नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अयोध्या का दौरा करेंगे। 2019 में राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नड्डा आज पहली बार अयोध्या पहुंचेंगे। नड्डा के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी अयोध्या पहुंचेंगे।
ऐसा पहली बार है कि इतने राज्यों के मुख्यमंत्री एक साथ रामलला के दर्शन करेंगे। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पहले चरण के उद्घाटन से पहले नड्डा वाराणसी पहुंचे थे।
इससे पहले दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने मंगलवार को भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी।
इस बैठक में नड्डा भी मौजूद थे। जेपी नड्डा के साथ ही यूपी के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य भी अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे।
गौरतलब है कि जेपी नड्डा को जून 2019 में भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. इसके बाद जनवरी 2020 में उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।
You may also like
-
यमुना में बढ़ता प्रदूषण और गिरती जल गुणवत्ता, 33 में से 23 साइट्स वाटर क्वालिटी टेस्ट में फेल, पढ़ें ये चौंकाने वाली रिपोर्ट
-
महात्मा गाँधी के परपोते ने कहा-‘कैंसर फैला रहा संघ परिवार…’
-
64 साल बाद एकसाथ होली-रमजान का जुमा: मस्जिदों को तिरपाल से ढंका, MP-UP समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट
-
स्टालिन की हिंदी नफरत- रुपये का ₹ ही बदल डाला
-
नड्डा को 40 दिन का एक्सटेंशन, पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर फिर आमने-सामने RSS-BJP