Ragini Nayak Vs Chitra Tripathi: सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर नेताओं और पत्रकारों की बयानबाज़ी सुर्खियां बटोर लेती है।
इन दिनों चर्चा हो रही है कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक और एबीपी न्यूज़ की एंकर चित्रा त्रिपाठी के बीच छिड़े जुबानी जंग की।
राजनीति बनाम पत्रकारिता का ये मामला सीधे एंटरटेनमेंट शो में बदल गया, जिसका लोग खूब लुत्फ उठा रहे हैं।
भाजपा एजेंडा सेट करती हैं चित्रा- रागिनी
यह पूरा विवाद शुरु हुआ है 24 अगस्त 2025 से, जब कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने एक पुराना वीडियो शेयर किया।
वीडियो आजतक चैनल के एक डिबेट शो का था, जिसमें एंकरिंग चित्रा त्रिपाठी कर रही थीं।
गेस्ट पैनल में रागिनी नायक भी हैं, जिन्होंने आरोप लगाया कि चित्रा त्रिपाठी भाजपा का एजेंडा सेट करती हैं और डिबेट में भाजपा को कवर फायर देती रही हैं।
ये पुराने ख़जाने कहां से निकल कर आ रहे हैं 🤣
“आप को डिबेट कराना आता ही नहीं हे चित्रा जी !
आप केवल भाजपा का Agenda set करने के लिए डिबेट कराती हैं !
और
पूरे डिबेट में भाजपा को Cover Fire देती हैं !” pic.twitter.com/PPFF8avTF5— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) August 24, 2025
इसी पोस्ट के बाद शुरु हुई ऑनलाइन बहस। इसका जवाब अगले दिन 25 अगस्त को चित्रा त्रिपाठी ने एक पोस्ट करके दिया।
चित्रा लिखती है, आपके कितने बुरे दिन आ गए हैं रागिनी जी, मुझे ट्रोल करने के लिये सालों पुराना वीडियो निकालना पड़ रहा है।
मैं तो रोज डिबेट करती हूं, कुछ नये मुद्दे निकालिये। चित्रा का यह तंज सीधा रागिनी के राजनीतिक करियर और उनकी पहचान पर था।
आपके कितने बुरे दिन आ गए हैं रागिनी जी, मुझे ट्रोल करने के लिये सालों पुराना वीडियो निकालना पड़ रहा है. मैं तो रोज डिबेट करती हूँ ☺️
कुछ नये मुद्दे निकालिये ☺️@NayakRagini https://t.co/hfTCTvTlRV— Chitra Tripathi (@chitraaum) August 25, 2025
फिर रागिनी नायक ने भी तत्काल जवाब दिया और लिखा- – चित्रा जी अपने Tweet के Comments पढ़िए, आपको पता चल जाएगा कि ‘बुरे दिन’ किस के आए हैं।
आजकल भाजपा के चरणचुंबक पत्रकारों को ट्रोल करने की ज़रूरत नहीं पड़ती, जनता रोज़ खुद ही ट्रोल कर रही है।
मैं जब-जब आपके डिबेट में आऊंगी आपके संघी ऐजेंडे को Expose करूंगी।
पहली बात – चित्रा जी अपने Tweet के Comments पढ़िए, आपको पता चल जाएगा कि ‘बुरे दिन’ किस के आए हैं
दूसरी बात – आजकल भाजपा के चरणचुंबक पत्रकारों को ट्रोल करने की ज़रूरत नहीं पड़ती..जनता रोज़ खुद ही ट्रोल कर रही है
तीसरी बात – मैं जब-जब आपके डिबेट में आऊँगी आपके संघी ऐजेंडे को… https://t.co/GvyaF81bDu
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) August 25, 2025
चित्रा ने चुनावी हार को बना दिया हथियार
ये बहस रुकी नहीं और आगे बढ़ी, 27 अगस्त को चित्रा ने फिर से वार किया और इस बार सीधा रागिनी की चुनावी हार को निशाना बनाया।
उन्होंने X पर लिखा- ट्रोलर्स के कमेंट पढ़ने के कारण ही आपको वजीरपुर विधानसभा चुनाव में सिर्फ 6 हज़ार वोट मिले थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी।
जनता को ऐसी आरती आपकी नहीं उतारनी चाहिये थी, बहुत ज्यादा बुरा हो गया आपके साथ।
ट्रोलर्स के कमेंट पढ़ने के कारण ही आपको वजीरपुर विधानसभा से 6 हज़ार वोट मिले थे, ज़मानत ज़ब्त हो गई थी.
