16 अप्रैल को छिंदवाड़ा में हनुमान भक्ति का मनेगा उत्सव, गदा यात्रा, सुंदरकांड और भजन संध्या का होगा आयोजन
#politicswala bureau
भोपाल । प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बरसों से राजनीति में सक्रिय हैं। पर उनके भक्ति और अध्यात्म धर्म की जानकारी बहुत कम लोगों को रही है। आमतौर पर अपनी निजी आस्था का बखान करने से कमलनाथ बचते रहे हैं।
मध्यप्रदेश की राजनीति में आने और मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ की भक्ति और धार्मिक आस्था भी लोगों के सामने आई। वे समय-समय पर राजधानी के मंदिरों में भी भजन में दिखाई देते रहे हैं .
एक बार फिर अपनी हनुमान भक्ति को लेकर चर्चा में हैं । हनुमान जयंती के अवसर पर 16 अप्रैल को कमलनाथ के द्वारा छिंदवाड़ा में श्री गदा यात्रा निकाली जाएगी । मालूम हो कि अगले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कमलनाथ ही हैं।
कमलनाथ जब प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे तब भी उनकी हनुमान भक्ति सभी का ध्यान आकृष्ट कर लेती थी । भगवान हनुमान के सेवक के रूप में वह हमेशा काम करते रहते है ।
अब जब हनुमान जयंती का उत्सव आ रहा है तो ऐसे में कमलनाथ के द्वारा अपने ग्रह क्षेत्र छिंदवाड़ा में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है । इस समारोह के अंतर्गत 16 अप्रैल को छिंदवाड़ा में श्री गदा यात्रा निकाली जाएगी यह यात्रा वहां छोटा बाजार स्थित राम मंदिर से शुरू होगी । यह गदा यात्रा पूरे छिंदवाड़ा में भ्रमण करते हुए श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया पर पहुंचकर समाप्त होगी ।
वहां पर भगवान हनुमान जी का अभिषेक पूजन और भजन के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। कमलनाथ के बेटे सांसद नकुल नाथ के द्वारा हनुमान जी का पूजन और श्री राम जी की साधना की जाएगी।
इसके साथ ही फिल्मी दुनिया की प्रसिद्ध गायिका ॠचा शर्मा की भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए कमलनाथ के द्वारा छिंदवाड़ा के सभी नागरिकों के साथ ही साथ प्रदेश के प्रमुख जनों को भी निमंत्रण भेजा गया है ।