#politicswala Report
भोपाल। मध्यप्रदेश में अवश्यंभावी मुख्यमंत्री का पोस्टर लगाने वाले कमलनाथ ने फिर एक दावा किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस 12 से 13 लोकसभा सीटें जीतेगी। इस वक्त प्रदेश में कांग्रेस के पास एक मात्र सीट छिंदवाड़ा ही है। जिस पर कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 12 -13 सीटें जीतने के दावे पर नकहा कि मैं कई जगहों पर गया हूं। नाथ ने कहा कि अलग-अलग जगह से जो जानकारी आ रही है, उससे ये लगता है कि कांग्रेस अच्छी सीट जीत रही है।
नाथ ने कहा कि चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने पक्ष में माहौल बनाती हैं, लेकिन भाजपा इसमें माहिर है। कमलनाथ मंगलवार को उज्जैन में थे। उन्होंने कहा, मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, नकुल ही चुनाव लड़ेंगे।
कमलनाथ ने प्रत्याशी चयन पर कहा कि बुधवार कोचुनाव कार्यसमिति की बैठक है। उसके बाद कम से कम 15-20 नाम तो तय हो सकते हैं। कांग्रेस की पहली लिस्ट में भी मध्य प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हो सकता है। बीजेपी पहले ही 24 सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है। उन्होंने कहा, छिंदवाड़ा की जनता से मेरा 45 साल पुराना रिश्ता है।
विधानसभा के नाथ सर्वे औधें मुँह गिरे थे
विधानसभा चुनाव में भी कमलनाथ ने दावा किया था कि कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उस वक्त उन्होंने तीन से चार सर्वे में ऐसी रिपोर्ट आने का जिक्र किया था। परिणाम सबके सामने हैं। कांग्रेस की बुरी हार हुई। भाजपा ने प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार बनाई।