जनता को ऐसी आरती आपकी नहीं उतारनी चाहिये थी☺️
बहुत ज्यादा बुरा हो गया आपके साथ. https://t.co/w7239r2Y4p— Chitra Tripathi (@chitraaum) August 27, 2025
यानी बहस अब सिर्फ पत्रकारिता और एजेंडा तक सीमित नहीं रही, बल्कि सीधे चुनावी ‘औकात’ पर उतर आई।
इस बार रागिनी नायक ने करारा पलटवार किया और लिखा मैं कांग्रेस से प्यार करती हूं और पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ाया।
मैंने मेहनत से लड़ा, हार के बावजूद मैं फिर लड़ूंगी क्योंकि जिम्मेदारी निभाना मेरी आदत है।
मेरे साथ अच्छा हो या बुरा, भाजपा की दलाली कभी नहीं करूंगी।
रागिनी नायक ने चित्रा त्रिपाठी पर पर्सनल अटैक भी किया और लिखा- OYO से रविकिशन तक जनता ने किसकी आरती कहां उतारी मैं नहीं बोलूंगी क्योंकि मेरे ऐसे संस्कार नहीं हैं।
पहली बात-कांग्रेस से प्यार करती हूँ,पार्टी ने चुनाव लड़ाया,मैंने मेहनत से लड़ा
कांग्रेस हर सीट पर हारी,मैं भी हारी
फिर लड़ाएँगे फिर लड़ूंगी क्योंकि जिससे प्यार करती हूँ निभाती हूँ पर आप ये कहॉं समझ पाएँगीदूसरी बात-OYO से रविकिशन तक जनता ने किसकी आरती कहॉं उतारी मैं नहीं बोलूंगी… https://t.co/wri2HFyElS
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) August 27, 2025
चित्रा के तंज पर रागिनी का करारा जवाब
इस पर चित्रा आग बबूला हो गई और उन्होंने ने भी रागिनी नायक पर पर्सनल अटैक किया।
चित्रा ने लिखा दिल्ली के वजीरपुर की जनता को बधाई, आपने कीचड़ की बजाय कमल का चुनाव किया और आपके संस्कार रागिनी जी आपके ट्वीट से झलक गए।
मेरे मां बाप के संस्कार हैं कि कीचड़ में पत्थर मारोगे तो वो मुंह पर आयेगा। बहस के इतने छिछले और निचले स्तर पर मैं नहीं आ सकती। बेहूदी और निजी टिप्पणी आपको मुबारक हो।
दिल्ली के वजीरपुर की जनता को बधाई, आपने कीचड़ की बजाय कमल का चुनाव किया😊
और आपके संस्कार रागिनी जी आपके ट्वीट से झलक गए.
मेरे मां बाप के संस्कार हैं कि कीचड़ में पत्थर मारोगे तो वो मुँह पर आयेगा. बहस के इतने छिछले और निचले स्तर पर मैं नहीं आ सकती.
