DK Shivakumar RSS Anthem

DK Shivakumar RSS Anthem

कर्नाटक उपमुख्यमंत्री ने मांगी माफी: डीके शिवकुमार बोले- मैं जन्मजात कांग्रेसी, कांग्रेसी ही मरूंगा

Share Politics Wala News

 

DK Shivakumar RSS Anthem: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने विधानसभा में RSS वंदना गाने को लेकर उठे विवाद पर मंगलवार को फिर से सफाई दी।

उन्होंने कहा कि उनका मकसद भाजपा को घेरना था, न कि पार्टी बदलने का कोई संकेत देना।

शिवकुमार ने कहा, मैंने उनकी (भाजपा) टांग खींचने की कोशिश की थी। मेरे कुछ दोस्त इसका राजनीतिक दुरुपयोग कर भ्रम फैला रहे हैं।

मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं और कांग्रेसी के रूप में ही मरूंगा। कांग्रेस और गांधी परिवार के प्रति मेरी ईमानदारी पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।

अगर मेरी बात से कांग्रेसियों या इंडिया ब्लॉक को ठेस पहुंची है, तो मुझे दुख है और मैं माफी मांगता हूं।

जानें कैसे शुरू हुआ था विवाद ?

21 अगस्त को कर्नाटक विधानसभा में 4 जून को हुई चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ पर चर्चा चल रही थी।

भाजपा विधायक आर. अशोक ने हादसे के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया और शिवकुमार की ओर इशारा किया।

जवाब में शिवकुमार ने भाजपा की “चालों” पर तंज कसते हुए आरएसएस प्रार्थना ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ की दो पंक्तियां गाईं।

उनकी यह टिप्पणी और गाना सुनकर कांग्रेस खेमे के साथ विपक्ष भी हैरान रह गया।

सोशल मीडिया पर शिवकुमार का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया।

राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगने लगीं कि कहीं वे भाजपा में शामिल होने की तैयारी तो नहीं कर रहे।

अगले दिन और अब का बयान

हालांकि, 22 अगस्त को ही शिवकुमार ने स्पष्ट किया था कि वे कांग्रेस के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं।

मंगलवार को उन्होंने दोहराया कि मेरा खून, मेरा जीवन कांग्रेस के लिए है। मैं पूरी ताकत से पार्टी का नेतृत्व करूंगा।

इसके बावजूद विवाद शांत नहीं हुआ और भाजपा में शामिल होने की अटकलें जारी रहीं।

जिस पर शिवकुमार ने मंगलवार को एक बार फिर दोहराया कि उनकी निष्ठा कांग्रेस और गांधी परिवार के प्रति है और रहेगी।

दरअसल, कर्नाटक में शिवकुमार कांग्रेस के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं और भविष्य में मुख्यमंत्री पद के दावेदार भी माने जाते हैं।

ऐसे में उनकी किसी भी गतिविधि पर विपक्ष और मीडिया की खास नजर रहती है।

फिलहाल, शिवकुमार के ताजा बयान से यह साफ हो गया है कि वह अपनी कांग्रेस निष्ठा पर कायम हैं।

साथ ही कर्नाटक के डिप्टी सीएम भाजपा में शामिल होने की किसी भी संभावना को खारिज कर चुके हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *