Ragini Nayak Vs Chitra Tripathi

Ragini Nayak Vs Chitra Tripathi

राजनीति बनाम पत्रकारिता: जानें X पर क्यों भिड़ी कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक और न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी?

Share Politics Wala News

Ragini Nayak Vs Chitra Tripathi: सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर नेताओं और पत्रकारों की बयानबाज़ी सुर्खियां बटोर लेती है।

इन दिनों चर्चा हो रही है कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक और एबीपी न्यूज़ की एंकर चित्रा त्रिपाठी के बीच छिड़े जुबानी जंग की।

राजनीति बनाम पत्रकारिता का ये मामला सीधे एंटरटेनमेंट शो में बदल गया, जिसका लोग खूब लुत्फ उठा रहे हैं।

भाजपा एजेंडा सेट करती हैं चित्रा- रागिनी

यह पूरा विवाद शुरु हुआ है 24 अगस्त 2025 से, जब कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने एक पुराना वीडियो शेयर किया।

वीडियो आजतक चैनल के एक डिबेट शो का था, जिसमें एंकरिंग चित्रा त्रिपाठी कर रही थीं।

गेस्ट पैनल में रागिनी नायक भी हैं, जिन्होंने आरोप लगाया कि चित्रा त्रिपाठी भाजपा का एजेंडा सेट करती हैं और डिबेट में भाजपा को कवर फायर देती रही हैं।

इसी पोस्ट के बाद शुरु हुई ऑनलाइन बहस। इसका जवाब अगले दिन 25 अगस्त को चित्रा त्रिपाठी ने एक पोस्ट करके दिया।

चित्रा लिखती है, आपके कितने बुरे दिन आ गए हैं रागिनी जी, मुझे ट्रोल करने के लिये सालों पुराना वीडियो निकालना पड़ रहा है।

मैं तो रोज डिबेट करती हूं, कुछ नये मुद्दे निकालिये। चित्रा का यह तंज सीधा रागिनी के राजनीतिक करियर और उनकी पहचान पर था।

फिर रागिनी नायक ने भी तत्काल जवाब दिया और लिखा- – चित्रा जी अपने Tweet के Comments पढ़िए, आपको पता चल जाएगा कि ‘बुरे दिन’ किस के आए हैं।

आजकल भाजपा के चरणचुंबक पत्रकारों को ट्रोल करने की ज़रूरत नहीं पड़ती, जनता रोज़ खुद ही ट्रोल कर रही है।

मैं जब-जब आपके डिबेट में आऊंगी आपके संघी ऐजेंडे को Expose करूंगी।

चित्रा ने चुनावी हार को बना दिया हथियार

ये बहस रुकी नहीं और आगे बढ़ी, 27 अगस्त को चित्रा ने फिर से वार किया और इस बार सीधा रागिनी की चुनावी हार को निशाना बनाया।

उन्होंने X पर लिखा- ट्रोलर्स के कमेंट पढ़ने के कारण ही आपको वजीरपुर विधानसभा चुनाव में सिर्फ 6 हज़ार वोट मिले थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी।

जनता को ऐसी आरती आपकी नहीं उतारनी चाहिये थी, बहुत ज्यादा बुरा हो गया आपके साथ।

यानी बहस अब सिर्फ पत्रकारिता और एजेंडा तक सीमित नहीं रही, बल्कि सीधे चुनावी ‘औकात’ पर उतर आई।

इस बार रागिनी नायक ने करारा पलटवार किया और लिखा मैं कांग्रेस से प्यार करती हूं और पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ाया।

मैंने मेहनत से लड़ा, हार के बावजूद मैं फिर लड़ूंगी क्योंकि जिम्मेदारी निभाना मेरी आदत है।

मेरे साथ अच्छा हो या बुरा, भाजपा की दलाली कभी नहीं करूंगी।

रागिनी नायक ने चित्रा त्रिपाठी पर पर्सनल अटैक भी किया और लिखा- OYO से रविकिशन तक जनता ने किसकी आरती कहां उतारी मैं नहीं बोलूंगी क्योंकि मेरे ऐसे संस्कार नहीं हैं।

चित्रा के तंज पर रागिनी का करारा जवाब

इस पर चित्रा आग बबूला हो गई और उन्होंने ने भी रागिनी नायक पर पर्सनल अटैक किया।

चित्रा ने लिखा दिल्ली के वजीरपुर की जनता को बधाई, आपने कीचड़ की बजाय कमल का चुनाव किया और आपके संस्कार रागिनी जी आपके ट्वीट से झलक गए।

मेरे मां बाप के संस्कार हैं कि कीचड़ में पत्थर मारोगे तो वो मुंह पर आयेगा। बहस के इतने छिछले और निचले स्तर पर मैं नहीं आ सकती। बेहूदी और निजी टिप्पणी आपको मुबारक हो।

बहस आगे बढ़ी और रागिनी नायक ने एक और पर्सनल अटैक कर जवाब दिया। रागिनी ने लिखा संस्कार पर प्रवचन देने से पहले गिरेबान में झांक लेतीं।

बिना ‘कमल’ और ‘भाजपा’ का सहारा लिए भला-बुरा भी नहीं कह सकतीं। ये आपकी तलवा-चाटू पत्रकारिता का एक और प्रमाण है।

हार का कीचड़ तो मैं अपनी मेहनत से धो लूंगी अगले चुनाव में, पर आपके चेहरे पर लगी कालिख नहीं धुलने वाली।

साथ ही रागिनी ने चित्रा चित्रा त्रिपाठी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रही हैं मैं घर के अंदर शादी-शुदा हूं और घर के बाहर सिंगल।

यह वीडियो चित्रा त्रिपाठी के तलाक की जब खबरे आई थी उसी दौरान का बताया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें – एंकर चित्रा त्रिपाठी और पति अतुल अग्रवाल का तलाक

सोशल मीडिया पर मचा घमासान, बने मीम्स

इस बहस ने सोशल मीडिया पर मानो आग लगा दी है।

अब रागिनी नायक कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता हैं तो ऐसे में उनके समर्थन में पार्टी के कार्यकर्ता कूद पड़े।

वहीं भाजपा समर्थक और पत्रकारिता जगत से जुड़े कई लोगों ने चित्रा त्रिपाठी को समर्थन दिया।

हालांकि, कुछ मीम्स बनाने वालों के लिए यह बहस किसी फुल टाइम एंटरटेनमेंट से कम नहीं थी।

अभी तक इस विवाद का कोई नतीजा नहीं निकला है।

न तो रागिनी नायक पीछे हटने को तैयार हैं और न ही चित्रा त्रिपाठी।

दोनों ने अपनी-अपनी विचारधारा और स्टाइल में जवाब दिया है।

हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं जब सोशल मीडिया पर किसी प्रवक्ता और पत्रकार में भिड़ंत हुई हो।

लेकिन, यह बहस अब एक साधारण पत्रकार बनाम प्रवक्ता वाली नहीं रह गई।

बल्कि यह सोशल मीडिया का वो एपिसोड है जिसे लोग एंटरटेनमेंट के तौर पर भी देख रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *