#politicswala report
Srishti Raghuvanshi FIR: इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
हर रोज मिलते सुबूत और घटनाएं इस मामले को सुर्ख़ियों में बनाये हुए है।
इस पूरे मामले में राजा की मौसेरी बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ BNS की धारा 196(2), 299, 302 के तहत केस दर्ज कर लिया।
सृष्टि को असम पुलिस का नोटिस मिला था। मामले में एक पुराने वीडियो को आधार बनाया गया।
सृष्टि रघुवंशी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहीं और उन्होंने एक वीडियो में दावा किया कि “राजा की हत्या नरबलि के लिए की गई है।”
असम पुलिस ने का मानना है कि इस तरह के बयान से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और सामाजिक तनाव पैदा हो सकता है।
राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी पर FIR, धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप
सृष्टि ने मांगी माफी
जब विवाद बढ़ा तो सृष्टि ने सोशल मीडिया पर माफी मांग ली।
सृष्टि ने कहा-“यह बयान भावुकता में दिया गया था, मेरा इरादा किसी धर्म या समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं था।”
हालांकि, असम पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है।
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा कि सृष्टि पहले ही माफी मांग चुकी हैं, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो वे असम जाकर भी मामले को सुलझाएंगे।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं सृष्टि
सृष्टि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है।
वह अलग-अलग प्रतिष्ठानों के लिए विज्ञापन भी करती है।
इसके चलते उसके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स भी हैं।
राजा के मेघालय में लापता होने के बाद से ही सृष्टि ने सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू किया था।
वह लगातार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थी।
राजा की हत्या और सोनम के पकड़े जाने के बाद भी सृष्टि के कई वीडियो वायरल हुए।
इसके चलते उसे काफी ट्रोल किया गया।
कहा गया कि यह वीडियो वह वायरल होने के लिए अपलोड कर रही है।
सृष्टि के समर्थन में भी कई सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आए थे।
कामाख्या मंदिर प्रशासन ने नरबलि के दावों को खारिज किया
सृष्टि के बयान के बाद कामाख्या मंदिर के प्रशासन ने नरबलि के दावों को खारिज किया है।
मंदिर के पुजारी सरू डोलोई हिमाद्रि ने कहा-“यहां कभी भी मानव बलि की प्रथा नहीं रही।”
“जब भी कामाख्या मंदिर के आसपास कोई हत्या होती है, तो नरबलि का झूठा आरोप लगाया जाता है।
यह मंदिर की छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश है।”
उन्होंने असम सरकार से मांग की कि ऐसे आरोप लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि रघुवंशी पर FIR, धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप
राजा की मां और भाई ने भी जताई थी नरबलि की आशंका
इससे पहले, राजा की मां उमा रघुवंशी और भाई विपिन ने भी संदेह जताया था कि “सोनम ने राजा की नरबलि दी होगी।”
उन्होंने दावा किया कि सोनम ने तंत्र-मंत्र का इस्तेमाल करके राजा को वश में किया था।
राजा की मां ने कहा- “सोनम राजा को शिलॉंग क्यों ले गई? उसने मेरे बेटे की नरबलि दे दी।
हम सब पर भी उसने जादू-टोना किया था।”
राजा मर्डर केस
सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी।
वे 21 मई को हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी से होते हुए मेघालय पहुंचे थे।
23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में नोंगरियाट गांव से लापता हो गए थे।
राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला था।
सोनम 9 जून को UP के गाजीपुर में मिली थी।
इस मामले में अब तक 8 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
इस केस में सोनम के खिलाफ कई सुबूत भी मिल गए हैं।
You may also like
-
महाराष्ट्र में भाषा की राजनीति: मराठी न बोलने पर पीटना और माफ़ी मंगवाना अब ‘नया चलन’?
-
असीम मुनीर पाक के अगले राष्ट्रपति! शहबाज की कुर्सी पर भी संकट, बिलावल को PM बनाने की चर्चा
-
राजस्थान विमान हादसा: चूरू में IAF का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, पायलट और को-पायलट की मौत
-
दिल्ली सहित 5 शहरों में पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, नए नियम 1 नवंबर से होंगे लागू
-
गुजरात पुल हादसा: महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना गंभीरा ब्रिज ढहा, 9 लोगों की मौत, 8 को बचाया