-पीएम मोदी ने की युुवाओंं से अपील
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संविधान सभा की पहली बैठक के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर इसके महत्व को रेखांकित करते हुए युवाओं से आग्रह किया कि वह इस सभा की कार्यवाही और इसमें शामिल होने वाले प्रख्यात हस्तियों के बारे में जानें। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर युवाओं से कहा कि ऐसा करने से उन्हें बहुत कुछ जानने को मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘संविधान सभा की पहली बैठक आज ही के दिन 75 वर्ष पूर्व हुई थी। भारत के विभिन्न हिस्सों, अलग-अलग पृष्ठभूमि और विचारधाराओं के प्रतिष्ठित लोग इसमें शामिल हुए, जिनका एकमात्र उद्देश्य देश के लोगों को एक समृद्ध संविधान देना था। सभी को मेरी श्रद्धांजलि’’
पीएम ने आगे कहा कि, संविधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता संविधान सभा के वरिष्ठतम सदस्य सच्चिदानंद सिन्हा ने की और कार्यवाही का संचालन आचार्य कृपलानी ने किया था। उन्होंने कहा, ‘‘इस ऐतिहासिक बैठक के अवसर पर मैं युवाओं से आग्रह करूंगा कि, वह इस सभा की कार्यवाही और इसमें शामिल होने वाली प्रख्यात हस्तियों के बारे में जानें। ऐसा करने से उन्हें बहुत कुछ जानने को मिलेगा।’’ ज्ञात हो कि संविधान सभा की पहली बैठक नौ दिसंबर, 1946 को हुई थी।
You may also like
-
डिंडौरी कलेक्टर नेहा मारव्या के एक आदेश पर हुआ विवाद, 24 घंटे में बदला आदेश
-
तीन युद्धों में उपयोग हो चुकी Indian Air Force की हवाई पट्टी को पंजाब में मां-बेटे ने बेच डाला
-
हनीमून मर्डर केस के बाद मेघालय में पर्यटकों के लिए गाइड रखना जरूरी, नहीं तो लगेगा जुर्माना
-
भोपाल के बाद देखिए बिहार का अजूबा: 100 करोड़ की सड़क के बीच में खड़े पेड़, लाइटें भी नहीं लगी
-
प्रधानमंत्री 8 दिन में करेंगे 5 देशों का दौरा, कांग्रेस ने सरकार पर उठाए सवाल