PM Modi youtube channel earning: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेता हैं। एक्स पर उनके 106.4 मिलियन फॉलोअर हैं। पीएम मोदी यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर भी बहुत फेमस हैं।
PM Modi Earning: दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता दुनियाभर में है। सोशल मीडिया में उनके फॉलोअर केवल भारत में ही नहीं हैं बल्कि पूरी दुनिया के लोग पीएम मोदी को फॉलो करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें उनके 27.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। यानी 2 करोड़ 74 लाख लोग पीएम मोदी को यूट्यूब पर फॉलो करते हैं। और चैनल से उन्हें करोड़ों की कमाई होती है।

करोड़ों की कमाई हुई पीएम को एक वीडियो से
पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर रोजाना करीब 10 वीडियो अपलोड किए जाते हैं। जिसमें मीलियन्स व्यूज आते हैं। लेकिन उनके एक वीडियो ने करोड़ों रुपये की कमाई कर ली है। पीएम मोदी ने जो वनतारा वाला वीडियो पोस्ट किया था उसे करीब 50.4 करोड़ लोगों ने अब तक देख लिया है। यानी इस वीडियो से पीएम मोदी को एक करोड़ से अधिक रुपये की कमाई हुई है। इसको इस तरह से समझा जा सकता है। पीएम मोदी का चैनल एक ब्लॉग कैटेगरी का चैनल है। जिसमें करीब 4 से 5 हजार व्यूज पर एक डॉलर इनकम होती है। यानि वनतारा वाले वीडियो पर करीब 1,26,000 डॉलर की कमाई हुई है। इसे भारतीय रुपये में बदला जाए, तो 1 करोड़ 7 लाख 80 हजार रुपये होता है। इस तरह पीएम मोदी को इस वीडियो से करोड़ों की कमाई हो चुकी है।
जमकर की थी अनंत अम्बानी की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 मार्च को वनतारा वन्यजीव बचाव और पुनर्वास केंद्र का दौरा किया था। करीब 3000 एकड़ क्षेत्र में फैला वनतारा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में स्थित है। यह हाथियों और वन्यजीवों के कल्याण के लिए समर्पित एक बचाव केंद्र है। जो दुर्व्यवहार और शोषण से बचाए गए जानवरों को अभयारण्य, पुनर्वास और चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है। पीएम मोदी ने इसके उद्घाटन के बाद अनंत अबानी की जमकर तारीफ भी की थी। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, “मैं अनंत अंबानी और उनकी पूरी टीम की सराहना करता हूं। वनतारा जैसा प्रयास वाकई सराहनीय है, यह हमारे सदियों पुराने लोकाचार का जीवंत उदाहरण है कि हम उन जीव-जन्तुओं की भी रक्षा करते हैं, जो इस पृथ्वी पर हमारे साथ रहते हैं। ”
You may also like
-
आज एक गिलास पानी मय्यसर नहीं और बातें 2047 के हिंदुत्व/हिंदुस्तान की
-
ममता ने अमित शाह को बताया ‘डकैत’, ईडी पर चोरी का केस
-
तेलंगाना .. के. कविता ने बनाई नई पार्टी, केसीआर की विरासत और हरीश राव को देंगी सीधी चुनौती
-
मां का जन्मदिन मनाने राबड़ी आवास पहुंचे तेजप्रताप, 7 महीने पहले हुए थे पार्टी परिवार से बेदखल
-
BJP मिशन 2026- Tamil Nadu में 4 जनवरी को Amit Shah का दौरा छेड़ेगा नए राजनीतिक तार
