Congress Bihar Bidi: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी पर विवादों का साया लगातार गहराता जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने वाले विवाद से पार्टी अभी उबरी भी नहीं पाई है।
दूसरी ओर केरल कांग्रेस की सोशल मीडिया पोस्ट ने कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
पोस्ट में बिहार की तुलना बीड़ी से कर दी गई, जिसे लेकर पूरे एनडीए ने मोर्चा खोल दिया है।
बीजेपी और जेडीयू ने कांग्रेस पर बिहारियों का अपमान करने का आरोप लगाया है।
B से बीड़ी-B से बिहार
दरअसल, केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी (GST) में बड़ा सुधार किया है।
नए बदलावों के अनुसार, सिगरेट और सिगार पर टैक्स 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है।
तंबाकू पर भी टैक्स 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है।
वहीं, बीड़ी पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।
इसी मुद्दे पर केरल कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक चार्ट पोस्ट करते हुए लिखा।
“बीड़ी और बिहार, दोनों ‘B’ से शुरू होते हैं। अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता।”
बस यही सोशल मीडिया पोस्ट पंक्ति के लिए मुसीबत का सबब बन गई।
It is shameful that the Congress continues to stereotype Bihar and Biharis with such contempt. Having no base in Bihar is one thing — but to belittle the hardworking, enterprising people who contribute to every sphere of national life exposes Congress’ arrogance and disdain.… pic.twitter.com/IppjauImYl
— BJP (@BJP4India) September 5, 2025
बीजेपी-जेडीयू ने घेरा
कांग्रेस का यह पोस्ट वायरल होते ही बीजेपी और जेडीयू के नेताओं ने इसे बिहार और बिहारियों का अपमान करार दिया।
- बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा – “बिहारी का अपमान करना कांग्रेस की पुरानी आदत है। आज फिर उन्होंने अपनी मानसिकता जाहिर कर दी। बिहार की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी।”
- उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताते हुए कहा – “बिहार की भूमि भगवान बुद्ध, महावीर और गुरू गोविंद सिंह जैसी विभूतियों की जन्मभूमि रही है। इसका अपमान करना मां भारती का अपमान है।”
- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा – “पहले पीएम मोदी की मां का अपमान और अब पूरे बिहार का। यही कांग्रेस का असली चाल-चरित्र है।”
- जेडीयू सांसद संजय झा ने सोशल मीडिया पर लिखा – “B से बीड़ी ही नहीं, बुद्धि भी होती है जो कांग्रेस के पास नहीं है। यही बिहार है जिसने गांधी को राष्ट्रपिता बनाया और कांग्रेस की तानाशाही को उखाड़ फेंका था।”
- जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछा कि क्या वे मानते हैं कि बिहार बीड़ी का पर्याय है।
RJD और कांग्रेस की सफाई
एनडीए के हमले के बीच राजद ने कांग्रेस का बचाव किया।
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा – “केरल कांग्रेस ने ट्वीट किया था, जिसे उन्होंने डिलीट कर दिया और माफी भी मांग ली। भाजपा असल मुद्दों पर बात ही नहीं करना चाहती, इसलिए ऐसे मामलों को तूल देती है।”
वहीं, कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि उनका मकसद बिहार का अपमान करना नहीं था।
केरल कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट से पोस्ट डिलीट कर दिया गया और माफी मांगते हुए लिखा – “हम देख रहे हैं कि मोदी सरकार के चुनावी हथकंडे पर हमारे तंज को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो हमें खेद है।”
We see that our jibe at Modi's election gimmick with GST rates is being twisted.
Our apologies if you felt hurt. 🙏🏼 pic.twitter.com/c5bMtgwW5s
— Congress Kerala (@INCKerala) September 5, 2025
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने तो यहां तक कहा कि “केरल कांग्रेस का अकाउंट हैक हुआ हो सकता है, क्योंकि कोई भी राजनीतिक दल इतनी गैर-जिम्मेदाराना पोस्ट नहीं कर सकता।”
वहीं, कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि “किसी राज्य या उसके लोगों की तुलना इस तरह से करना गलत है और अगर ऐसा हुआ है तो उसे वापस लेना ही होगा।”
इंडिया गठबंधन के नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कहा – “अगर कांग्रेस की ओर से कोई आपत्तिजनक बात कही गई है तो निश्चित रूप से माफी मांगनी चाहिए।”
एनडीए नेताओं ने कांग्रेस पर हमला करते हुए बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर का भी जिक्र किया।
जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा “बिहार की ही धरती से लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का बिगुल फूंका, जिसने कांग्रेस की तानाशाही सत्ता को उखाड़ फेंका था।”
“बिहार की धरती पर ही भगवान बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था, आदिशक्ति मां जानकी यहीं प्रकट हुईं, और यही भूमि देश को पहला राष्ट्रपति और संविधान का पहला मसौदा देने वाली रही है।”
गालीकांड से कांग्रेस निकली भी नहीं थी
इस विवाद से पहले बिहार कांग्रेस पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने के मामले को लेकर घिरी हुई थी।
27 अगस्त को दरभंगा में राहुल गांधी की “वोट अधिकार यात्रा” के दौरान कांग्रेस मंच से पीएम मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे गए। इ
स मामले पर भाजपा ने बिहार बंद बुलाया और एनडीए ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसे देश की मां का अपमान बताया था।
विश्लेषकों का मानना है कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस केरल इकाई का यह विवादित पोस्ट पार्टी के लिए बड़ा झटका है।
राहुल गांधी की “वोट अधिकार यात्रा” से कांग्रेस ने जिस तरह का माहौल बनाने की कोशिश की थी, उस पर यह विवाद पानी फेर सकता है।
कांग्रेस भले ही माफी मांग चुकी हो और पोस्ट डिलीट कर दिया गया हो, लेकिन भाजपा और जेडीयू ने इसे मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर सीधा हमला करेगी।
इतना तय है कि ‘गाली विवाद’ के बाद अब ‘बिहार-बीड़ी’ विवाद ने कांग्रेस को डिफेंसिव मोड में ला दिया है और चुनावी जंग में एनडीए को बड़ा हथियार मिल गया है।
You may also like
-
‘हमनें भारत-रूस को चीन के हाथों खो दिया’: ट्रंप की निकली अकड़, US राष्ट्रपति ने जताया अफसोस
-
कर्नाटक CM ने राष्ट्रपति से पूछा- क्या आपको कन्नड़ आती है? BJP बोली- ये सोनिया से पूछने की हिम्मत है
-
महिला IPS को डिप्टी CM ने धमकाया: अजित पवार बोले- तेरे अंदर इतना डेरिंग, मैं तेरे ऊपर एक्शन लूंगा
-
47% मिनिस्टर पर क्रिमिनल केस, 653 में से 174 मंत्रियों पर मर्डर-रेप जैसे गंभीर आरोप
-
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: अक्टूबर के पहले हफ्ते में चुनाव का ऐलान! नवंबर में दो से तीन चरणों में वोटिंग संभव