Congress MP Sudha Ramakrishnan: दिल्ली के चाणक्यपुरी जैसे हाई सिक्योरिटी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
सोमवार सुबह कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन के साथ सोने की चेन छीनने की घटना घटी।
यह वारदात तब हुई जब वह डीएमके सांसद राजती के साथ मॉर्निंग वॉक पर थीं।
स्कूटी सवार बदमाश ने सुधा रामकृष्णन की गर्दन से चेन छीन ली और फरार हो गया।
इस वारदात ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
खासकर तब जब यह इलाका देश की सबसे सुरक्षित जगहों में गिना जाता है।
पहले जानें क्या है पूरा मामला?
घटना सोमवार सुबह करीब 6:15 से 6:20 बजे के बीच की है।
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन तमिलनाडु भवन के पास पोलिश एम्बेसी के गेट नंबर 3 और 4 के बीच डीएमके सांसद राजती के साथ सैर कर रही थीं।
तभी स्कूटी पर सवार एक युवक धीरे-धीरे उनकी ओर बढ़ा, उसने हेलमेट पहन रखा था और चेहरा पूरी तरह से ढंका हुआ था।
सांसद के अनुसार, आरोपी पास आते ही अचानक उनकी गर्दन से सोने की चेन झपट ली।
इस छीना-झपटी में सांसद की गर्दन पर खरोंच आई और उनके कपड़े भी फट गए।
हालांकि वे किसी तरह गिरने से बच गईं और मदद के लिए चिल्लाईं।
पास ही मौजूद दिल्ली पुलिस की गश्ती टीम को उन्होंने शिकायत दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हाई-सिक्योरिटी में भी नहीं सुरक्षित महिलाएं?
सांसद सुधा ने गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर और दिल्ली पुलिस को इस घटना को लेकर पत्र लिखा है।
गृह मंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने बताया कि उनकी करीब चार से ज्यादा सॉवरेन (लगभग 32 ग्राम) की सोने की चेन छीनी गई है।
उन्होंने इस आपराधिक घटना को लेकर कहा, मैं गहरे सदमे में हूं। यह सिर्फ एक चोरी नहीं, बल्कि एक महिला सांसद पर हमला है।
सांसद सुधा ने अपने पत्र में लिखा, चाणक्यपुरी जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में, जहां कई दूतावास और संरक्षित संस्थान हैं।
वहां एक महिला सांसद के साथ ऐसा होना बेहद चौंकाने वाला है। अगर यहां हम सुरक्षित नहीं हैं, तो दिल्ली की आम महिलाओं की स्थिति क्या होगी?
उन्होंने गृह मंत्री से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि उन्हें उनकी चेन वापस दिलाई जाए और न्याय मिले।
सांसद का यह बयान देश में महिला सुरक्षा की स्थिति और वीआईपी इलाकों में कानून-व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है।
संसद सत्र में शामिल होने आई थीं दिल्ली
बता दें सुधा रामकृष्णन तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से कांग्रेस की सांसद हैं।
वे संसद के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए इन दिनों दिल्ली में हैं।
वह तमिलनाडु भवन में ठहरी हुई हैं और रोजाना मॉर्निंग वॉक पर निकलती हैं, तभी यह घटना हुई।
दिल्ली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
चाणक्यपुरी थाने की टीम इस मामले की जांच कर रही है। अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस का कहना है कि यह इलाका बेहद संवेदनशील है और यहां पहले इस तरह की कोई घटना नहीं हुई थी।
लेकिन अब इस वारदात के बाद गश्त बढ़ाई जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
जो भी वो ये टना सवाल तो उठाती है जब जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है तो आम महिलाओं की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है?
You may also like
-
इंदौर एमवाय अस्पताल में बड़ा लापरवाही कांड उजागर: 2 नवजातों की मौत, चूहों ने कुतरे थे हाथ-पैर
-
BRS नेता के. कविता का पार्टी और एमएलसी पद से इस्तीफा, कहा- मेरे ही भाई परिवार तोड़ रहे हैं
-
CAA पर केंद्र का बड़ा फैसला: भारत में रह सकेंगे पाक, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 2024 तक आए अल्पसंख्यक
-
भाजपा का नया दावा: पवन खेड़ा की पत्नी के पास भी 2 वोटर आईडी, अमित मालवीय ने शेयर की डिटेल
-
महुआ-शाह विवाद: FIR के बाद TMC सांसद का पलटवार, बोलीं- बेवकूफों के लिए नहीं होते मुहावरे