Opposition should get their eyes and ears treated- Nityanand
Bihar Politics: पटना। बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव से पहले पक्ष-विपक्ष के बीच वार पलटवार का दौर जारी है।
इसी क्रम में बीजेपी के दिग्गज नेता नित्यानंद राय ने बिहार के विपक्षी नेताओं पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने विपक्ष के नेताओं को अपने आंख और कान का इलाज कराने का सुझाव दे दिया ।
नित्यानन्द ने अमित शाह की तारीफ
इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गोपालगंज में विशाल जनसभा को संबोधित किया और लोगों से एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की।
अब सोमवार (31 मार्च 2025) को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने मीडिया से बातचीत करते हुए गृहमंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की, साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा।
मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “बिहार में चारों ओर विकास हो रहा है, लेकिन उनको (तेजस्वी यादव) दिखाई नहीं देता है। अगर दिखाई नहीं देता तो आंखों का इलाज करा लें। जनता की आवाज सुनाई नहीं देती तो अपने कान ठीक करवा लें। जंगलराज वाली पार्टी के लोगों को विकास से कोई मतलब नहीं है। लालू यादव, उनके पुत्र, कम्युनिस्ट पार्टी के लोग कहते हैं कि बिहार में विकास नहीं हो रहा है। मैं ऐसे नेताओं को कहना चाहता हूं कि आंख से चश्मा हटाइए और जनता की आवाज को अपने कानों से सुनिए। ना वो लोग देखते हैं और ना सुनते हैं वे गूंगे-बहरे हैं।”
उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में बिहार का कितना विकास हुआ है, उसका हिसाब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोपलगंज की सभा में दिया। विपक्ष के जमाने में सड़कें नहीं थीं और अब सड़कें हैं। ग्रीनफील्ड, फोरलेन सड़कें पटना-सासाराम आरा होते हुए कॉरिडोर निर्माण की कैबिनेट में मंजूरी मिली है। उसमें चार हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
स्कूल, सड़क पानी सबकुछ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भगीरथ प्रयास से विकास की गंगा देश के घर-घर, गांव-गांव, जन-जन तक पहुंच रही है। बिहार में वह विकास की गंगा नीतीश कुमार के नेतृत्व में बह रही है। यहां स्कूलों की हालत जर्जर थी। सड़कें नहीं थीं, बिजली नहीं थी, नल से पानी नहीं था।अगर यहां कुछ था तो गुंडाराज था, जंगलराज था। यहां पढ़ाई और चिकित्सा की अच्छी व्यवस्था तक नहीं थी।
अब नहीं है भय का माहौल
नेता नित्यानंद राय ने कहा कि आज यहां रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। आज बिहार में विकास ही विकास हो रहा है। पहले भय का वातावरण बनाया जाता था। गंगा नदी पर रेल और सड़क पुल ने बिहार के विकास को गति दी है। अब विपक्ष को दिखाई नहीं पड़ रहा तो आंख का इलाज करा लें और सुनाई नहीं पड़ रहा है तो कान का इलाज करा लें।
You may also like
-
साक्षात्कार … मैं सिर्फ अखिलेश से मिलूंगा….. जब मेरी पत्नी ईद पर अकेली रो रही थी, तो क्या कोई भी आया ?’
-
#BiharElection… औरतों के नाम खूब कटे, नीतीश की चिंता बढ़ी
-
सपा में फिर एकजुटता का संदेश: जेल से छूटने के बाद आजम खान-अखिलेश यादव की पहली मुलाकात
-
UN में भारत ने बंद की पाक की बोलती: कहा- जिनकी सेना 4 लाख महिलाओं से दुष्कर्म करे, उन्हें दूसरों को सिखाने का हक नहीं
-
रायबरेली मॉब लिंचिंग: राहुल गांधी बोले- यह एक इंसान की नहीं बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या