नक़ल करने वाले 53 लोग गिरफ्तार,
परीक्षा हॉल से परीक्षार्थी बोलते थे कोड
और हैंडलर पर मिलते थे जवाब
#politicswala report
Haryana Hightech cheating gang arrested in Arunachal: अरुणाचल में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को हरियाणा से उत्तर मिलते थे। इस मामले में 53 उम्मीदवारों को गिरफ्तार किया गया है । जानें पूरी खबर कैसे 2,600 किलोमीटर दूर से हो रहा था ये खेल।
Cheating in recruitment exam: अरुणाचल प्रदेश में नक़ल का एक बड़ा मामला सामने आया है। और जिस तरह से ये नक़ल कराई जा रही थी उसके तरीके जानकर आपका भी हैरान होना लाजिमी है। पुलिस ने इस मामले में नकल के एक बड़े गिरोह को पकड़ा है। अब तक पुलिस ने 53 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामला नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की भर्ती परीक्षा में हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर नकल करने का है। द हिंदू में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि ये लोग हरियाणा से इटानगर आए थे। 2600 किलोमीटर दूर नक़ल करा रही हरियाणा की हाईटेक नक़ल गैंग अरुणाचल प्रदेश में गिरफ्तार
रविवार (18 मई, 2025) को लैब असिस्टेंट और जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट के पदों के लिए हुई परीक्षा में इन्हें जीएसएम-इनेबल्ड गैजेट्स और माइक्रो इयरपीस के साथ पकड़ा गया है।
29 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त
इन लोगों से 29 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए, जिनमें जीएसएम गैजेट्स और छोटे-छोटे इयरपीस शामिल हैं। यह नकल का खेल हरियाणा की एक नेटवर्क के जरिए चलाया जा रहा था। ये लोग इटानगर और नागालैंड के दीमापुर जैसे स्थानों को इसलिए चुनते थे कि पकड़े जाने का खतरा कम हो।
एडमिट कार्ड मिलने के बाद मिलती थी डिवाइस के इस्तेमाल की ट्रेनिंग
पुलिस के मुताबिक इन लोगों को एडमिट कार्ड मिलने के बाद इन डिवाइस का इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी गई थी। परीक्षा के दिन ये लोग अपने अंडरगारमेंट्स और कानों में छिपाए गए डिवाइस में सवालों का कोड धीरे से बोलते थे। बाहर बैठे उनके हैंडलर तुरंत जवाब भेजते थे।
53 लोग गिरफ्तार
इन 53 लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और पब्लिक एग्जामिनेशन अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) जो एनवीएस की परीक्षाओं में शामिल है, उसे इस गिरफ्तारी की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने हरियाणा में इस नेटवर्क के हैंडलरों और बिचौलियों को पकड़ने के लिए जांच टीमें भेजी हैं।
You may also like
-
वक्फ कानून पर SC में सुनवाई, सिब्बल बोले- 200 साल बाद सरकार कब्रिस्तान की जमीन भी छीन सकती है?
-
Y+ कैटेगरी के बाद भी सलमान की सुरक्षा में सेंध, गैलेक्सी अपार्टमेंट जबरन घुस रहा शख्स गिरफ्तार
-
MP के इंदौर में चीन और बांग्लादेश के कपड़ों का बहिष्कार, नियम तोड़ने पर 1.11 लाख रुपये का जुर्माना
-
पहलगाम हमले के एक महीने पूरे… भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाये ये बड़े कदम
-
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, दो और घेरे में