ED Notice to Google-Meta

ED Notice to Google-Meta

ED ने Google और Meta को भी नहीं छोड़ा! जानें क्यों भेजा गया इन दोनों कंपनियों को नोटिस?

Share Politics Wala News

 

ED Notice to Google-Meta: प्रवर्तन निदेशालय ने टेक जगत की दिग्गज कंपनियों गूगल (Google) और मेटा (Meta) को नोटिस जारी किया है।

इन कंपनियों के प्रतिनिधियों को 21 जुलाई को पेश होने के लिए कहा गया है, जहां कई सवालात उनसे पूछे जाएंगे।

ED ने यह कार्रवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला कारोबार से जुड़े मामले में की है।

गूगल-मेटा ने किया बेटिंग ऐप्स को प्रमोट

ईडी इस समय ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स की जांच में जुटकर सख्त रुख अपना रहा है।

इस पूरे मामले में यह पहली बार है जब भारत में काम कर रही किसी बड़ी टेक कंपनी को सट्टेबाजी जैसे मामलों में सीधे तौर पर जवाबदेह ठहराया जा रहा है।

गूगल और मेटा पर यह आरोप है कि उन्होंने इन बेटिंग ऐप्स को प्रमोट किया है।

साथ ही ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापन और वेबसाइट्स को अपने प्लेटफॉर्म पर प्रमुख रूप से जगह भी दी है।

ईडी को शक है कि ये टेक कंपनियां कुछ ऐप्स को विज्ञापन के लिए स्लॉट्स उपलब्ध कराती थीं, जिससे अवैध गतिविधियों को बढ़ावा मिला।

अब ईडी इन कंपनियों से यह जानना चाहती है कि ऐसे ऐप्स को विज्ञापन देने की प्रक्रिया क्या थी और ये विज्ञापन आखिर किसने जारी किया ?

‘स्किल बेस्ड गेम’ अवैध सट्टेबाजी का धंधा

ईडी ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के एक बड़े नेटवर्क की बारीकी से जांच कर रही है।

इनमें से कई ऐप्स खुद को ‘स्किल बेस्ड गेम’ बताकर असल में अवैध सट्टेबाजी में लिप्त हैं।

माना जा रहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए करोड़ों रुपये की काली कमाई की गई है।

इन पैसों को पकड़ से बचाने के लिए जटिल हवाला चैनलों के जरिए इधर-उधर भेजा गया है।

चौंकाने वाली बात यह है कि इन ऐप्स को प्रमोट करने में गूगल और मेटा जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म की भूमिका भी सामने आई है।

कंपनियां सट्टेबाजी से जुड़ी ऐप्स को विज्ञापन के माध्यम से प्रचारित करती थीं, जिससे बड़ी संख्या में यूज़र्स तक उनकी पहुंच बनती थी।

कई बड़ी हस्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज

ED की यह कार्रवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है।

जिसमें कई बड़े नामों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की भूमिका की जांच की जा रही है।

ईडी का यह कदम दिखाता है कि जांच अब और बड़े स्तर पर हो रही है।

इससे पहले भी कई बड़े नाम जांच के घेरे में आ चुके हैं।

पिछले हफ्ते ही प्रवर्तन निदेशालय ने 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जिनमें मशहूर अभिनेता, टीवी होस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शामिल हैं।

इन हस्तियों में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल, प्रणिता सुभाष और मांचू लक्ष्मी का नाम शामिल हैं।

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि इनकी भूमिका क्या रही है?

जानकारी के मुताबिक इन हस्तियों पर आरोप है कि अवैध सट्टेबाजी  ऐप्स का प्रचार करने के बदले में इन्हें भारी रकम दी गई थी।

बहरहाल, इस केस की तह तक जाते हुए ईडी को कई चौंकाने वाले सुराग मिले हैं।

इस मामले में यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो ED उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम देगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *