PM Modi Mother Abuse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर सीधा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उनकी दिवंगत मां को गालियां दी गईं, जो न सिर्फ उनका बल्कि देश की हर मां-बहन-बेटी का अपमान है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस अपमान की भरपाई करना बिहार के हर बेटे की जिम्मेदारी है और कांग्रेस-आरजेडी को जनता जहां भी देखे, वहां उनसे जवाब मांगे।
प्रधानमंत्री मोदी बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत के अवसर पर वर्चुअल रूप से जुड़े थे।
इस दौरान उन्होंने 105 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की और महिला सशक्तिकरण की दिशा में इसे बड़ा कदम बताया।
लेकिन कार्यक्रम में पीएम मोदी का मुख्य फोकस कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला ही रहा।
बिहार की महिलाओं के लिए नई सुविधा
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी सुविधा दी।
उन्होंने राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत की और संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।
पीएम ने कहा कि इस सुविधा से गांव-गांव की महिलाएं आसानी से वित्तीय मदद प्राप्त कर सकेंगी और अपने कारोबार को बढ़ा पाएंगी।
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस मौके पर कांग्रेस-आरजेडी पर हमला किया।
उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर उनकी सरकार ने शुरू से ही गंभीर प्रयास किए हैं।
2006 में हमने स्वयं सहायता समूह की शुरुआत की थी, जिसका नाम ‘जीविका’ रखा गया।
पुलिस में महिलाओं को 35% आरक्षण हमने ही दिया। पहले वालों ने महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया।
सीएम नीतीश ने कहा कि राज्य सरकार ने जीविका निधि के लिए 1000 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।
जिसमें से 105 करोड़ रुपये की पहली किस्त आज जीविका दीदी के खातों में भेजी जा रही है।
माताओं-बहनों का जीवन आसान बनाने के लिए एनडीए सरकार दिन-रात काम कर रही है। आज बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ कर गौरवान्वित हूं। https://t.co/381gpeg2oX
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2025
मां को राजनीति में घसीटना दुर्भाग्यपूर्ण
अपने संबोधन में पीएम मोदी बेहद भावुक नजर आए।
उन्होंने कहा कुछ दिन पहले बिहार में जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी।
मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था।
वो इस दुनिया में भी नहीं रहीं, फिर भी कांग्रेस-आरजेडी के मंच से उन्हें गालियां दी गईं।
ये गालियां सिर्फ मेरी मां को नहीं, बल्कि देश की हर मां-बहन-बेटी को दी गई हैं।
उन्होंने याद किया कि उनकी मां ने हमेशा कठिनाइयों में जीवन जिया।
बारिश आती तो घर की छत न टपके, इसके लिए मां घर की मरम्मत करवाती।
अपने लिए कभी नई साड़ी तक नहीं खरीदी, हर पैसा बच्चों की पढ़ाई और कपड़ों पर खर्च किया।
बीमार रहतीं लेकिन जताती नहीं थीं। ऐसी मां का अपमान किया गया है।
मैंने हर दिन, हर क्षण अपने देश के लिए पूरी मेहनत से काम किया है और इसमें मेरी मां की बहुत बड़ी भूमिका रही है।
मुझे मां भारती की सेवा करनी थी, इसलिए मुझे जन्म देने वाली मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था।
मेरी उस मां को, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है,… pic.twitter.com/Jm96E01Dxm
— BJP (@BJP4India) September 2, 2025
मां का स्थान देवताओं से ऊपर
पीएम मोदी ने बिहार की परंपरा और छठ पूजा का संदर्भ देते हुए कहा बिहार की संस्कृति में मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर होता है।
हर बिहारी जानता है – ‘माई के स्थान देवता पीतर से भी ऊपर होला।’
ऐसी महान परंपरा वाले राज्य में मेरी मां को गालियां दी गईं। यह केवल मेरी पीड़ा नहीं है, बल्कि बिहार की जनता की भी पीड़ा है।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले नवरात्र और छठ पर्व में जनता इस अपमान का जवाब जरूर देगी।
आरजेडी और कांग्रेस के नेता जहां जाएं, हर गली से आवाज उठनी चाहिए – मां का अपमान नहीं सहेंगे।
RJD और कांग्रेस वालों से आपको जवाब मांगना चाहिए।
हर गली-मोहल्ले से एक ही आवाज आनी चाहिए –
मां को गाली… नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…
इज्जत पर वार… नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…
RJD का अत्याचार… नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…
कांग्रेस का वार…नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे…… pic.twitter.com/Dbr8MKlqXN
— BJP (@BJP4India) September 2, 2025
नामदार बनाम गरीब मां का बेटा
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर ‘नामदार बनाम आम आदमी’ का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि नामदार लोग सोने-चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। उन्हें गरीब मां की पीड़ा नहीं समझ आती।
बिहार के लोग और सत्ता को ये लोग अपनी विरासत मानते हैं।
लेकिन आपने एक गरीब मां के बेटे को प्रधानमंत्री बना दिया, यही बात इन्हें पच नहीं रही है। इसलिए बार-बार गालियां देते हैं।
मोदी ने यह भी कहा कि ये वही सोच है जो पहले भी उन्हें “गंदी नाली का कीड़ा” और “जहर वाला सांप” कह चुकी है।
अब जब उनकी मां का शरीर भी नहीं रहा, तब भी विपक्ष उनके नाम पर गालियां दिलवा रहा है।
एक गरीब मां की तपस्या, उसके बेटे की पीड़ा, ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते।
ये नामदार लोग तो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है।
लेकिन देश की जनता जनार्दन ने एक गरीब मां के कामदार बेटे को आशीर्वाद… pic.twitter.com/kCfz3Uw2yg
— BJP (@BJP4India) September 2, 2025
ये सोच महिलाओं को कमजोर समझती है
पीएम मोदी ने महिलाओं के सम्मान को केंद्र में रखकर विपक्ष पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि मां को गाली देने वाली सोच, बहन को गाली देने वाली सोच, महिलाओं को कमजोर मानती है।
यही मानसिकता जब सत्ता में आई है, तब सबसे ज्यादा शोषण और अत्याचार माताओं-बहनों-बेटियों को झेलना पड़ा है।
इसलिए यह अपमान सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, सामाजिक भी है।
बहरहाल, पीएम के इस संबोधन ने साफ कर दिया है कि बिहार की राजनीति में ‘मां का अपमान’ मुद्दा अब केंद्र में रहेगा।
प्रधानमंत्री ने इसे भावनात्मक और सांस्कृतिक अपील से जोड़कर विपक्ष पर कड़ा हमला बोला है।
कांग्रेस और आरजेडी ने अब तक इस बयान पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
लेकिन राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि मोदी का यह हमला विपक्ष की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें – PM मोदी को गाली देने पर बवाल: पटना में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता, पथराव के साथ जमकर लाठी-डंडे भी चले
You may also like
-
अमित मालवीय का दावा- पवन खेड़ा के पास 2 वोटर ID, कांग्रेस नेता ने पूछा- फिर मेरे नाम पर कौन वोट डाल रहा?
-
नितीश कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला- महिला, युवा सहित कर्मचारी भी मालामाल
-
दिल्ली दंगा 2020- उमर खालिद, शरजील इमाम समेत नौ आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
-
पीएम मोदी ने बिहार की महिलाओं को दिया 105 करोड़ रुपये का तोहफा
-
CM डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई MP कैबिनेट बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली हरी झंडी