#politicswala Report
भोपाल। भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है। जैसा कि पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि 16000 से ज्यादा नेता कार्यकर्त्ता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए हैं। उनकी संख्या आज और बढ़ गई। गुरुवार को तीन और बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए।
गुरुवार को भिंड के पूर्व सांसद और बसपा के स्टार प्रचारक डॉ. रामलखन सिंह कुशवाह, पाटन के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी और खरगापुर के पूर्व विधायक अजय यादव ने गुरुवार को बीजेपी की सदस्यता ली।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, न्यू जॉइनिंग टोली के प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा और सह प्रभारी संजय पाठक ने तीनों नेताओं को सदस्यता दिलाई।
मुख्यमंत्री ने कहा- मध्यप्रदेश के हर अंचल में भाजपा का परिवार बढ़ रहा है। आज पूर्व सांसद रामलखन सिंह कुशवाह भाजपा में शामिल हुए हैं। वे बसपा के स्टार प्रचारक भी थे। मेरे साथ 2013 से 2018 तक विधायक रहे नीलेश अवस्थी आज भाजपा के परिवार में शामिल हो रहे हैं। आप परिवार में ही थे और कोपल कहीं और फूट गई थी, अब वापस अपने परिवार में आए हैं।
आजकल बडिंग का जमाना है, एक पेड़ में दूसरा पौधा लगाया जाता है। जैसे ग्राफ्टिंग होती है। ये परमात्मा की कृपा से नरेंद्र मोदी की राजनीति और भाजपा की विचारधारा के तो आप हैं ही।
मुख्यमंत्री ने अजय यादव से कहा कि आपके लिए तो हमने पहले ही कहा था। आज आप हमारे साथ आए हैं। ये आश्वस्त करता हूं कि सरकार के अंदर आपके जो उपयोगी सुझाव होंगे, उनका पालन करेंगे। जनता की सेवा करने के लिए आपका उपयोग करेंगे। जिस क्षेत्र में आप जहां हैं, पार्टी वहां आपका उपयोग करेगी।
अजय विश्नोई नाराज नहीं- नीलेश अवस्थी
नीलेश अवस्थी ने कहा- मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि कहीं न कहीं मेरी दिशा और दशा ठीक नहीं हैं। मैंने विचार किया और सोशल मीडिया, व्यक्तिगत तौर पर अपने क्षेत्र की जनता से सुझाव लिए। मुझे अपने क्षेत्र की जनता ने फीडबैक दिया कि आपका जो भाव है उस पर हम सहमति व्यक्त करते हैं। आप मोदी परिवार के सदस्य बनकर आएंगे तो अंतिम पंक्ति के लोगों की सेवा हो सकेगी।
अजय विश्नोई के ट्वीट को लेकर नीलेश अवस्थी ने कहा- उनसे हमारे पारिवारिक संबंध हैं। वो हमारे साथ चुनाव लड़े हैं। उन्होंने मेरा स्वागत किया है। मैं किसी प्रलोभन से बीजेपी में नहीं जुड़ रहा हूं। मैं सेवा करने के उद्देश्य से बीजेपी में जुड़ा हूं। पार्टी जो दायित्व देगी, उस पर खरा उतर कर दिखाऊंगा। क्षेत्र की जनता एक बार मुझे विधायक बना चुकी है। मैं कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुआ हूं।
You may also like
-
एसटी एससी क्रीमीलेयर के बिना इंसाफ नामुमकिन
-
13 साल वाली बच्ची को संन्यास दिलाने वाले महंत कौशल गिरि 7 साल के लिए निष्कासित
-
मंत्री गुट के करीबी पार्षद जीतू यादव का इस्तीफा,पार्टी से भी निष्कासित
-
प्रेसनोट से शुरू बदनामी की बेगुनाही के बाद भरपाई?
-
प्रधानमंत्री ने स्वीकारा… मैं भगवान नहीं मुझसे भी गलतियां हुईं