Kurnool Bus Fire Accident

Kurnool Bus Fire Accident

कुर्नूल में चलती बस में भीषण हादसा: 20 यात्री जिंदा जले, बाइक टकराने से बस के फ्यूल टैंक में लगी आग

Share Politics Wala News

 

Kurnool Bus Fire Accident: आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में शुक्रवार तड़के दर्दनाक हादसा हुआ।

चिन्नाटेकुर के पास हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक आग लग गई।

हादसा सुबह तकरीबन 3:30 बजे हुआ, जब NH-44 पर बस की टक्कर एक बाइक से हो गई।

बाइक बस के नीचे फंस गई और उसका टकराव बस के फ्यूल टैंक से हुआ।

इससे बस में भीषण आग भड़क उठी। देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।

इस हादसे में करीब 20 यात्रियों के जिंदा जलने की खबर है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में यह संख्या 25 तक बताई जा रही है।

बस में कुल लगभग 40 यात्री सवार थे। हादसे के समय ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे, जिससे उन्हें बचने का मौका नहीं मिल पाया।

दमकल दल और पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही बस पूरी तरह से जल चुकी थी।

हादसे में बाइक सवार शिवशंकर की भी मौत हो गई, जिसकी वजह से यह टक्कर हुई थी।

दरवाजा जाम हुआ, यात्री फंसे रह गए

कुर्नूल रेंज के DIG कोया प्रवीण के अनुसार, हादसे के बाद बस में शॉर्ट सर्किट भी हुआ, जिससे सामने का दरवाजा जाम हो गया।

कई यात्री बाहर नहीं निकल पाए और बस के भीतर ही फंस गए।

कुछ यात्रियों ने जान बचाने के लिए इमरजेंसी गेट तोड़ा और खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।

कुल 19 लोग किसी तरह बाहर निकलने में सफल हुए, लेकिन इनमें से कई गंभीर रूप से झुलस गए।

उन्हें कुर्नूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस के अनुसार, कई शव पूरी तरह से जल चुके हैं, जिसकी वजह से उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

मृतकों में अधिकांश 25 से 35 साल की उम्र के बताए जा रहे हैं।

बस चालक और क्लीनर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

पीएम मोदी ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि कुर्नूल की बस दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

पीएमओ की ओर से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।

Kurnool Bus Fire Accident
Kurnool Bus Fire Accident

10 दिन पहले राजस्थान में भी इसी तरह का हादसा

यह घटना हाल के दिनों में बस आग लगने के सबसे दर्दनाक मामलों में शामिल है।

इससे ठीक 10 दिन पहले राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर एक चलती स्लीपर बस में आग लग गई थी, जिसमें भी 20 से ज्यादा यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी।

पूरी खबर यहां पढ़ें – जैसलमेर बस अग्निकांड में जिंदा जले 21 लोग: 24 घंटे बाद पहली FIR दर्ज, जानें किस वजह से हुआ हादसा?

लगातार हो रहे ऐसे हादसों ने बसों में सुरक्षा मानकों और सड़कों पर यातायात नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी आधिकारिक रिपोर्ट जल्द जारी की जाएगी।

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और यात्रियों के परिजनों से संपर्क की प्रक्रिया जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *