#Politicswala Report
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आगामी प्रदेश कार्य समिति की बैठक की तैयारियों को लेकर अहम बैठक की। यह बैठक 21 और 22 नवंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें पार्टी के संगठन की मजबूती के लिए और कार्यकर्ताओं को मैदान पर जिम्मेदारियां सौंपने के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
पटवारी ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने स्वायत्त संस्थाओं को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है और चुनाव आयोग की स्वतंत्रता को कमजोर कर दिया है। पटवारी ने तावड़े प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों में बीजेपी ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, और इस दौरान प्रशासन की निष्क्रियता भी साफ नजर आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी देश को भ्रष्टाचार के सबसे बड़े केंद्र में तब्दील करना चाहती है, और चुनाव आयोग इस प्रक्रिया में उनकी मदद कर रहा है।
लोकतंत्र पर खतरा, कांग्रेस का कड़ा बयान
पटवारी ने आगे कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है। महाराष्ट्र में चुनाव 50-50 करोड़ रुपये में लड़े जा रहे हैं, और बीजेपी ने जनप्रतिनिधियों को खुलेआम खरीदा-बेचा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस आगामी समय में इस मुद्दे को लेकर सख्त कदम उठाएगी।
कांग्रेस मंडियों में आंदोलन करेगी, किसानों के हक की मांग
किसानों के मुद्दे पर पटवारी ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस अब मंडियों में आंदोलन करेगी। सोयाबीन के समर्थन मूल्य में 6,000 रुपये प्रति क्विंटल, धान के लिए 3,100 रुपये प्रति क्विंटल और गेहूं के लिए 2,700 रुपये प्रति क्विंटल की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसान विरोधी नीतियों से बाज आए।
पटवारी ने कृषि मंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि किसान खुदकुशी करने के लिए मजबूर हो गए हैं, जबकि मंत्री जाकर केवल कागजों की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन के दूसरे चरण में कांग्रेस मंडियों में जाकर किसानों के हक के लिए आवाज उठाएगी।
किसानों के लिए सशक्त आवाज, पटवारी का समर्थन
पटवारी ने गुना जिले में एक किसान भगवत किरार की स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि किसान को खाद का एक दाना भी नहीं मिला, जबकि मंत्री और अधिकारी केवल घोषणाओं में व्यस्त हैं। पटवारी ने कहा कि वह खुद इस किसान से मिलने उसके घर जाएंगे और उसकी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए कांग्रेस का समर्थन करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में किसानों के साथ लगातार अन्याय हो रहा है, और पार्टी इस मुद्दे को सख्ती से उठाने का काम करेगी।
You may also like
-
अंबेडकर विवाद पर संसद के गेट पर राहुल और भाजपा सांसदों में झड़प
-
आयकर छापा … ऊर्जा मंत्री के करीबी रामबीर के निवास से मिले जमीनों के दस्तावेज, मंत्री भी घेरे में
-
‘इंडिया में दो फाड़’ 16 दिसंबर को कांग्रेस तो 17 को समाजवादी पार्टी करेगी विधानसभा घेराव
-
संघ के दरबार में शपथ लेंगे फडणवीस सरकार के मंत्री
-
केजरीवाल की पार्टी नहीं लेगी किसी का साथ ,अकेले लड़ेगी चुनाव