politicswala report#
-महिला हिंसा पर सदन में हंगामा
-स्पीकर ने विपक्ष के प्रदर्शन पर कहा- महिला पीड़ित ज्यादा हल्ला कर रहे हैं
पटना। बिहार विधानसभा बजट सत्र कस छठे दिन सदन में महिला हिंसा के खिलाफ हंगामा हुआ। विपक्ष के विधायक महिला हिंसा के खिलाफ विपक्ष के विधायक वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे थे। सुबह कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने हंगामा किया। इस दौरान स्पीकर ने कई बार बैठने को कहा, लेकिन वो नहीं माने। सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
मुख्यमंत्री नितीशकुमार विपक्ष पर नाराजगी जताते हुए भी दिखे। उन्होंने कुछ कड़क स्वर में कहा-‘ए सुनो, फालतू बात करते हो…इन सब चीजों पर प्रदर्शन की कोई जरूरत नहीं है। कहीं भी कुछ होता है तो मैं तत्काल अधिकारियों से कार्रवाई के लिए कहता हूं।’ ‘जब भी कोई घटना होती है, खबर आती है। तुरंत मैं अपने अधिकारियों से कहता हूं कि देखो क्या हुआ। जो गड़बड़ करेगा उसपर एक्शन होगा।’
मुख्यमंत्री के तेवर ने बड़ा काम किया और विपक्ष के विधायक अपनी सीट पर बैठ गए। स्पीकर ने महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज पहले महिला सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीँ वे विपक्ष के विधायकों पर चुटकी लेने से भी नहीं चूके। स्पीकर ने कहा- ‘, महिला पीड़ित लोग ज्यादा हल्ला कर रहे हैं। महिलाओं का विरोध करेंगे तो खाना नहीं मिलेगा।’
वहीं सदन शुरू होने ने पहले पोर्टिको में माले विधायकों ने प्रदर्शन किया। आउटसोर्सिंग में आरक्षण की मांग को लेकर राजद के विधायकों ने भी नारेबाजी की। विपक्ष की नारेबाजी के बीच विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में पहुंचे ।
सदन में आज 7 विभागों का बजट पेश किया जाएगा। पथ निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पर्यटन विभाग, अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति विभाग, कल्याण विभाग और खेल विभाग के मंत्री सदन में अपनी बात रखेंगे और बजट पेश करेंगे।
You may also like
-
नया इमिग्रेशन बिल, भारत में बिना वैध पासपोर्ट और वीज़ा के घुसने पर 5 साल तक की जेल
-
संभल जामा मस्जिद की बाहरी दीवारों पर रंगाई-पुताई को कोर्ट ने दी अनुमति
-
पंजाब के गेहूं से महाराष्ट्र के लोग हुए गंजे
-
भारतीय कुश्ती महासंघ की कमान बृजभूषण के करीबी संजय सिंह के हाथ
-
MP Budget 2025: 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपये का बजट, युवाओं-महिलाओं और किसानों को मिली ये सौगातें