बेहूदी और निजी टिप्पणी आपको… https://t.co/3nCqYIE3In pic.twitter.com/P6OxeE5ur4— Chitra Tripathi (@chitraaum) August 27, 2025
बहस आगे बढ़ी और रागिनी नायक ने एक और पर्सनल अटैक कर जवाब दिया। रागिनी ने लिखा संस्कार पर प्रवचन देने से पहले गिरेबान में झांक लेतीं।
बिना ‘कमल’ और ‘भाजपा’ का सहारा लिए भला-बुरा भी नहीं कह सकतीं। ये आपकी तलवा-चाटू पत्रकारिता का एक और प्रमाण है।
हार का कीचड़ तो मैं अपनी मेहनत से धो लूंगी अगले चुनाव में, पर आपके चेहरे पर लगी कालिख नहीं धुलने वाली।
पहली बात-‘संस्कार’ पर प्रवचन देने से पहले गिरेबान में झांक लेतीं “घर के अंदर शादी-शुदा,घर के बाहर सिंगल’ महिला
दूसरी बात-बिना ‘कमल’ और ‘भाजपा’ का सहारा लिए भला-बुरा भी नहीं कह सकतीं
ये आपकी तलवा-चाटू’ पत्रकारिता का एक और प्रमाण हैतीसरी बात-हार का कीचड़ तो मैं अपनी मेहनत से धो… https://t.co/h5qz7H5Db4 pic.twitter.com/s7UIdq56Ry
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) August 28, 2025
साथ ही रागिनी ने चित्रा चित्रा त्रिपाठी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रही हैं मैं घर के अंदर शादी-शुदा हूं और घर के बाहर सिंगल।
यह वीडियो चित्रा त्रिपाठी के तलाक की जब खबरे आई थी उसी दौरान का बताया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें – एंकर चित्रा त्रिपाठी और पति अतुल अग्रवाल का तलाक
सोशल मीडिया पर मचा घमासान, बने मीम्स
इस बहस ने सोशल मीडिया पर मानो आग लगा दी है।
अब रागिनी नायक कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता हैं तो ऐसे में उनके समर्थन में पार्टी के कार्यकर्ता कूद पड़े।
“आपको नहीं बोलने दूँगी मैं.” “आप मेरे स्टूडियो से बाहर चली जाइये”…
मार्च 2025 के तीसरे सप्ताह की एक चर्चा में चित्रा त्रिपाठी के ये शब्द थे, जब उनके BJP जनित नैरेटिव को मैंने चलाने से रोका था.
दो दिनों से ट्विटर (X) पर रागिनी नायक जी और चित्रा त्रिपाठी की ट्वीट्स चर्चा का… pic.twitter.com/gKSPSwXs8D
— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) August 28, 2025
वहीं भाजपा समर्थक और पत्रकारिता जगत से जुड़े कई लोगों ने चित्रा त्रिपाठी को समर्थन दिया।
हालांकि, कुछ मीम्स बनाने वालों के लिए यह बहस किसी फुल टाइम एंटरटेनमेंट से कम नहीं थी।
"रागिनी ने सच बोला, चित्रा ने वोट गिनाए!"
प्रिय चित्रा त्रिपाठी। @chitraaum
आपको लिखना आसान नहीं है। क्योंकि आप वो नाम हैं, जो कभी घरों की शाम को टीवी की स्क्रीन पर सच्चाई का प्रतीक बन कर उभरी थी। पर आज वही नाम, सत्ता की चापलूसी और एजेंडे की गूँज में खो गया है। आपकी आवाज़ अब… pic.twitter.com/VwEgkGBvhc
— चाय, इश्क और राजनीति। (@chayisquerajnit) August 28, 2025
अभी तक इस विवाद का कोई नतीजा नहीं निकला है।
न तो रागिनी नायक पीछे हटने को तैयार हैं और न ही चित्रा त्रिपाठी।
दोनों ने अपनी-अपनी विचारधारा और स्टाइल में जवाब दिया है।
हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं जब सोशल मीडिया पर किसी प्रवक्ता और पत्रकार में भिड़ंत हुई हो।
लेकिन, यह बहस अब एक साधारण पत्रकार बनाम प्रवक्ता वाली नहीं रह गई।
बल्कि यह सोशल मीडिया का वो एपिसोड है जिसे लोग एंटरटेनमेंट के तौर पर भी देख रहे हैं।
You may also like
-
साक्षात्कार … मैं सिर्फ अखिलेश से मिलूंगा….. जब मेरी पत्नी ईद पर अकेली रो रही थी, तो क्या कोई भी आया ?’
-
#BiharElection… औरतों के नाम खूब कटे, नीतीश की चिंता बढ़ी
-
सपा में फिर एकजुटता का संदेश: जेल से छूटने के बाद आजम खान-अखिलेश यादव की पहली मुलाकात
-
UN में भारत ने बंद की पाक की बोलती: कहा- जिनकी सेना 4 लाख महिलाओं से दुष्कर्म करे, उन्हें दूसरों को सिखाने का हक नहीं
-
रायबरेली मॉब लिंचिंग: राहुल गांधी बोले- यह एक इंसान की नहीं बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या