Modi Visit Arunachal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर पहुंचे।
उन्होंने सबसे पहले ईटानगर में 5,100 करोड़ रुपए की नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस ने लंबे समय तक अरुणाचल और पूरे नॉर्थईस्ट को नजरअंदाज किया।
जब मुझे सेवा का अवसर मिला, तो मैंने कांग्रेसी सोच से देश को मुक्ति दिलाने का निर्णय लिया।
हमारी प्रेरणा वोटों या सीटों की संख्या नहीं, बल्कि नेशन फर्स्ट की भावना है। जिनको कभी किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी पूजता है।
Had a truly memorable welcome in Itanagar this morning. The atmosphere was electrifying, filled with the chants of Vande Mataram and the vibrant presence of Nari Shakti as well as Yuva Shakti. The enthusiasm and affection of the people of Arunachal Pradesh are exceptional. pic.twitter.com/Z4NaWYwsd3
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2025
नॉर्थईस्ट के 8 राज्य अष्टलक्ष्मी हैं- पीएम
पीएम मोदी ने कहा हमारा पूरा नॉर्थईस्ट छूट गया था, लेकिन जिस नॉर्थ ईस्ट को कांग्रेस ने भुला दिया था वो 2014 के बाद विकास की प्राथमिकता बन गया है।
हमने यहां के 8 राज्यों अरुणाचल, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा को अष्टलक्ष्मी माना है।
हभाजपा सरकार ने इनकी विकास प्राथमिकताओं को सर्वोच्च रखा है। हमने लास्ट माइल कनेक्टिविटी को अपनी सरकार की पहचान बनाया।
हमने इतना पक्का किया कि सरकार दिल्ली में बैठकर नहीं चलेगी। अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा यहां आना होगा, रात रुकना होगा।
कांग्रेस सरकार के समय दो चार महीने में एकाध बार कोई मंत्री नॉर्थ ईस्ट आता था। बीजेपी सरकार में 800 से ज्यादा बार केद्रीय मंत्री यहां आ चुके हैं।
The North East is fast emerging as India's powerhouse. Speaking at the launch of projects related to energy, connectivity and healthcare in Itanagar, Arunachal Pradesh. https://t.co/SIrXM5eumI
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2025
पीएम के दौरे की 3 मुख्य वजहें
प्रधानमंत्री ने अरुणाचल को “मां भारती का गौरव और पुण्यभूमि” बताया और अपनी भावनाओं को साझा कर कहा कि अरुणाचल प्रदेश के हर नागरिक में शौर्य और साहस है।
उन्होंने तवांग मठ से लेकर स्वर्ण पगोड़ा तक की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि यह भूमि शांति और संस्कृति का संगम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि उनका अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा का दौरा तीन कारणों से महत्वपूर्ण है।
पहला, नवरात्र के पहले दिन पर्वतराज हिमालय की बेटी मां शैलपुत्री की पूजा का अवसर। दूसरा, GST बचत उत्सव का शुभारंभ, जिससे जनता को डबल लाभ मिला।
तीसरा, अरुणाचल में बिजली, पर्यटन, सड़क और अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, जो बीजेपी की डबल इंजन सरकार की नीति का प्रतीक है।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने 2014 के बाद इन राज्यों को विकास की प्राथमिकता दी। देश पहले, हमारा एक ही मंत्र है – नागरिक देवो भव। जिनको कभी किसी ने नहीं पूछा, उन्हें मोदी पूजता है।
भाजपा सरकार ने अरुणाचल प्रदेश को 16 गुना अधिक धनराशि उपलब्ध कराई है। जब नेक नीयत से काम होता है और प्रयास ईमानदारी के साथ किए जाते हैं, तो परिणाम स्वतः दिखाई देते हैं।
त्रिपुरा सुंदरी मंदिर का उद्घाटन
PM मोदी त्रिपुर भी जाएंगे और सुंदरी मंदिर में पूजा-पाठ करेंगे। मंदिर का उद्घाटन नवरात्रि के पहले दिन होगा।
524 साल पुराने माता त्रिपुर मंदिर परिसर में अब नया प्रवेश द्वार और तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स बनाया गया है।
इसका री-डेवलपमेंट प्रसाद योजना के तहत हुआ है, जिस पर 52 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हुए हैं। इसमें 7 करोड़ रुपए राज्य सरकार ने दिए।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बताया कि PRASAD स्कीम (Pilgrimage Rejuvenation and Spirituality Augmentation Drive) के तहत पुनर्विकास किया गया है।
প্রিয় প্রধানমন্ত্রীকে ভব্য স্বাগতম জানাতে সেজে উঠেছে মন্দির নগরী উদয়পুর।#TripuraWelcomesPMModiJi#MataBariteModi pic.twitter.com/SKQeCaAQNp
— Prof.(Dr.) Manik Saha (@DrManikSaha2) September 22, 2025
यह मंदिर ऐतिहासिक रूप से बहुत खास है। इसे 1501 में महाराजा धन्य माणिक्य ने बनवाया था और इसी के नाम पर राज्य का नाम त्रिपुरा पड़ा।
कोलकाता के कालीघाट और गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर के बाद यह पूर्वी भारत का तीसरा प्रमुख शक्तिपीठ है।
बड़े विकास प्रोजेक्ट्स की आधारशिला
PM मोदी ईटानगर में 3,700 करोड़ रुपए से ज्यादा के दो बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।
इन दोनों परियोजनाओं को अरुणाचल प्रदेश के सियोम उप-बेसिन क्षेत्र में बनाया जाएगा।
इन परियोजनाओं में हेओ हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (240 मेगावाट) और तातो-I हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (186 मेगावाट) शामिल हैं।
Hon'ble PM will lay the foundation of 2 hydro power projects in Itanagar on 22.09.25–Heo HEP (240 MW)&Tato-I HEP(186 MW) in joint venture with Govt of Arunachal Pradesh. The projects will harness state’s hydro potential, boost #cleanenergy & growth and support #ViksitBharat2047. pic.twitter.com/zl1ll95iIj
— NEEPCO (@NEEPCOLtd) September 21, 2025
इसके अलावा, प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश के तवांग में नए कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखेंगे।
यह 9,820 फीट की ऊंचाई पर होगा और इसमें एक साथ 1,500 लोग बैठ सकेंगे। यहां बड़े सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनियां होंगी।
साथ ही प्रधानमंत्री 1,290 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। जिनमें सड़क, स्वास्थ्य, फायर सेफ्टी और कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल जैसी योजनाएं शामिल हैं।
You may also like
-
साक्षात्कार … मैं सिर्फ अखिलेश से मिलूंगा….. जब मेरी पत्नी ईद पर अकेली रो रही थी, तो क्या कोई भी आया ?’
-
#BiharElection… औरतों के नाम खूब कटे, नीतीश की चिंता बढ़ी
-
सपा में फिर एकजुटता का संदेश: जेल से छूटने के बाद आजम खान-अखिलेश यादव की पहली मुलाकात
-
UN में भारत ने बंद की पाक की बोलती: कहा- जिनकी सेना 4 लाख महिलाओं से दुष्कर्म करे, उन्हें दूसरों को सिखाने का हक नहीं
-
रायबरेली मॉब लिंचिंग: राहुल गांधी बोले- यह एक इंसान की नहीं बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या