Vice President Election

Vice President Election

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: संसद में मतदान जारी, CP राधाकृष्णन और सुदर्शन रेड्डी में सीधा मुकाबला

Share Politics Wala News

 

Vice President Election: देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को संसद भवन में मतदान हो रहा है।

यह चुनाव ऐसे समय हो रहा है जब पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था, लेकिन अचानक इस्तीफे के बाद यह चुनाव समय से पहले हो रहा है।

मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती शाम 6 बजे से शुरू होगी और नतीजे रात तक घोषित हो जाएंगे।

एनडीए ने 68 वर्षीय सीपी राधाकृष्णन को प्रत्याशी बनाया है। विपक्षी INDIA गठबंधन की ओर से 79 वर्षीय बी. सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं।

कुल 781 सांसद (लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239) वोट डालने के पात्र हैं।

उपराष्ट्रपति का चुनाव गुप्त मतदान से होता है और इसमें पार्टी व्हिप जारी नहीं किया जा सकता।

यही कारण है कि क्रॉस वोटिंग की संभावना हमेशा बनी रहती है।

खड़गे-गडकरी हाथों में हाथ डाले नजर आए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले सुबह 10 बजे वोट डाला।

कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अध्यक्ष खड़गे ने मतदान किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने भी वोट डाले।

वहीं, चुनाव के बीच संसद भवन में नेताओं के बीच हल्के-फुल्के पल भी देखने को मिले।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और भाजपा नेता नितिन गडकरी का हंसते हुए हाथ पकड़कर चलते हुए वीडियो सामने आया, जिसने सोशल मीडिया पर ध्यान खींचा।

किसने किया समर्थन और किसने बनाई दूरी

इस चुनाव में कई क्षेत्रीय दलों का रुख भी खासा अहम है।

बीआरएस (4 सांसद) और बीजेडी (7 सांसद) ने चुनाव से दूरी बनाई है।

शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति का हवाला देकर मतदान न करने का फैसला किया।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने INDIA उम्मीदवार रेड्डी को समर्थन देने की घोषणा की।

आंध्र प्रदेश की YSR कांग्रेस पार्टी (11 सांसद) ने एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन का समर्थन किया।

पंजाब के निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह और सर्बजीत सिंह खालसा ने भी मतदान का बहिष्कार किया।

चुनाव के बीच राजनीतिक बयानबाज़ी

चुनाव के बीच सियासी बयानबाज़ी भी तेज रही।

अखिलेश यादव (सपा प्रमुख) ने कहा कि भाजपा यूज एंड थ्रो पार्टी है और पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ नए उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद ही सामने आएंगे।

प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना UBT) का दावा है कि एनडीए के कई सांसद संविधान के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए रेड्डी के पक्ष में वोट करेंगे।

कांग्रेस: पार्टी ने YSR कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी को “विश्वासघाती” कहा और आरोप लगाया कि उन्होंने आंध्र प्रदेश के हितों को दरकिनार कर सीबीआई मामलों के दबाव में एनडीए उम्मीदवार का समर्थन किया।

समीकरण क्या कहते हैं?

संसदीय अंकगणित के मुताबिक मुकाबला भले ही सीधा हो, लेकिन आंकड़े राधाकृष्णन के पक्ष में झुकते दिखाई दे रहे हैं।

एनडीए खेमे को लगभग 422 वोट मिलने की उम्मीद है। वहीं, विपक्षी उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को करीब 319 वोट मिल सकते हैं।

भाजपा नेताओं का दावा है कि राधाकृष्णन को 427 वोट तक मिल सकते हैं, जो बहुमत के लिए आवश्यक 391 वोटों से कहीं अधिक है।

हालांकि गुप्त मतदान की वजह से विपक्ष यह उम्मीद जता रहा है कि कई सांसद सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में वोट कर सकते हैं।

फिलहाल, वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद शाम छह बजे से गिनती शुरू होगी।

राजनीतिक समीकरण भले ही एनडीए के पक्ष में हों, लेकिन विपक्ष को क्रॉस वोटिंग से उम्मीदें हैं।

नतीजों के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि संसद का नया उपराष्ट्रपति कौन होगा—सीपी राधाकृष्णन या बी. सुदर्शन रेड्डी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *