P Chidambaram

P Chidambaram

पी. चिदंबरम के बयान पर बवाल: पहलगाम के आतंकियों को पाकिस्तानी नहीं देश का बताने पर भड़की भाजपा

Share Politics Wala News

 

P Chidambaram: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान से सियासी भूचाल आ गया है।

चिदंबरम ने कहा कि यह कैसे तय किया गया कि हमलावर पाकिस्तान से आए थे? क्या यह संभव नहीं कि वे देश के ही ‘होम ग्रोन’ आतंकी हों?

उनके इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस को देशविरोधी सोच से प्रेरित बताया है।

चिदंबरम का वो बयान जिस पर मचा बवाल

पीं. चिदंबरम ने यह बयान एक इंटरव्यू के दौरान दिया, जो संसद में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर होने वाली चर्चा से ठीक पहले सामने आया।

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या NIA ने अब तक आतंकियों की पहचान की? क्या यह स्पष्ट किया गया कि हमलावर कहां से आए थे?

उन्होंने कहा कि सिर्फ यह मान लेना कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे, बिना सबूत के जल्दबाजी होगी।

चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने देश को भरोसे में नहीं लिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल रोका गया है, खत्म नहीं हुआ है। तो फिर इसके बाद क्या कदम उठाए गए?

क्या दूसरी ऐसी घटना को रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई है?

उन्होंने यह भी पूछा कि हमलावरों को पनाह देने वाले जिन स्थानीय लोगों को हिरासत में लिया गया था, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई?

चिदंबरम ने कहा कि सवाल उठाना लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन सरकार उन्हें टाल रही है।

भाजपा के पलटवार के बाद चिदंबरम की सफाई

चिदंबरम के बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।

भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने कहा, जब भी हमारी सेना पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का सामना करती है, कांग्रेस के नेता इस्लामाबाद के वकील की तरह बोलने लगते हैं।

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि पाकिस्तान का भारत में आतंकवाद फैलाने का लंबा इतिहास है, जिसे कांग्रेस बार-बार नज़रअंदाज़ करती रही है।

क्या चिदंबरम को भारत की सेना और एजेंसियों की जांच से ज्यादा ISI की सफाई पर भरोसा है?

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस अब एक ‘गद्दार संगठन’ बन चुकी है।

दूसरी ओर अपने बयान पर उठे विवाद के बाद चिदंबरम ने सोमवार को सफाई दी।

उन्होंने कहा कि उनके इंटरव्यू को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

कुछ वाक्य काट दिए गए, कुछ शब्दों को म्यूट कर दिया गया और मुझे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया।

ट्रोलिंग और प्रोपेगेंडा के ज़रिए मुझे देशविरोधी दिखाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सवाल पूछना देशहित में है और वे यही कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *