-लालू की बेटी रोहिणी ने कहा-इस उम्र में भी चच्चा बदनाम है
पटना बिहार में बीजेपी की विधायक निक्की हेम्ब्रम की ‘सुंदरता’ की तारीफ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं। आरजेडी ने इसे लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है, तो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी इस मौके को लपक लिया।
खुद निक्की हेम्ब्रम मुख्यमंत्री के व्यवहार से मर्माहत हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि सीएम ने जो उनसे कहा उसे मैं सार्वजनिक तौर पर दोहरा नहीं सकती।
विधायक ने कहा कि यह मेरी मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाला है और मैंने पार्टी फोरम में अपनी बात कह दी है। इस मामले को तूल पकड़ता देख एनडीए के दोनों घटक दलों बीजेपी और जेडीयू की ओर से बैकडोर मामले को सुलझाने की कोशिश में लग गए हैं।
नीतीश कुमार का एक महिला भाजपा विधायक पर ‘तुम इतनी सुंदर हो’ कमेंट तूल पकड़ रहा है। इस बात को लालू यादव की बेटी और आगे तक ले गईं। उन्होंने आरजेडी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘महिलाओं की सुंदरता ही निहारता रह गया। तीन नंबरी पार्टी का मुखिया बिहार को फिसड्डी राज्य का दर्जा जो दिला दिया।’ रोहिणी आचार्य यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि ‘रंगीन मिजाजी के चर्चे सरेआम हैं, इस उम्र में भी चच्चा बदनाम है।’
क्या है पूरा मामला? : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को लेकर सोमवार को एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में बीजेपी विधायक निक्की हेमब्रम ने शराबबंदी की वजह से महुआ की खेती में लगे लोगों की बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए वैकल्पिक रोजगार का मुद्दा उठाया था।
इसके बाद नीतीश कुमार ने उन्हें बीच में टोक दिया। उन्होंने कहा, ‘आप इतनी सुंदर हैं, लेकिन आपको मालूम नहीं है कि आदिवासियों के लिए हमने क्या-क्या किया है और आपका विचार बिल्कुल उलटा है। नीतीश ने बीजेपी के विधायक से यह भी कह दिया कि वह अपने क्षेत्र में जाती ही नहीं हैं। निक्की हेम्ब्रम कटोरिया से विधायक हैं।
सीएम को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए : विधायक ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने जो कुछ कहा उसकी वजह से हमारे सम्मान को ठेस पहुंची है। इस मामले में सीएम क्या कहना चाहते थे, इसको लेकर उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
महिला विधायक के अनुसार उन्होंने इसे लेकर पार्टी फोरम पर भी बात की है। विधायक ने कहा कि पार्टी के नेताओं को भी इस बारे में अवगत कराया है। अब उन्हें पार्टी आलाकमान के आदेश का इंतजार है।
बैठक में भी हुआ हंगामा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निक्की हेम्ब्रम पर टिप्पणी को लेकर विधायक दल की बैठक में भी हंगामा होने लगा था। मामले को संभालने के लिए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने निक्की हेमब्रम से बात की।
मुख्यमंत्री के शब्दों के चयन पर मीटिंग में मौजूद विधायकों ने विरोध जताया। मीडिया में बात न पहुंचे इसके लिए पैचअप किया गया। बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने निक्की हेम्ब्रम से कहा कि वह पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को इस बारे में बताएंगे।
You may also like
-
एसटी एससी क्रीमीलेयर के बिना इंसाफ नामुमकिन
-
13 साल वाली बच्ची को संन्यास दिलाने वाले महंत कौशल गिरि 7 साल के लिए निष्कासित
-
मंत्री गुट के करीबी पार्षद जीतू यादव का इस्तीफा,पार्टी से भी निष्कासित
-
प्रेसनोट से शुरू बदनामी की बेगुनाही के बाद भरपाई?
-
प्रधानमंत्री ने स्वीकारा… मैं भगवान नहीं मुझसे भी गलतियां हुईं