#politicswala Report
bhopal, #kamalnath news . प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ। फिर चर्चा में हैं। bjp में जाने की बात से तो इंकार नहीं किया पर भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर के साथ फिर हाजिर हैं। करीब 80 साल के कमलनाथ, अब कब और कैसे मुख्यमंत्री बनेंगे ? मध्यप्रदेश का अगला विधासभा चुनाव जब होगा तब तक वे 84 प्लस के हो जाएंगे। पर दिल है कि मानता नहीं।
छिंदवाड़ा में शिवरात्रि के लिए जिला कांग्रेस ने बधाई पोस्टर लगाए हैं। बधाई वाले पोस्टर-होर्डिंग में एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो लगी हुई है और दूसरी तरफ भगवान शिव का चित्र बना हुआ है। कमलनाथ फोटो के नीचे लिखा गया है कि भावी मुख्यमंत्री।
कमलनाथ के नेतृत्व में ही मध्य्रपदेश में कांग्रेस को बड़ी हार मिली। इसके बाद पार्टी ने कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से हटा दिया। नाराज कमलनाथ bjp की तरफ बढ़ते दिखे। दिल्ली तक पहुँच गए। बेटे नकुलनाथ को लेकर। सिख दंगे के आरोपों के चलते वे बीजेपी के दिल्ली दरबार से खाली हाथ लौट आये। नाथ ने इसे मीडिया की उपज बता दिया। अब वे फिर हाजिर हैं -भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर के साथ।
शिवरात्रि की शुभकामना वाले पोस्टर/होर्डिंग छिंदवाड़ा की सड़कों पर लगे हैं। इसमें कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताकर एक अलग ही सन्देश देने की कोशिश है। इससे कांग्रेस की गुटबाजी और बढ़ेगी।
क्या कांग्रेस में बड़ी टूट करने वाले हैं नाथ ?
कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने के बाद असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा की अगली कड़ी के तौर पर देख रहे हैं. ऐसे लोगों का मानना है कि हो सकता है कि कमलनाथ की भाजपा के आला नेताओं से डील हो गई हो कि उनके भाजपा में आने पर उन्हें हेमंता बिस्वा सरमा और माणिक साहा की तरह मुख्यमंत्री बनाया जाएगा .
इसलिए उन्होंने पोस्टर पर ऐसा लिखवाया है, क्योंकि कांग्रेस में तो अभी उनके मुख्यमंत्री बनने के आसार नहीं है. वो 77 वर्ष के हो चुके हैं और अभी चुनाव में पांच साल बाकी है. ऐसे में हो सकता है कि कोई नई राजनीतिक खिचड़ी पक रही हो, जिसकी झलक इस पर पोस्टर पर दिखाई दे रही है.
भाजपा में जाने की अटकलों को खारिज कर चुके हैं कमलनाथ
हाल ही में कमलनाथ के भाजपा में जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था. इन चर्चाओं को बल इस बात से भी मिला था कि कमल नाथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम छोड़कर दिल्ली चले गए थे. हालांकि, कमलनाथ ने बीजेपी में जाने की अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए कहा कि क्या तुमने कभी मेरे मुंह से यह सुना है कि मैं भाजपा में जा रहा हूं?
क्या मैंने कोई संकेत दिए? कुछ नहीं. यह सब बातें मीडिया वाले कह रहे हैं और कोई नहीं कह रहा है. आपको इसका खंडन करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा जल्द की जाएगी. इस बीच कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पार्टी के कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा भी की थी और पार्टी के अन्य कार्यक्रमों भी शामिल हुए थे.