Politicswala report
Lionel Messi’s Left Foot worth billions of rupees: मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी शनिवार को एक स्टार-स्टडेड तीन-दिवसीय दौरे के लिए भारत पहुंचे। कोलकाता और हैदराबाद का दौरा पूरा करने के बाद, मेसी ने नई दिल्ली में अपना दौरा खत्म किया। मेसी का दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सम्मान किया गया। इस मौके पर उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भेंट की गई। साथ ही शाह ने मेसी को 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप टीम के ऑटोग्राफ वाला बैट भी गिफ्ट किया। इस बीच उनके पैर के इंश्योरेंस की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेसी के पास दुनिया की सबसे महंगी स्पोर्ट्स इंश्योरेंस पॉलिसी में से एक है। मनीकंट्रोल में छपी खबर के मुताबिक, इस स्टार फुटबॉलर के बाएं पैर का $900 मिलियन तक का इंश्योरेंस है। यानी करीब 74 अरब रुपये का इंश्योरेंस है। इतनी बड़ी रकम के चलते मेसी बिना आधिकारिक मैच के मैदान पर नहीं उतरते हैं।
फुटबॉल खिलाड़ियों को रहता है बड़ा खतरा
दरअसल, जब फुटबॉल खिलाड़ी एग्जिबिशन मैच के दौरान घायल हो जाते हैं, उन्हें लाखों डॉलर का मुआवजा नहीं मिलने का खतरा रहता है। इसकी वजह ये है कि इंश्योरेंस पॉलिसी में ऐसे गेम को कवर नहीं किया जाता है। अगर ज्यादा चोट लगने से फुटबॉल खिलाड़ी का करियर खत्म होता है तो ऐसे इंश्योरेंस से खिलाड़ियों को वित्तीय सुरक्षा मिलती है।
भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए यादगार पल
मेसी की भारत यात्रा फुटबॉल को लेकर नई ऊर्जा भर रही है। अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल सुपरस्टार्स का भारत आकर फैन इवेंट करना दुर्लभ होता है, ऐसे में GOAT टूर एक बार फिर भारत को ग्लोबल फुटबॉल मैप पर ला रहा है। युवा खिलाड़ियों और लंबे समय से मेसी को फॉलो कर रहे प्रशंसकों के लिए उन्हें लाइव देखना एक यादगार अनुभव महसूस कर रहे हैं।
You may also like
-
अरावली की परिभाषा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ राजस्थान में आक्रोश
-
मॉब लिंचिंग- बांग्लादेश में वहशी भीड़ ने हिन्दू युवक को पीट-पीटकर मार डाला, सात गिरफ्तार
-
दिल्ली इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर यात्री को बेरहमी से पीटा, पायलट सस्पेंड
-
नीतीश कुमार के घटिया कृत्य ने समाज के घटियापन को उजागर किया
-
दुर्बल और जर्जर विनोद कुमार शुक्ल पर गिद्धों जैसे मंडराना नाजायज…
