SEMICON India 2025

SEMICON India 2025

पीएम मोदी ने किया सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन: बोले- वो दिन दूर नहीं, जब दुनिया में गूंजेगा ‘मेड इन इंडिया’

Share Politics Wala News

 

SEMICON India 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पिछली सदी का भविष्य तेल के कुओं ने तय किया था, लेकिन 21वीं सदी की शक्ति एक छोटी-सी चिप में सिमट गई है।

पहले तेल को ब्लैक गोल्ड कहा जाता था, लेकिन आज चिप्स डिजिटल डायमंड हैं।

यह भले ही आकार में छोटी हो, मगर इसमें पूरी दुनिया के विकास को गति देने की ताकत है।

पीएम ने जोर देते हुए कहा कि भारत अब बैकएंड सप्लाई चेन से आगे बढ़कर एक फुल-स्टैक सेमीकंडक्टर राष्ट्र बनने की राह पर है।

दुनिया भारत पर भरोसा करती है और निवेशकों का स्वागत करने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है।

वो दिन दूर नहीं जब दुनिया कहेगी- डिजाइन्ड इन इंडिया, मेड इन इंडिया और ट्रस्टेड बाय वर्ल्ड।

आर्थिक स्वार्थ से अर्थव्यवस्था में चुनौतियां

PM मोदी ने सेमीकॉन इंडिया-2025 कार्यक्रम में अपने भाषण की शुरुआत मजाकिया अंदाज से की।

उन्होंने कहा, मैं कल रात की जापान और चीन की यात्रा करके लौटा हूं। ये सुन वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं।

इस पर PM ने कहा,’गया था इसलिए ताली बजा रहे हो या वापस आ गया इसलिए ताली बजा रहे हो।

पीएम मोदी ने आगे कहा, एक तरफ जब दुनिया भर की इकोनॉमी में चिंताएं हैं। आर्थिक स्वार्थ से पैदा हुई चुनौतियां हैं।

उस माहौल के बावजूद भारत ने इस साल के पहली तिमाही में 7.8% की ग्रोथ रेट हासिल करके दिखाया है।

यह वृद्धि मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस, कृषि और निर्माण सहित हर सेक्टर दिखाई दे रही है।

भारत अब बैकएंड से निकलकर एक फुल-स्टेक सेमीकंडक्टर राष्ट्र बनने की राह पर है।

वैष्णव ने पेश किया विक्रम 32-बिट प्रोसेसर

कार्यक्रम में केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम विक्रम 32-बिट प्रोसेसर और 4 टेस्ट चिप्स गिफ्ट किए।

यह पूरी तरह भारत में विकसित पहला 32-बिट माइक्रो प्रोसेसर है, जिसे ISRO सेमीकंडक्टर लैब ने बनाया है।

इसे खासतौर पर लॉन्च व्हीकल्स के कठिन पर्यावरणीय हालातों में इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है।

मंत्री वैष्णव ने कहा कि भारत सेमीकंडक्टर मिशन की शुरुआत हुए महज 3.5 साल हुए हैं और इतने कम समय में ही दुनिया भारत की ओर भरोसे से देख रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सेमीकॉन इंडिया-2024 में कहा था कि जब भी मुश्किलें आएं तो भारत पर दांव लगाया जा सकता है। पहली तिमाही में 7.8% की वृद्धि दर इसका प्रमाण है।

तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस

सेमीकॉन इंडिया-2025 एक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस है।

इसका आयोजन भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को मजबूत करने और निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से किया गया है।

इसमें 48 देशों की 350 से ज्यादा कंपनियां, 2500 प्रतिनिधि, 50 ग्लोबल लीडर्स और 20,750 से अधिक कंटेस्टेंट्स शामिल हो रहे हैं।

कॉन्फ्रेंस में छह देशों की राउंड टेबल चर्चा, देश-स्तरीय मंडप और वर्कफोर्स डेवलपमेंट एवं स्टार्ट-अप्स के लिए समर्पित मंडप भी लगाए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के CEO के साथ राउंड टेबल चर्चा में हिस्सा लेंगे।

पहले हुए कॉन्फ्रेंस और जापानी सहयोग

सेमीकॉन इंडिया-2025 को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत भारत सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) और अंतरराष्ट्रीय उद्योग संघ SEMI ने संयुक्त रूप से आयोजित किया है।

यह चौथा और अब तक का सबसे बड़ा एडिशन है। इससे पहले 2022 में बेंगलुरु, 2023 में गांधीनगर और 2024 में ग्रेटर नोएडा में इसका आयोजन हो चुका है।

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में जापान दौरे पर भी गए थे, जहां भारत और जापान के बीच 21 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।

इनमें सेमीकंडक्टर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षेत्र में सहयोग प्रमुख रहा।

समझौते के तहत जापान की पुरानी तकनीकों को भारत में ट्रांसफर करने पर भी जोर दिया गया है, ताकि चीन पर निर्भरता कम हो सके और भारत की आर्थिक व तकनीकी सुरक्षा बढ़ सके।

बता दें, जापान को सेमीकंडक्टर इक्विपमेंट्स और मटेरियल में ग्लोबल लीडर माना जाता है।

अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने टोक्यो इलेक्ट्रॉन के सेमीकंडक्टर प्लांट का दौरा किया और दोनों देशों ने एडवांस टेक्नोलॉजी पर रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का संकल्प लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *