Mohan Yadav meets Prime Minister

Mohan Yadav meets Prime Minister

CM मोहन की PM मोदी से मुलाकात: किसान सम्मेलन का दिया न्योता, औद्योगीकरण पर चर्चा

Share Politics Wala News

 

Mohan Yadav meets Prime Minister: दिल्ली दौरे पर गए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को अक्टूबर में प्रस्तावित किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता दिया। यह सम्मेलन भोपाल या सीहोर में आयोजित किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस किसान सम्मेलन में कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, मिलेट्स उत्पादक किसान और आदिवासी किसान सम्मानित किए जाएंगे।

सम्मेलन का उद्देश्य प्रदेश के किसानों को प्रोत्साहित करना और उन्हें नई तकनीक एवं नवाचारों से जोड़ना है।

औद्योगीकरण पर बड़ा फोकस

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा में सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में चल रहे औद्योगीकरण के प्रयासों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भोपाल में वंदे मेट्रो कोच फैक्ट्री शुरू की गई है और जल्द ही भोपाल मेट्रो ट्रेन सेवा भी शुरू हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया जा रहा है।

सीएम ने बताया कि पिछले लगभग सवा साल में करीब 30 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं, जिनसे प्रदेश में लगभग 21 लाख रोजगार सृजित होंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग और निवेश को गति देने के लिए सरकार लगातार अभियान चला रही है।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात

इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की थी।

इस दौरान उन्होंने नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत मध्यप्रदेश में किए जा रहे सुधारों और नवाचारों की जानकारी दी।

चर्चा में स्कूली और उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रमों को और सुदृढ़ बनाने पर विचार-विमर्श हुआ।

सीएम मोहन यादव का यह दिल्ली दौरा किसानों और युवाओं पर केंद्रित माना जा रहा है।

जहां पीएम मोदी को किसान सम्मेलन का निमंत्रण दिया गया।

वहीं शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर उन्होंने प्रदेश के छात्रों और युवाओं के लिए बेहतर शिक्षा और अवसरों पर बल दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *