#politicswala report
JEEVIKA BANK LAUNCH IN BIHAR- बिहार चुनाव के पहले बिहार के लोगों के लिए हर दिन एक उपहार मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक बिहार को सौगात दे रहे हैं।
एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री ने संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपये भी हस्तांतरित किये।
मोदी ने कहा कि बिहार की माताओं और बहनों को आज एक नई सुविधा मिलने जा रही है। जीविका निधि साख सहकारी संघ।
इसके माध्यम से, गाँव-गाँव में जीविका से जुड़ी बहनों को अब और आसानी से पैसा मिल सकेगा। उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी।
इससे उनके काम और उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी।
मोदी ने कहा मुझे ये देखकर भी बहुत खुशी है कि जीविका निधि की व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार है, भारत की सशक्त महिलाएं।
महिलाओं को सशक्त करने के लिए बहुत जरूरी है कि उनकी जिंदगी से हर प्रकार की मुश्किलें कम हों।
हम माताओं-बहनों-बेटियों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए अनेक काम कर रहे हैं।
मैं बिहार की माताओं और बहनों को जीविका सहकारी संघ के लिए बधाई देता हूँ .
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार की एनडीए सरकार को भी इस अद्भुत पहल के लिए बधाई देता हूँ।
मोदी ने कहा हमने महिलाओं के लिए करोड़ों शौचालय बनवाए, ताकि उन्हें खुले में शौच की मजबूरी से मुक्ति मिले।
हमने पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्के घर बनवाए और इसमें ये भी ध्यान रखा कि वो घर हो सके तो महिलाओं के नाम पर हो।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार आज मुफ्त राशन की योजना भी चला रही है।
इस योजना ने हर मां को, इस चिंता से मुक्ति दिलाई है कि आज घर में बच्चों का पेट कैसे भरेगा।
महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए हम उन्हें लखपति दीदी, ड्रोन दीदी और बैंक सखी भी बना रहे हैं।
ये सारी योजनाएं माताओं-बहनों की सेवा का एक बहुत बड़ा महायज्ञ है।
आज इस कार्यक्रम में मैं आपको ये भरोसा देता हूं कि आने वाले महीनों में बिहार की NDA सरकार इस अभियान को और तेज करने जा रही है।
7% देना होगा ऋण पर ब्याज: केंद्र और बिहार सरकार मिलकर महिलाओं के विकास के लिए लगातार काम कर रही है और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जीविका बैंक शुरू करने के बाद से जीविका दीदियों के लिए लोन लेना और आसान हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों को दिए जाने वाले लोन का ब्याज 10% घटाकर 7% कर दिया है.
2006 में जीविका की हुई थी स्थापना: बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2006 में जीविका की स्थापना की थी. महिला वोटर में 40 प्रतिशत से ज्यादा जीविका दीदी हैं. सीएम नीतीश का जीविका दीदी ड्रीम प्रोजेक्ट हैं।
कैबिनेट में लिया गया था ये फैसला: नीतीश सरकार ने पिछले दिनों कैबिनेट में जीविका दीदियों के लिए सहकारी बैंक शुरू करने का फैसला लिया था. सहकारी बैंक के माध्यम से जीविका दीदी कारोबार के लिए लोन ले सकेंगी। जीविका दीदियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और उन्हें जानकारी दी जाएगी कि कैसे आवेदन करना है।
कार्यकर्ताओं को मिलेंगे टैबलेट: आवेदक से भुगतान तक की प्रणाली डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। जीविका दीदियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए 12000 कार्यकर्ताओं को टैबलेट भी दिया जाएगा. जिससे वो आसानी से डिजिटल कार्य कर सकें।
बिहार की अपनी माताओं, बहनों और बेटियों के पास अवसरों की कोई कमी न रहे, इसके लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में आज दोपहर करीब 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीण महिला उद्यमियों के लिए एक बड़ी पहल का शुभारंभ करूंगा। https://t.co/1Sulk0I5Kl
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2025
You may also like
-
अमित मालवीय का दावा- पवन खेड़ा के पास 2 वोटर ID, कांग्रेस नेता ने पूछा- फिर मेरे नाम पर कौन वोट डाल रहा?
-
नितीश कैबिनेट का ऐतिहासिक फैसला- महिला, युवा सहित कर्मचारी भी मालामाल
-
दिल्ली दंगा 2020- उमर खालिद, शरजील इमाम समेत नौ आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
-
PM मोदी बोले- छठ मईया से माफी मांगें कांग्रेस-RJD, गाली मेरी मां को दी पर ये हर मां का अपमान
-
CM डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई MP कैबिनेट बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मिली हरी झंडी