Punjab Former DGP: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी, पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना पर बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या की FIR दर्ज की गई है।
हरियाणा के पंचकूला पुलिस ने मुस्तफा, रजिया, उनकी बेटी और पुत्रवधू को आरोपी बनाया है।
अकील की 16 अक्टूबर की रात मौत हुई थी। उस समय परिवार ने इसे दवाओं के ओवरडोज से हुई मौत बताया था।
लेकिन, कुछ दिन बाद अकील का पुराना वीडियो सामने आने के बाद कहानी पलट गई और अब एक दूसरा वीडियो इस केस को और उलझा रहा है।
पहला वीडियो: पिता और पत्नी पर ‘अवैध संबंध’ का आरोप
27 अगस्त को अकील अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 16 मिनट का एक वीडियो शेयर किया था।
उसमें उसने कहा था— मैंने अपने डैड और वाइफ का अफेयर पकड़ा था। शादी के एक साल बाद 2018 में मैंने इन्हें ड्रेसिंग रूम में देखा।
मुझे नहीं पता ये रिश्ता कैसे बना, लेकिन मेरी पत्नी ने मुझे शादी की पहली रात को भी छुआ तक नहीं।
वीडियो में अकील ने पिता मोहम्मद मुस्तफा और पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पूरा परिवार उसके खिलाफ साजिश कर रहा है।
उसने कहा— मेरी मां और बहन कह रही थीं कि इसका कुछ इंतजाम करो।
पंचकूला में इनकी नहीं चल पा रही क्योंकि यहां की पुलिस इनके अंडर में नहीं आती। चुनाव जीतने के बाद ये मेरा फैसला करेंगे।
अकील ने दावा किया था कि परिवार ने उसे एक रिहेब सेंटर में जबरदस्ती रखा, बिना मेडिकल जांच कराए दवाइयां दीं और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
उसने कहा कि अगर कुछ हुआ, तो इसके जिम्मेदार उसके पिता और पत्नी होंगे।
https://x.com/jpsin1/status/1980571088846512338
दूसरा वीडियो: परिवार वालों को दी ‘क्लीन चिट’
इसी बीच, अकील का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने पूरी कहानी का रुख बदल दिया।
इस तीन मिनट के वीडियो में अकील पहले लगाए गए आरोपों से पलट गया।
उसने कहा— मैंने अपने परिवार पर जो आरोप लगाए थे, वे सब झूठे थे।
मैंने यह सब तबियत खराब होने के दौरान गुस्से में कहा था।
मेरी फैमिली मेरा अच्छे से ध्यान रख रही है, खासकर मेरी बहन।
अब पुलिस दोनों वीडियो को मुख्य सबूत मानकर जांच कर रही है।
DCP सृष्टि गुप्ता ने कहा कि पहले परिवार ने मौत को लेकर कोई आपत्ति नहीं जताई थी।
लेकिन बाद में शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज की गई है। दोनों वीडियो अब जांच का अहम हिस्सा हैं।
https://x.com/CHDPolitales/status/1979936343871357086
शिकायत पर FIR दर्ज, SIT गठित
अकील की मौत के बाद उसके परिचित शमशुद्दीन ने 17 अक्टूबर को पंचकूला पुलिस कमिश्नर को शिकायत भेजी।
उन्होंने वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि अकील ने अपनी जान को खतरा बताया था, इसलिए उसकी मौत संदिग्ध है।
पुलिस ने सोमवार 20 अक्टूबर की देर रात FIR दर्ज की। मामला BNS की धारा 103(1) (हत्या) और धारा 61 (आपराधिक साजिश) के तहत दर्ज हुआ।
पंचकूला DCP सृष्टि गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच के लिए ACP रैंक अधिकारी की अगुवाई में SIT (Special Investigation Team) गठित की गई है।
पूर्व DGP का जवाब, पुलिस का कर्तव्य निभाया
पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा ने FIR दर्ज होने पर कहा— पंचकूला पुलिस ने यह किया है, मैं इसका स्वागत करता हूं।
कानून के मुताबिक अगर किसी मामले में लिखित शिकायत मिलती है तो FIR दर्ज करना पुलिस का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा— FIR का मतलब यह नहीं कि कोई दोषी साबित हो गया है।
