गडकरी-कैलाश ने खेली फूल- गुलाल वाली होली

Share Politics Wala News

Gadkari-kailash holi इंदौर। इंदौर विधानसभा एक का क्षेत्र आज रंग और फूलों से पट गया। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फूलों और गुलाल के साथ होली खेली। यह आयोजन विधानसभा इंदौर-1 के महावीर बाग, एरोड्रम रोड पर हुआ। जिसमें 5 हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। विजयवर्गीय ने होली के गीत भी गाए। कार्यक्रम में महिलाओं ने फूलों और प्राकृतिक रंगों से जमकर फाग खेला।

इस अवसर पर गडकरी ने कहा जब मैं पहली बार इंदौर आया था तो कैलाश जी यहां के मेयर थे। उस वक्त सड़क डामर की बन रही थी। मैंने कहा कि इस टेंडर को कैंसिल कर कांक्रीट की सड़क बनवाओ। आज जब मैं इंदौर उसी सड़क से आया तो मुझे सांसद शंकर लालवानी ने पूरा घटनाक्रम याद दिलाया। यह सड़क आज भी उतनी ही मजबूत है।

गडकरी एक विजनरी नेता

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को विजनरी नेता बताते हुए कहा कि वे सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा यह विधानसभा क्षेत्र इंदौर में सबसे आगे है। बात चाहे सबसे ज्यादा मतों से जीत हो, सदस्यता अभियान, समर्पण निधि संग्रह, या फिर सांस्कृतिक और खेल आयोजनों में भागीदारी।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण सिंह केसरी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित संगीतमय भजन संध्या में गन्नू महाराज ने अपनी प्रस्तुति से मनोरंजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

document.addEventListener("DOMContentLoaded", function() { var dropdown = document.querySelector("#gtranslate_selector select"); if (dropdown) { var options = Array.from(dropdown.options); var odiaOption = options.find(option => option.value === "or"); if (odiaOption) { dropdown.removeChild(odiaOption); dropdown.insertBefore(odiaOption, dropdown.firstChild); } } });