#politicswala Report
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के करीबी पर आयकर टीम ने छापा मारा है। आयकर की छापामार कार्रवाई में मंत्री के करीबी रामबीर सिकरवार और राजकुमार सिकरवार के भोपाल और ग्वालियर के ठिकानों ने टीम ने एक साथ कार्रवाई की। सिकरवार मंत्री तोमर का बेहद करीबी है। सिकरवार पर आयकर टीम लंबे समय के नजर रखे हुए थी। बताया जा रहा है कि सिकरवार पर बड़े पैमाने पर मंत्री और अफसरों का काला धन सफ़ेद करने के खेल में शामिल होने का संदेह है।
- आयकर टीम भोपाल के अलावा सिकरवार के उपनगर ग्वालियर के कोटावाला मोहल्ला स्थित निवास और सिरोल में सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित टाउनशिप में डुप्लेक्स पहुंचीं।
दो दिन से चल रही कार्रवाई में रामबीर सिकरवार के भोपाल में आकृति गार्डन के निवास और ग्वालियर वाले घर पर टीम ने एक साथ दबिश दी है। आयकर सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ सालों में सिकरवार ने बड़े पैमाने पर जमीनों के धंधे में कदम रखा। मंत्री तोमर के साथ रामबीर की कई तस्वीरें आये दिन सोशल मीडिया में दिखाई देती हैं। दोनों के बीच क्या लेनदेन है इसकी भी जांच होगी। सर्च के दौरान टीम को कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो मंत्री और जमीन माफिया के बीच साठगांठ को सामने ला सकते हैं।
रामवीर के यहां ईडी की रेड भी पड़ च़की
आयकर विभाग की टीमों ने भोपाल, ग्वालियर और इंदौर में एक साथ 52 ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें से 49 ठिकाने भोपाल के हैं। भोपाल में रियल एस्टेट कारोबारी क्वालिटी ग्रुप, ईशान ग्रुप और राजेश शर्मा के त्रिशूल कंस्ट्रक्शन ग्रुप पर छापेमारी हुई है।
ग्वालियर में रामवीर सिकरवार के यहां छापा पड़ा है। रामवीर के यहां कुछ महीने पहले ईडी की रेड भी पड़ चुकी है। रामवीर प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम करते हैं। उनके पास से 5 एकड़ जमीन खरीदने के दस्तावेज भी मिले हैं
Related Video