जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से जुडी है कड़ी हाईकोर्ट गए संसद टीवी के 200 कर्मचारियों की

Share Politics Wala News

संसद टीवी के 200 कर्मचारी जगदीप धनखड़ के खिलाफ गए हाईकोर्ट

#politicswala report

Jagdeep Dhankhar and Sansad TV employee case-भारत के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से न सिर्फ राजनीतिक जगत बल्कि पूरा देश हैरान है।

सभी लोग इस इस्तीफे के पीछे का जो सच है वो जानना चाहते हैं कि आखिर अचानक क्या वजह रही धनखड़ के रिजाइन की?

इस्तीफे में धनखड़ की जिस बीमारी का जिक्र किया गया है, मौजूदा समय उनकी कार्यशैली देखकर लगता नहीं था कि वह बीमार हैं।

हालांकि मार्च के महीने में वह जरूर बीमार हुए थे और एम्स में एडमिट रहे थे।

जानकारों की माने तो जगदीप धनखड़ की बीमारी की बात किसी के गले नहीं उतर रही है।

कहा जा रहा है कि जो व्यक्ति 4 बजे विपक्ष के नेताओं से मिला हो 6 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी से मिला हो वह अचानक इतना बीमार कैसे हो गया की इस्तीफा देने की नौबत आ गई।

खैर, जगदीप धनखड़ के मामले में एक एंगल संसद टीवी के 200 कर्मचारियों के हाईकोर्ट जाने का भी है।

बताया जा रहा है कि संसद टीवी, जो राज्यसभा के अंडर संचालित होता है उसके 200 कर्मचारियों को किसी बात की दिक्कत थी।

जगदीप धनखड़ ने कर्मचारियों से मुलाकात कर उनकी दिक्कतें दूर करने का आश्वासन भी दिया था।

बावजूद इसके समस्याएं दूर नहीं हुईं और कर्मचारी धनखड़ के खिलाफ हाईकोर्ट चले गए।

 

संसद टीवी

भारतीय संसद का हिस्सा है।
यह भारतीय संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की कार्यवाही और सार्वजनिक मामलों से संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण करता है।
 इसे मार्च 2021 में लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी को मिलाकर बनाया गया था

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *