Kurnool Bus Fire Accident

Kurnool Bus Fire Accident

कुर्नूल बस हादसा: कई राज़ों से उठ रहा पर्दा, बस में रखे 234 स्मार्टफोन की बैटरी ब्लास्ट से भड़की थी आग

Share Politics Wala News

 

Kurnool Bus Fire Accident: आंध्र प्रदेश के कुर्नूल बस हादसे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

शुक्रवार सुबह जिस बस में भीषण आग लगी थी, उसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी।

अब फोरेंसिक जांच में पता चला है कि बस में करीब 234 स्मार्टफोन रखे हुए थे।

जिनकी बैटरियों में हुए ब्लास्ट की वजह से आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फोरेंसिक टीम की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फोन बैटरियों में हुए लगातार धमाकों ने आग को पूरे वाहन में बेहद तेजी से फैलाया।

तेज लपटों के बीच यात्रियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया।

इस बीच, कुर्नूल पुलिस ने हादसे के बाद मौके से भागे बस चालक मिरियाला लक्ष्मैया और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, हादसे के दौरान जब बस रुकी, तब दोनों मुख्य दरवाजे से कूदकर फरार हो गए थे।

शुरुआत में उन्हें घटना की गंभीरता का अंदाज़ा नहीं था। हादसा नेशनल हाइवे-44 पर चिन्नातेकुरु गांव के पास हुआ, जब बस की टक्कर एक बाइक से हो गई।

टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें 17 यात्री, बाइक सवार और दो अन्य लोग मौके पर ही जलकर मर गए।

वहीं, 19 यात्रियों ने खिड़कियों और पिछली सीटों से कूदकर अपनी जान बचाई। कई घायलों का इलाज सरकारी अस्पतालों में जारी है।

बस में जा रहे थे 46 लाख रुपए के स्मार्टफोन

जिस बस में आग लगी थी, उसमें रखे गए 234 स्मार्टफोन की कीमत करीब 46 लाख रुपए बताई जा रही है।

ये फोन हैदराबाद के व्यापारी मंगनाथ के थे, जिन्हें पार्सल के रूप में बेंगलुरु की एक ई-कॉमर्स कंपनी को भेजा जा रहा था।

फोरेंसिक जांच में आशंका है कि इन्हीं मोबाइल बैटरियों में ब्लास्ट से आग भड़की।

चश्मदीदों के अनुसार, टक्कर के कुछ सेकंड बाद एक साथ कई धमाकों जैसी आवाजें आने लगीं, जैसे अनेक पटाखे एक साथ फट रहे हों।

फायर ब्रिगेड के डीआईजी पी. वेंकटरमन ने बताया कि आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बस की एल्युमीनियम फ्लोरिंग तक पिघल गई।

उन्होंने कहा, हमने पिघली हुई चादरों के बीच से हड्डियाँ और राख गिरते हुए देखीं। यह दृश्य बेहद भयावह था।

उन्होंने यह भी बताया कि बस में लगे एयर-कंडीशनिंग सिस्टम की इलेक्ट्रिक बैटरियाँ भी फट गईं, जिससे आग और तेज हो गई।

धधकती बस छोड़कर भागे ड्राइवर-क्लीनर

पुलिस जांच में सामने आया कि हादसे के दौरान बस चालक मिरियाला लक्ष्मैया और क्लीनर ने आग लगते ही बस से कूदकर जान बचाई।

इसके बाद में लक्ष्मैया ने बस के नीचे सो रहे दूसरे ड्राइवर को जगाया और टायर बदलने वाली रॉड से खिड़कियों के शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को निकालने की कोशिश की।

कुछ लोग बाहर निकल भी पाए, लेकिन आग इतनी तेज थी कि पूरी बस कुछ ही मिनटों में राख में बदल गई।

घटना के बाद दोनों चालक मौके से फरार हो गए थे, लेकिन कुर्नूल पुलिस ने उन्हें शुक्रवार दोपहर हिरासत में ले लिया।

दोनों के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

DNA जांच और बस रजिस्ट्रेशन पर खुलासा

कुर्नूल बस हादसे में जलकर मारे गए यात्रियों की पहचान के लिए DNA प्रोफाइलिंग की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, यह प्रक्रिया सोमवार तक पूरी हो जाएगी।

जिला कलेक्टर ए. सिरी ने बताया कि अभी तक 19 शवों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिन्हें विजयवाड़ा फॉरेंसिक साइंस लैब भेजा गया है।

इनमें से 16 शवों के परिजनों ने अपने DNA सैंपल जमा कर दिए हैं। शव इतने बुरी तरह जल चुके हैं कि पहचान संभव नहीं थी।

इस बीच, एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें बाइक सवार तेजी से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दावा है कि यही वही बाइक है जिससे बस की टक्कर हुई थी।

वीडियो एक पेट्रोल पंप का है। पुलिस के अनुसार, बाइक सवार शराब के नशे में था।  हालांकि पुलिस वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

वहीं, पता चला है कि हादसे में शामिल बस कावेरी ट्रैवल्स की थी, जो दमन और दीव में रजिस्टर्ड थी।

कुर्नूल के एसपी विक्रांत पाटिल ने बताया कि बस के पास ऑल इंडिया परमिट था, जिसके आधार पर वह आंध्र प्रदेश में चल सकती थी।

पुलिस ने ट्रैवल कंपनी के दस्तावेज जब्त कर लिए हैं और यह जांच की जा रही है कि क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें – कुर्नूल में चलती बस में भीषण हादसा: 20 यात्री जिंदा जले, बाइक टकराने से बस के फ्यूल टैंक में लगी आग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *