Kurnool Bus Fire Accident: आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में शुक्रवार तड़के दर्दनाक हादसा हुआ।
चिन्नाटेकुर के पास हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में अचानक आग लग गई।
हादसा सुबह तकरीबन 3:30 बजे हुआ, जब NH-44 पर बस की टक्कर एक बाइक से हो गई।
बाइक बस के नीचे फंस गई और उसका टकराव बस के फ्यूल टैंक से हुआ।
इससे बस में भीषण आग भड़क उठी। देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।
इस हादसे में करीब 20 यात्रियों के जिंदा जलने की खबर है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में यह संख्या 25 तक बताई जा रही है।
बस में कुल लगभग 40 यात्री सवार थे। हादसे के समय ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे, जिससे उन्हें बचने का मौका नहीं मिल पाया।
दमकल दल और पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही बस पूरी तरह से जल चुकी थी।
हादसे में बाइक सवार शिवशंकर की भी मौत हो गई, जिसकी वजह से यह टक्कर हुई थी।
A major tragedy occurred early this morning on the Bengaluru–Hyderabad National Highway (NH-44) in Kurnool district.
A Volvo bus belonging to Kaleshwaram Travels caught fire and was completely gutted, turning into ashes within minutes. The bus was traveling from Bengaluru to… pic.twitter.com/H1EP29YbRw
— Ashish (@KP_Aashish) October 24, 2025
दरवाजा जाम हुआ, यात्री फंसे रह गए
कुर्नूल रेंज के DIG कोया प्रवीण के अनुसार, हादसे के बाद बस में शॉर्ट सर्किट भी हुआ, जिससे सामने का दरवाजा जाम हो गया।
कई यात्री बाहर नहीं निकल पाए और बस के भीतर ही फंस गए।
कुछ यात्रियों ने जान बचाने के लिए इमरजेंसी गेट तोड़ा और खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।
कुल 19 लोग किसी तरह बाहर निकलने में सफल हुए, लेकिन इनमें से कई गंभीर रूप से झुलस गए।
उन्हें कुर्नूल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस के अनुसार, कई शव पूरी तरह से जल चुके हैं, जिसकी वजह से उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
मृतकों में अधिकांश 25 से 35 साल की उम्र के बताए जा रहे हैं।
बस चालक और क्लीनर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
पीएम मोदी ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि कुर्नूल की बस दुर्घटना अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
पीएमओ की ओर से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।

10 दिन पहले राजस्थान में भी इसी तरह का हादसा
यह घटना हाल के दिनों में बस आग लगने के सबसे दर्दनाक मामलों में शामिल है।
इससे ठीक 10 दिन पहले राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर एक चलती स्लीपर बस में आग लग गई थी, जिसमें भी 20 से ज्यादा यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें – जैसलमेर बस अग्निकांड में जिंदा जले 21 लोग: 24 घंटे बाद पहली FIR दर्ज, जानें किस वजह से हुआ हादसा?
लगातार हो रहे ऐसे हादसों ने बसों में सुरक्षा मानकों और सड़कों पर यातायात नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसा कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी आधिकारिक रिपोर्ट जल्द जारी की जाएगी।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और यात्रियों के परिजनों से संपर्क की प्रक्रिया जारी है।
You may also like
-
RJD का ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार शुरू: तेजस्वी यादव बोले- बिहार सबसे पिछड़ा राज्य, हमें पढ़ाई-दवाई-सिंचाई वाली सरकार चाहिए
-
‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार’; समस्तीपुर-बेगूसराय में मोदी की चुनावी रैलियों में गूंजा नारा
-
देशभर में नवंबर से SIR शुरू: 2026 के राज्य चुनावों से पहले नई वोटर लिस्ट होगी तैयार, SC के निर्देशों का होगा पालन
-
बिहार चुनाव 2025: कौन है सबसे अमीर प्रत्याशी? पटना मेयर के बेटे ने तेजस्वी–सम्राट जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे
-
हेमंत खंडेलवाल की टीम तैयार: लता वानखेड़े-राहुल कोठारी समेत 4 महामंत्री, 9 उपाध्यक्ष और 9 मंत्री भी बनाए गए
