भारत ने एशिया विकास बैंक से फंडिंग रोकने को कहा
#politicswala report
India Pakistan News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत एक के बाद एक कार्रवाई करके पाकिस्तान को कई तगड़े झटके दे चुका है। भारत ने शिकंजा और कसते हुए इस प्रक्रिया में दो कदम आगे बढ़ते हुए एशियाई डेवलपमेंट बैंक से पाकिस्तान की फंडिंग रोकने की अपील की है। पाकिस्तान को अब लगेगा करारा झटका, हालत हो जाएगी खस्ता…जानें कैसे?
सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में बैंक की प्रमुख मासातो कांडा के साथ हुई एक मीटिंग में इस मुद्दे को उठाया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान की दुखती नस दबाने की प्रक्रिया को और तेज करते हुए नई दिल्ली ने एशियाई विकास बैंक को पाकिस्तान की वित्तीय सहायता रोकने का अनुरोध किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इसके पहले इटली के वित्तमंत्री के साथ इस मुद्दे को उठा चुकी हैं। इटली के अलावा कई अन्य देशों के साथ भी पाकिस्तान की फंडिंग रोकने को लेकर बातचीत जारी है।
भारत वैश्विक स्तर पर देशों को पाकिस्तान को एक बार फिर से फायनेंशियल एक्शन टास्क फोस (एफएटीएफ) की ग्रे सूची में शामिल करने का दवाब बना रहा है। इसके साथ ही भारत पाकिस्तान को वैश्विक रूप से दी जा रही फंडिंग को भी दोबारा से जांचने की मांग कर रहा है।
मूडीज रेटिंग्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि अगर दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ा तो भारत की आर्थिक सेहत पर तो कुछ खास असर नहीं पड़ेगा लेकिन पड़ोसी पाकिस्तान आर्थिक रूप से खस्ताहाल हो जाएगा क्योंकि वह पहले से ही आर्थिक संकटों में घिरा हुआ है और बहुत मुश्किल से अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाता दिख रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पाकिस्तान के लिए झटका होगा क्योंकि इससे उसका विदेशी मुद्रा भंडार दबाव में आ सकता है और उसकी वृद्धि दर प्रभावित हो सकती है।
मूडीज रेटिंग्स की रिपोर्ट में क्या खास-
रेटिंग एजेंसी मूडीज रेटिंग्स ने ‘भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से पाकिस्तान की वृद्धि पर असर’ शीर्षक से सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया कि उसे भारत की आर्थिक गतिविधियों में कोई बड़ा व्यवधान उत्पन्न होने के आसार नहीं दिखते क्योंकि पाकिस्तान के साथ उसके आर्थिक संबंध बहुत मामूली हैं। वर्ष 2024 में भारत के कुल निर्यात में इसकी हिस्सेदारी 0.5 प्रतिशत से भी कम रही थी। यह रिपोर्ट पहलगाम में हुए आतंकी हमले और दोनों देशों के बीच उपजे तनाव के बाद आई है।
मूडीज रेटिंग
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस द्वारा दी जाने वाली एक साख रेटिंग है, जो किसी कंपनी, सरकार या अन्य संस्था की साख क्षमता का मूल्यांकन करती है। यह रेटिंग निवेशकों को एक उधारकर्ता की साख योग्यता के बारे में एक विचार प्रदान करती है।
You may also like
-
ओडिशा NSUI प्रेसिडेंट रेप केस में गिरफ्तार: BJP ने पूछा- कब तक अपने नेताओं को बचाएगी कांग्रेस
-
शशि थरूर अब हमारे नहीं रहे…, जानें केरल कांग्रेस के सीनियर नेता के. मुरलीधरन ने ऐसा क्यों कहा?
-
संसद के मानसून सत्र का पहला दिन: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा
-
2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: हाईकोर्ट ने सभी 12 आरोपी किए बरी, 19 साल बाद आया बड़ा फैसला
-
ED ने Google और Meta को भी नहीं छोड़ा! जानें क्यों भेजा गया इन दोनों कंपनियों को नोटिस?