोग गुजरात में फैक्ट्री लगाएंगे और बिहार में विक्ट्री चाहते हैं। लेकिन बिहार उड़ती चिड़िया को हल्दी लगाना जानता है।

फर्जी वोटरों के जरिए चुनावी गड़बड़ी की जा रही है। मोदी झूठ की फैक्ट्री चलाते हैं, इस बार बिहार जवाब देगा।

6 महीने में गिरेगी मोदी सरकार- खड़गे 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभा में कहा कि मोदी जी की आदत चोरी करने की है।

वोट चोरी करते हैं, पैसा चोरी करते हैं और बैंक से लूटकर भागे लोगों को भी बचाते हैं।

अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो ये लोग आपको डुबाएंगे। मैं आपसे यही विनती करूंगा कि हम सबको चोर से लड़ना है।

आप याद रखिए मैं पुलिस को वॉर्निंग नहीं करना चाहता हूं आपके पास बहुत ज्यादा दिन नहीं हैं।

जल्द हमारी सरकार आने वाली है। हमारी सरकार में आपको काम करना ही पड़ेगा।

सरकार की बात सुनकर अगर आप यह मीटिंग फेल करने की कोशिश करेंगे तो गलत बात है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, वोटर अधिकार यात्रा की चर्चा पूरे देश में हुई।

बीजेपी ने इसमें बाधा डालने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं रहे।

पीएम मोदी वोट चोरी के जरिए बिहार में जीतने का प्रयास कर रहे हैं। आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है।

राहुल गांधी ने एक्सपोज किया- हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मोदी सरकार ईडी और आयकर विभाग के जरिए विपक्ष को दबा रही है।

अगर मुझे जेल नहीं भेजा जाता, तो झारखंड की तरह ही लोकसभा में भी एनडीए खाता नहीं खोल पाता।

उन्होंने कहा कि वोट चोरी कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब राहुल गांधी और विपक्ष इसे उजागर कर रहे हैं।

वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि भारत को आजादी लड़कर मिली थी, लेकिन अब लोकतंत्र पर हमला हो रहा है।

मोदी जी जनता के वोट से नहीं बल्कि वोट चोरी कर जीतते हैं। उन्होंने अपील की कि कार्यकर्ता बूथ-बूथ जाकर जनता को जागरूक करें।

कुल मिलाकर पटना में हुए वोटर अधिकार यात्रा के समापन में विपक्ष ने स्पष्ट संदेश दिया कि वह आक्रामक अंदाज में NDA को घेरने की रणनीति अपना रहा है।

वहीं, विपक्षी की एकजुटता वाली तस्वीर ने साफ कर दिया कि बिहार विधानसभा चुनाव में लड़ाई दमदार होने वाली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *