#politicswala report
हेमंत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार

शुक्रवार की रात इन्दौरी विधायक गोलू शुक्ला के बिगड़ैल बेटे ने सत्ता मद में चूर होकर मालवा-निमाड़ के सबसे प्रतिष्ठित देवास के चामुंडा मंदिर में जो तांडव मचाया था उसकी परिणति विधायक पुत्र के ख़िलाफ़ एफआईआर के रूप में सामने आयी है। मंगलवार को विधायक पुत्र थाने पहुँचे, जमानत ली और फ़रियादी पुजारी पिता-पुत्र को शाल-श्रीफल-नगद नेग देकर उनसे ‘माँ चामुंडा की जय’ भी करवा ली।
विधायकजी, आपसे कौन लड़ सकता है? जिसके बेटे को आशीर्वाद देने स्वयं माँ चामुंडा को अपने मंदिर के द्वार खोलने पड़े हों उसके पुजारी की भला क्या औक़ात? मीडिया यदि लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी के फूटेज नहीं दिखाता,विधायक पुत्र के मंदिर- दर्शन के फोटो बाहर नहीं आते, इसी पुत्र के पुराने क़िस्से याद नहीं किए जाते तो देवास पुलिस का काम कितना आसान हो जाता?
आपका जलवा देखिए कि एक सख़्त प्रशासक मुख्यमंत्री और ईमानदार पुलिस महानिदेशक के होते हुए देवास की पुलिस को यह मानने में दो दिन लग गए कि आपके पुत्र मंदिर पहुँचे भी थे। अगले कुछ दिनों में पुलिस आपके पुत्र के ख़िलाफ़ अदालत में एक चालान पेश कर औपचारिकता भी पूरी कर ही लेगी लेकिन यक़ीन मानिएगा देवास पुलिस के इन रीढ़विहीन पुलिस अधिकारियों पर जो कलंक लगा है उसे वे जीवन भर नहीं धो पाएंगे।
यहाँ मैं फ़िलहाल पुलिस की संवेदनशीलता की तो बात कर ही नहीं रहा हूँ जहाँ पीड़ित पुजारी बाप-बेटे एक पुलिस अधिकारी के कक्ष में दीवार से सटकर हाथ जोड़े खड़े दिखाई दे रहे थे और अधिकारी कुर्सी पर बैठे अपना रौब झाड़ रहा है।
ये पुलिस सिस्टम को बर्बाद करने वाले वही अधिकारी हैं जिन्होंने पीड़ित पिता-पुत्र को तीन दिन थाने बुलवाकर अपना ज़ोर दिखाया होगा। क्यूँकि जब पुलिस गुनहगारों के साथ होती है तो सबसे पहले वह फ़रियाद लेकर आने वाले को इतना ज़लील और परेशान करती है कि दुबारा कोई मदद माँगने थाने जाने की सोचे भी ना। यहाँ भी यही हुआ होगा क्यूँकि एक बयान में ख़ुद पुजारी कह रहे थे कि थाने जाते-जाते परेशान हो गए हैं। ख़ैर, पुलिस को उनसे क्या? रौबदार वर्दी ने विधायक जी को पहले ही कह दिया होगा कि आप बिलकुल चिंता ना करें। यह तो मीडिया वाले पीछे पड़े है वर्ना पुजारी बाप-बेटे को तो हम माफ़ी माँगने आपके घर बाणगंगा ही भेज देते।
तो विधायक जी, बेटे का एक और चैप्टर पूरा हुआ। पुजारीजी बदल गए। क्या ही करते। शायद गाड़ी भी बदल जाए। जल्द ही हम भी फिर एक नई गाड़ी देखेंगे और एक नया मंदिर भी। आप सत्तारूढ़ दल के विधायक हैं और उस पार्टी से विधायक हैं जो देश में अकेले हिन्दू धर्म, हिंदुत्व और हिंदुओं की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है। पुजारियों की पिटाई और आधी रात के बाद मंदिर के दरवाज़े खुलवाने का सनातनी कार्य आपका बेटा नहीं करेगा तो कौन करेगा? हमें मध्य प्रदेश को जल्द से जल्द पुराने वाला यूपी-बिहार बनाना है। और यह काम आपकी अगली पीढ़ी के सहयोग के बिना कैसे पूरा होगा?
बस, एक शिकायत है। आपने देवास पहुँचने में थोड़ी देर कर दी। पुजारी थाने चला गया, मीडिया को फुटेज मिल गया और बेटे को लोगों ने गाड़ी सहित पहचान लिया। वरना सब ठीक था। अगली बार ख्याल रखियेगा कि ऐसे कोई सबूत ना बच पाए। बहुत देर कर दी सरकार आपने देवास जाते-जाते। वरना तो क्या ही होता…!
You may also like
-
वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, केंद्र से पूछा- क्या मुसलमानों को हिंदू ट्रस्टों में शामिल करेंगे?
-
Bihar Poster Politics: फरार…फरार…फरार… पुलिस को RJD के 3 WANTED विधायकों की तलाश
-
ये चुप्पी बड़ी आत्मघाती हो सकती है सरकार!
-
UP-बिहार के वीडियो दिखा बंगाल को बदनाम कर रहे, इमामों के साथ बैठक में ममता ने लगाया आरोप
-
नेशनल हेराल्ड केस का A to Z… जानिए कैसे फंसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी?