#politicswala report
Navratri-Eid meat issue- दिल्ली। फिर से नवरात्रि और मीठी ईद आमने सामने। फिर बयानबाजी और और सियासत गर्माने के लिए एक और बहाना। दिल्ली में फिर ईद और नवरात्रि से पहले मटन को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने ईद पर मीठी सेवइयां खाने की सलाह दी तो अब कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद का बयान आ गया है। मसूद ने कहा है कि हमने एक दूसरे के धर्म और पर्व का सम्मान करना चाहिए। मैं खुद मीट नहीं खाता हूँ। और अगर एक दिन आप भी नहीं खाओगे तो दिक्कत क्या है। और 10 दिन नहीं खाओगे तो घिस नहीं जाओगे। दूसरे को अगर इसमें ख़ुशी मिल रही है तो उसे खुशी दे दो।
इससे पहले बीजेपी विधायक रविंदर नेगी ने सलाह दी है कि मीठी ईद पर सेवइयां खाएं, बकरा ना खाएं। बकरा काटने की जरूरत नहीं है। दिल्ली से बीजेपी विधायक नीरज बसोया ने नेगी का समर्थन किया और कहा- नवरात्र में मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए। हम तो लेटर लिखेंगे कि रिहायशी इलाकों में मीट की दुकानें बंद हों। ये मीट वाले गुंडागर्दी करते हैं।
बीजेपी नेताओं ने भी उठाया मुद्दा
बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदौलिया ने कहा- नवरात्रि त्योहार की गरिमा को बनाए रखने के लिए मीट की दुकान बंद होनी चाहिए। अगर मीट शॉप मालिक मंगलवार को दुकान बंद करना चाहें तो मंगलवार को कर सकते हैं। बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा- खुले में मांसाहारी भोजन काटना, बेचना और पकाना बंद करना चाहिए। यह मीठी ईद है। बकरा ईद नहीं है। हिंदुओं की भावनाओं का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। नवरात्रि के दौरान मांसाहारी/ मटन की खुले में बिक्री और खाना पकाना बंद करना चाहिए।
बीजेपी विधायक करनैल सिंह ने कहा, प्रशासन से अनुरोध है कि नवरात्रि में मीट की दुकानें बंद करवाएं। मीठी ईद है। बकरीद नहीं है। हम उनके धर्म का सम्मान करते हैं। मीठी ईद में सेवइयां खाएं और बकरे की दुकानें बंद रखें।
जम्मू कश्मीर में भी बीजेपी नेताओं ने कहा
दिल्ली के बाद जम्मू कश्मीर में भाजपा ने नवरात्रि और मीट शॉप का मुद्दा उठाया। जम्मू-कश्मीर में भाजपा विधायक विक्रम रंधावा और अरविंद गुप्ता ने नवरात्रि के दौरान मीट और शराब की दुकानें बंद करने की मांग की है। भाजपा विधायकों का कहना है कि लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। प्रशासन को नवरात्रि के दौरान जम्मू-कश्मीर, खासकर जम्मू क्षेत्र में मीट और शराब की दुकानें बंद करने का आदेश लागू करना चाहिए।
You may also like
-
199 करोड़ रुपयेआयकर चुकायेगी कांग्रेस, ट्रिब्यूनल ने खारिज कर दी अपील
-
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे की पूरी कहानी: क्या बिहार चुनाव के चलते पहले ही लिखी जा चुकी थी पटकथा?
-
डेटा सेंटर हब बनेगा MP: स्पेन-दुबई से लौटने के बाद CM मोहन ने ली कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार: उपराष्ट्रपति का इस्तीफा मंजूर, बिहार वोटर लिस्ट पर विपक्ष का बवाल
-
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट केस: बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती