Ajit Pawar Vs IPS Anjana: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष अजित पवार एक बार फिर विवादों में हैं।
सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे महिला IPS अधिकारी अंजना कृष्णा को फोन पर धमकी दे रहे हैं।
अवैध खनन रोकने पहुंची IPS से अजित पवार बहस करते और उन्हें कार्रवाई रोकने का आदेश देते नजर आ रहे हैं।
महिला IPS कहती हैं कि मैं कैसे मान लूं कि ये अपका नंबर है, आप मुझे मेरे नंबर पर फोन करें।
इस पर अजित भड़क जाते हैं और कहते हैं तेरे अंदर इतना डेरिंग, मेरे को डायरेक्ट कॉल को बोलती है, तेरे ऊपर एक्शन लूंगा।
घटना कैसे शुरू हुई?
यह घटना 31 अगस्त को सोलापुर जिले के कुर्दु गांव की बताई जा रही है।
जहां IPS अंजना कृष्णा मुरम का अवैध खनन रोकने पहुंची थीं।
तभी आता है अजित पवार का फोन और वह महिला अधिकारी को फटकारते हैं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें साफ दिख रहा है सिविल ड्रेस में IPS अंजना कृष्णा हाथ में मोबाइल लिए खड़ी हैं।
IPS की फोन पर डिप्टी सीएम अजित पवार से बात चल रही है।
दावा ये किया जा रहा है कि अजित पवार IPS को कार्रवाई रोकने का कह रहे हैं।
"Suno, mai deputy chief minister bol raha hu aur aapko aadesh deta hu ki vo rokwao"
Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar purportedly in a heated exchange with a woman IPS officer Anjana Krishna who was taking action against illegal excavation of soil in Solapur. pic.twitter.com/EirBmHkdYS
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) September 5, 2025
फोन पर हुई बातचीत
अजित पवार: डिप्टी सीएम बोल रहा हूं, अपना कार्रवाई रोको।
IPS अंजना कृष्णा: अवैध खनन की शिकायत थी, कम्प्लेनेंट को मदद करना हमारा काम है।
अजित पवार: उन्होंने रिक्वेस्ट की ना, मैं तुमको बोलता हूं एक्शन रोको।
IPS अंजना कृष्णा: हमें शिकायतकर्ता की मदद करनी है।
अजित पवार: सुनो… सुनो मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार बोल रहा हूं। मैं आपको आदेश देता हूं कि ये रुकवाओ, तहसीलदार के पास जाओ, उनको बोले कि अजित पवार ने यह सब रुकवाने के लिए कहा, क्योंकि अभी मुंबई का माहौल खराब हुआ है, उसे प्राथमिकता देना है। मेरा नंबर दो उनको।
IPS अंजना कृष्णा: मुझे कैसे मालूम आप डिप्टी सीएम हैं? आप एक काम कीजिए, सर आप सीधे मेरे फोन पर कॉल कीजिए।
अजित पवार: तेरे अंदर इतना डेरिंग कहां से आया? मेरा चेहरा पहचानती है कि नहीं। मैं तेरे ऊपर एक्शन लूंगा।
IPS अंजना कृष्णा: मुझे कैसे पता ये आपका नंबर है। जो आप बोल रहे हैं मैं समझ रही हूं, सर।
अजित पवार: तुझे मुझे देखना है ना, तेरा वॉट्सएप नंबर देता हूं, मुझे कॉल करो, मैं यहां से बोल देता हूं।
IPS अंजना कृष्णा: ठीक है सर, मुझे कुछ पता नहीं है सर, मैं समझ रही हूं।
अजित पवार: आपका नंबर दे दो, मैं डायरेक्ट कॉल करता हूं।
पवार का तेवर और IPS की ठसक
इसके बाद IPS अंजना कृष्णा ने वीडियो कॉल के जरिए अजित पवार की पहचान कन्फर्म की।
पूरी बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस बातचीत में जहां अजित पवार बार-बार अधिकारी को डांटते और आदेश देते दिख रहे हैं।
वहीं IPS अपने तेवर पर डटी रहीं, उन्होंने साफ कहा कि बिना पुख्ता पहचान के वे फोन पर दिए गए आदेश नहीं मान सकतीं।
अब महिला अधिकारी का यह जवाब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
NCP की डैमेज कंट्रोल की कोशिश
वीडियो लीक होने के बाद NCP ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने बयान जारी किया है।
यह वीडियो दो दिन पुराना है और जानबूझकर लीक किया गया।
अजित पवार का मकसद कार्रवाई रोकना नहीं था।
वे सिर्फ पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए अधिकारी से सख्ती से बात कर रहे थे।
अजित पवार कभी भी किसी अवैध गतिविधि का समर्थन नहीं करते।
सत्ता और प्रशासन के रिश्तों पर सवाल
यह घटना सिर्फ एक फोन कॉल तक सीमित नहीं है।
इसमें सत्ता और प्रशासन के रिश्तों पर सवाल उठ रहे हैं।
डिप्टी सीएम पर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई रोकने का दबाव बनाने का आरोप है।
महिला IPS ने साहस दिखाकर मंत्री की पहचान कन्फर्म करने की मांग की, जो नौकरशाही में स्वतंत्रता का संकेत देती है।
विपक्ष इस वीडियो को सत्ता के दुरुपयोग और दबाव की राजनीति का उदाहरण बताकर बड़ा मुद्दा बना सकता है।
फिलहाल, NCP का दावा है कि मामला उतना गंभीर नहीं है जितना दिखाया जा रहा है।
लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद यह विवाद निश्चित रूप से महाराष्ट्र की राजनीति में तूल पकड़ेगा।
अब देखना यह है कि विपक्ष इस मुद्दे को किस तरह उठाता है और खुद अजित पवार इस पर क्या सफाई देते हैं?
You may also like
-
‘हमनें भारत-रूस को चीन के हाथों खो दिया’: ट्रंप की निकली अकड़, US राष्ट्रपति ने जताया अफसोस
-
गालीकांड से नहीं उबरी कांग्रेस अब ‘बिहार-बीड़ी’ विवाद पर घिरी, माफी मांग कर पोस्ट डिलीट करनी पड़ी
-
कर्नाटक CM ने राष्ट्रपति से पूछा- क्या आपको कन्नड़ आती है? BJP बोली- ये सोनिया से पूछने की हिम्मत है
-
47% मिनिस्टर पर क्रिमिनल केस, 653 में से 174 मंत्रियों पर मर्डर-रेप जैसे गंभीर आरोप
-
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: अक्टूबर के पहले हफ्ते में चुनाव का ऐलान! नवंबर में दो से तीन चरणों में वोटिंग संभव