#politicswala report
Mrs. Rajasthan-2025 Beauty Pageant –जयपुर में हो रहे इस इवेंट में भागीदारी करने आये प्रतियोगियों की कहानी इस इवेंट को खास बना रही है। एक के बाद एक राउंड पर करने वाली इन प्रतियोगियो को काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा। अपने भीतर के गुणों को पहचान दिलाने के लिए सालों तक संघर्ष करने के बाद आज वो इस मुकाम पर पहुंची हैं। जयपुर की ग्लैमरस महिला किसान ने की रैंप वॉक, कोटा की मॉडल श्रुति के हौसले बुलंद
जयपुर में आयोजित इस इवेंट की प्रतियोगी अपनी अलग-अलग कहानी लेकर आई हैं। अलग-अलग बैकग्राउंड वाली इन कंटेस्टेंट में महिला किसान, हाउसवाइफ और किए संघर्ष शील महिलाएं शामिल हैं ।
राजस्थान के अलग-अलग शहरों से आईं इन मॉडल्स की जर्नी इस इवेंट में आये लोगों को काफी इंस्पायर कर रही है। किसी ने अपनी बीमारी की वजह से लोगों के ताने सहे तो कोई ऐसी फील्ड से हैं जिसे केवल पुरुषों के लिए ही माना जाता रहा है।
मिसेज राजस्थान में बुधवार को फोटोजेनिक राउंड हुआ। इसमें टॉप फाइनलिस्ट मॉडल ने रैंप वॉक भी की। इस राउंड में मॉडल्स ने वेस्टर्न थीम पर डिजाइन गाउन पहने थे।
ललिता का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर
इस इवेंट की 18 फाइनलिस्ट में से एक हैं जयपुर के रेनवाल की रहने वालीं ललिता। ग्रामीण परिवेश से निकलकर वह रैंप पर उतरीं हैं। किसी फैशन इवेंट का कोई एक्सपीरियंस नहीं होने के बाद भी उनका कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर नजर आया।
उनके डेली रुटीन में खेती-बाड़ी और ट्रैक्टर चलाना है, लेकिन फैशन की दुनिया उन्हें हमेशा से अट्रैक्ट करती रही है। उन्होंने बताया कि गांव में काफी बंदिशें महिलाओं के लिए होती हैं, लेकिन परिवार के सपोर्ट से वो यहां तक पहुंची हैं।
हौसला हो तो श्रुति जैसा
अब बात करते है कोटा की रहने वाली श्रुति की। मिसेज राजस्थान का पोडियम उनका ड्रीम मंच है। जब वे यहां रैंप पर उतरीं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
क्योंकि उन्होंने अपने फीचर व बीमारी को लेकर लोगों के काफी ताने सहे हैं। उनकी ये सक्सेस शायद अब लोगों को जवाब देगी कि-कॉन्फिडेंस हो तो सबकुछ संभव है।
दरअसल, श्रुति को बचपन से फाइबर डिस्फेजिया डिजीज है। इसमें हड्डी बढ़ती जाती है। उन्होंने बताया कि पहले मेरे चेहरे पर इसका असर नहीं था, लेकिन 2021 में मेरी हड्डी में दर्द होने लगा।
सर्जरी के बाद मेरी फेशियल नस डैमेज हो गई। इसके बाद मेरी आंख और चेहरे पर लकवा हो गया। लोग मजाक उड़ाते थे। इसलिए वो अपना चेहरा छुपाकर रखती थीं। लेकिन अब उन्हें किसी की परवाह नहीं है।
श्रुति ने बताया कि मैं कुछ अलग करना चाहती थी, टीवी पर आकर लोगों को इंस्पायर करना चाहती थी। फेस वैल्यू और परफेक्शन कुछ नहीं हाेता है। अगर आप कॉन्फिडेंट हैं तो सफलता मिल जाएगी।
झुंझुनूं की अनिता नर्स, अब मॉडलिंग वर्ल्ड में
अनीता पायल ने बताया कि वह झुंझुनूं जिले के एक गांव से है। वह प्रोफेशनली एक नर्सिंग कर्मचारी है। अनीता ने बताया- मेरा सपना मेडिकल फील्ड में जाना और मॉडलिंग करना था। नर्स बनने का सपना तो मैं पूरा कर चुकी हूं।
अब मॉडलिंग का सपना इस पेजेंट के जरिए पूरा करने जा रही हूं। मैं बड़े प्लेटफार्म पर मॉडलिंग के जरिए राजस्थान और इंडिया का नाम रोशन करना चाहती हूं।
23 मई को जयपुर में होगा ग्रैंड फिनाले
मिस राजस्थान की आयोजक निमिषा मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 23 मई को बिरला ऑडिटोरियम, जयपुर में आयोजित होगा।
इसमें फैशन जगत की कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। इस दौरान प्रसिद्ध डिजाइनर माधुरी चेतवानी (ड्रेसजिला) का विशेष कलेक्शन भी शोकेस किया जाएगा।
You may also like
-
भाजपा की ‘गटर’ कैबिनेट… शाह अकेले नहीं, कतार लंबी है
-
वक्फ कानून पर SC में सुनवाई, सिब्बल बोले- 200 साल बाद सरकार कब्रिस्तान की जमीन भी छीन सकती है?
-
Y+ कैटेगरी के बाद भी सलमान की सुरक्षा में सेंध, गैलेक्सी अपार्टमेंट जबरन घुस रहा शख्स गिरफ्तार
-
बिहार में 50 हजार करोड़ की 430 योजनाएं, सीएम नीतीश देंगे सौगात
-
MP के इंदौर में चीन और बांग्लादेश के कपड़ों का बहिष्कार, नियम तोड़ने पर 1.11 लाख रुपये का जुर्माना