अब असली जांच शुरू होगी और कुछ ही दिनों में दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा।
मुस्तफा ने यह भी कहा कि FIR दर्ज करवाने वाले झूठे आरोप लगाने वालों को भी कानून का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
मुस्तफा परिवार का राजनीतिक बैकग्राउंड
मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के IPS अधिकारी रहे हैं और पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेहद करीबी माने जाते थे।
हालांकि, जब कैप्टन ने उन्हें DGP नहीं बनाया तो उनके रिश्ते बिगड़ गए।
2021 में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक रिटायर्ड DGP नियुक्ति विवाद में लड़ाई लड़ी, लेकिन फैसला उनके खिलाफ गया।
सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई और नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार बने।
मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना भी कांग्रेस की दिग्गज नेता रही हैं।
वह 2002 और 2007 में लगातार दो बार मालेरकोटला से विधायक चुनी गईं।
2017 में कैप्टन अमरिंदर की सरकार में मंत्री बनीं और 2021 में चरणजीत सिंह चन्नी की कैबिनेट में भी शामिल रहीं।
नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के समर्थन में उन्होंने भी मंत्री पद छोड़ा, हालांकि बाद में वापस ले लिया।
साल 2022 में रजिया सुल्ताना आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से चुनाव हार गईं।
मुस्तफा की पुत्रवधू चार साल पहले पंजाब वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन बनी थीं।
यह नियुक्ति भी काफी विवादों में रही थी, क्योंकि इसे शनिवार (सरकारी छुट्टी) को किया गया था।
पुलिस के लिए चुनौती, दो वीडियो, दो बयान
अब इस मामले में पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि दो वीडियो में अकील के बयान पूरी तरह विपरीत हैं।
पहले वीडियो में वह पिता पर पत्नी से संबंध रखने और हत्या की साजिश के आरोप लगाता है, जबकि दूसरे में उन्हीं लोगों को निर्दोष बताता है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्य (वीडियो की टाइमिंग, डिवाइस, लोकेशन डेटा) अब इस केस की दिशा तय करेंगे।
बहरहाल, इस हाई-प्रोफाइल केस ने पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों में सियासी हलचल मचा दी है।
कांग्रेस के भीतर भी यह मामला असहजता पैदा कर रहा है क्योंकि रजिया सुल्ताना और मोहम्मद मुस्तफा दोनों पार्टी के वरिष्ठ चेहरे हैं।
दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर अकील के पुराने और नए दोनों वीडियो वायरल हैं, जिनके आधार पर लोग परिवार के पक्ष और विपक्ष में खुलकर बहस कर रहे हैं।
फिलहाल, पंचकूला पुलिस की SIT ने जांच शुरू कर दी है। FIR दर्ज हो चुकी है, लेकिन आरोप सिद्ध होने या झूठे साबित होने में वक्त लगेगा।
जांच में यह देखना होगा कि अकील के आरोप मानसिक असंतुलन की स्थिति में लगाए गए थे या फिर किसी दबाव में उन्होंने बाद में पलटवार किया।
You may also like
-
शनिवारवाड़ा में नमाज: 3 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ FIR, मंत्री बोले- हाजी अली में हनुमान चालीसा पढ़े तो कैसा लगेगा?
-
दिवाली पर देश के नाम PM का लेटर: ऑपरेशन सिंदूर में अन्याय का बदला लिया, श्रीराम हमें धर्म-न्याय का मार्ग दिखाते हैं
-
दिवाली के बाद जहरीली हुई हवा: दिल्ली-NCR में AQI 400 पार, MP के भोपाल में भी प्रदूषण रेड लाइन के पार
-
बिहार चुनाव 2025: पहली बार INDIA–NDA का CM फेस नहीं: टिकट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में फूट
-
राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता करेंगे जिलाध्यक्षों को प्रशिक्षित, संगठन को मजबूत करने पर रहेगा फोकस