भोपाल। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम गोंड रानी कमलापति के नाम पर होने के बाद अब हबीबगंज थाने का नाम भी बदला जाएगा।
गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस थाने का नाम बदलने का प्रस्ताव आया है, विचार कर निर्णय लिया जाएगा।
गृहमंत्री ने यह भी कहा कि कॉमेडियन वीरदास को मध्यप्रदेश में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी। वीरदास ने अमेरिका में एक शो के दौरान भारत के लिए आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। हालांकि वीरदास का अभी मप्र में कोई कार्यक्रम नहीं होना है।
गृहमंत्री ने बताया कि ऑनलाइन बिजनेस करने वाली कंपनियों को लिए राज्य सरकार पॉलिसी बनाएगी। गाइडलाइन के तहत ही इस तरह की कंपनियां यहां बिजनेस कर पाएंगी।
उन्होंने कहा कि हाल ही में बड़ी मात्रा में गांजा पकड़ा गया है। इसमें तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में अमेजन कंपनी के प्रबंधन को नोटिस देकर जवाब तलब किया जाएगा। यदि कंपनी के खिलाफ कोई प्रमाण मिलते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
गृहमंत्री ने कहा कि करी पत्ते के नाम से ऑनलाइन गांजा बेचने के मामले को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। यह बेहद गंभीर मामला है। आज इस तरीके से गांजा इधर से उधर किया जा रहा है, कल से हथियारों की तस्करी भी शुरू हो सकती है। इतने गंभीर मामले में अमेजन कंपनी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती।
ज्ञात हो कि भिंड पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है, जो शॉपिंग वेबसाइट अमेजन के जरिए गांजे की होम डिलीवरी करता था।
ये गांजा अमेजन के जरिए विशाखापट्टनम से भिंड लाया गया था। पुलिस के मुताबिक, ड्रग पैडलर अमेजन पर रिजस्टर्ड है और अमेजन पर करी पत्ता के नाम से गांजा बेच रहा था।
You may also like
-
राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता करेंगे जिलाध्यक्षों को प्रशिक्षित, संगठन को मजबूत करने पर रहेगा फोकस
-
क्या बिहार में टूटेगा महागठबंधन? 10 सीटों पर आमने-सामने कांग्रेस–राजद, प्रदेश अध्यक्ष की सीट पर भी टकराव
-
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 210 नक्सलियों ने किया सरेंडर, संविधान की किताब-गुलाब से हुआ स्वागत
-
रायबरेली मॉब लिंचिंग: मृतक दलित के परिवार से मिले राहुल गांधी, हरिओम की बहन ने कहा- राहुल गांधी हमारे मसीहा हैं
-
Bihar Election 2025: NDA के सभी 243 उम्मीदवार घोषित, महागठबंधन में अभी भी सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची