पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने बौखलाहट भरा बयान दिया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने बौखलाहट भरा बयान दिया

पाकिस्तानी PM शरीफ बोले- भारत के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे

Share Politics Wala News

पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी पाकिस्तानी PM शरीफ बोले- भारत के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगेकाकुल पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, ”भारत के हर हमले का जवाब देंगे।

सिंधु जल समझौते पर रोक लगने के बाद पाकिस्तानी PM का बौखलाहट भरा बयान
#politicswala report

Pakistani PM’s statement-जम्मू कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। भारत ने सिंधु जल समझौते पर रोक लगा दी है और पाकिस्तान के लोगों को देश से वापस जाने को कहा है। इस मामले पर अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तानी PM शरीफ बोले- भारत के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे

पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी काकुल पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए पाक पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, ‘‘भारत के हर हमले का जवाब देंगे। ‘ इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत को सीधे तौर पर धमकी दी थी। उन्होंने कहा, “मैं सिंधु नदी के किनारे खड़ा होकर भारत को बताना चाहूंगा कि सिंधु हमारी है और यह हमारी ही रहेगी या तो हमारा पानी इस नदी से बहेगा या फिर उनका खून इसमें बहेगा। ”

पानी के प्रवाह को रोकना यानि युद्ध छेड़ना

पाकिस्तान ने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान को मिलने वाले पानी के प्रवाह को रोकने या परिवर्तित करने का कोई भी प्रयास युद्ध छेड़ने के समान माना जाएगा। इसके साथ ही उसने पहलगाम हमले के मद्देनजर देश के खिलाफ भारत सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के जवाब में भारत के साथ व्यापार, शिमला समझौते समेत द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित करने और हवाई क्षेत्रों को बंद करने की घोषणा की थी।

भारत ने 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता से बनी सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया है। ये संधि भारत और पाकिस्तान के बीच पानी के बंटवारे लेकर काफी अहम रही है। लगातार आतंकी गतिविधियों और पाकिस्तान की असहयोगी भूमिका के कारण अब भारत ने इसे स्थगित करने का फैसला किया है, जिसके बाद से पाकिस्तान लगातार भारत को चेतावनी दे रहा है।

भारतीय नागरिकों के वीजा भी रद्द

पाकिस्तान ने दक्षेस वीजा छूट योजना (एसवीईएस) के तहत भारतीय नागरिकों को जारी सभी वीजा भी निलंबित कर दिए हैं और सिख तीर्थयात्रियों को छोड़कर सभी विजा भी रद्द माने जाएंगे।

पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने कहा है कि वे पहलगाम हमले के बाद हर जांच के लिए तैयार हैं। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए तैयार है।

पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी में एक परेड को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि पहले भी पाकिस्तान पर ऐसे हमले के आरोप लगाए जाते रहे हैं। इसे पूरी तरह से बंद किया जाना जाहिए। एक जिम्मेदार देश के तौर पर पाकिस्तान किसी भी तटस्थ और पारदर्शी जांच में हिस्सा लेने के लिए तैयार है।

शरीफ ने कहा कि भारत दुनिया को गुमराह कर रहा है। बिना किसी विश्वसनीय जांच और सबूत के पाकिस्तान पर झूठा आरोप लगाकर देश को बदनाम कर रहा है।

पानी रुका तो पूरी ताकत से जवाब देंगे

PM शरीफ ने कहा कि यदि सिंधु नदी के पानी को कम करने या मोड़ने की कोशिश की गई तो पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। शरीफ ने कहा कि पानी पाकिस्तान के लिए बेहद जरूरी है। यह हमारे 24 करोड़ लोगों की जिंदगी का सवाल है। हम हर कीमत पर इसे सुरक्षित रखेंगे।

शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन उसकी इस इच्छा को कमजोरी न समझा जाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को बदनाम किया जा रहा है। पाकिस्तान के फौजी अपने देश को बचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारत ने हाल ही में पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द करने का ऐलान किया है।

PM शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा से आतंकवाद की निंदा की है। हमारा देश खुद आतंकवाद का सामना कर रहा है। पाकिस्तान में 90 हजार से ज्यादा लोग इसमें मारे गए हैं और 600 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है। यह सब सोच से परे है।

PM शरीफ ने कहा कि शांति हमारी प्राथमिकता है, लेकिन कोई इसे हमारी कमजोरी न समझे। हम अपनी अखंडता और सुरक्षा पर कभी समझौता नहीं करेंगे। शरीफ ने अपने भाषण का अंत एक शेर से करते हुए कहा-

खून ए दिल देकर निखारेंगे रुखे गुलाब, हमने गुलशन के तहफ्फुज की कसम खाई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *