#politicswala report
Pakistan Broke Ceasefire: पाकिस्तान ने हालिया सीजफायर समझौते का उल्लंघन किया है। इस बीच, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल से फोन पर बातचीत की है। चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, डोभाल ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले में भारतीय लोगों के गंभीर रूप से हताहत होने की घटना हुई है और भारत को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। युद्ध भारत की पसंद नहीं है और यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं है। भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए प्रतिबद्ध होंगे और जल्द से जल्द क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बहाल करने की उम्मीद करेंगे। भारत युद्ध नहीं चाहता लेकिन आतंकवाद पर ऐक्शन जरूरी, NSA अजीत डोभाल ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से की बात
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डोभाल से फोन पर बातचीत की है। डोभाल ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले में भारतीय लोगों के गंभीर रूप से हताहत होने की घटना हुई है और भारत को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
चीन पहलगाम आतंकवादी हमले की करता है निंदा- वांग यी
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि उनका देश पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और आजादी की रक्षा में उसके साथ खड़ा रहेगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री ने यह बयान पाकिस्तानी उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ फोन पर बातचीत के दौरान दिया।चीन पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करता है और आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है। वर्तमान अंतरराष्ट्रीय स्थिति अशांत और आपस में जुड़ी हुई है।
एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता को हासिल करना मुश्किल है और इसे संजोकर रखना चाहिए। भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं जिन्हें दूर नहीं किया जा सकता है और दोनों चीन के पड़ोसी हैं।
चीन आपके इस कथन की सराहना करता है कि युद्ध भारत की पसंद नहीं है और ईमानदारी से उम्मीद करता है कि भारत और पाकिस्तान शांत और संयमित रहेंगे।
बातचीत और परामर्श के माध्यम से मतभेदों को ठीक से संभालेंगे और स्थिति को बढ़ने से रोकेंगे। चीन भारत और पाकिस्तान से परामर्श के माध्यम से एक व्यापक और स्थायी युद्ध विराम हासिल करने का समर्थन करता है।
यह भारत और पाकिस्तान के मौलिक हित में है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भी ऐसी ही इच्छा रखता है।
You may also like
-
अफ़ग़ान बाल वधू बनी यूरोप की शीर्ष बॉडीबिल्डर!
-
आडवाणी ने जो सांप्रदायिकता के बीज बोए, उसकी फ़सलें अब मोदी जी काट रहे हैं !
-
सबसे अलग .. बिहार में भाजपा हिन्दुत्वादी क्यों नहीं दिखती ?
-
68 लाख किलो नकली घी बेचकर जैन सेठों ने भगवान को लगाया 250 करोड़ का चूना !
-
#biharelection .. माथा देखकर तिलक करता चुनावआयोग
