Defence Minister Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि PoK भारत को बिना किसी हमले या युद्ध के अपने आप मिल जाएगा। वहां के लोग खुद आजादी की मांग कर रहे हैं और एक दिन वे कहेंगे- मैं भारत हूं।
राजनाथ सिंह दो दिन के मोरक्को दौरे पर हैं, जहां उन्होंने भारतीय समुदाय से बातचीत में यह बात कही। साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि पांच साल पहले भी उन्होंने यही भविष्यवाणी की थी।
Delighted to interact with the Indian community in Rabat. Lauded their hard work and dedication that defines the Indian community across the world. It is praiseworthy, how they are contributing to Morocco’s progress and at the same time remain connected to their roots in India. pic.twitter.com/rJYwuXNpyw
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 22, 2025
यह बयान उस समय आया है जब विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा है कि 7 मई 2025 को हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान PoK को कब्जाने का मौका हाथ से निकल गया।
उस समय भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान मार गिराए थे, लेकिन सरकार ने सीजफायर को स्वीकार कर लिया था।
ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके और मुजफ्फराबाद समेत 7 शहरों में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इस दौरान 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए थे।
आतंकवाद पर रक्षा मंत्री का संदेश
राजनाथ सिंह ने कहा कि 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के अगले ही दिन CDS, तीनों सेनाध्यक्ष और रक्षा सचिव के साथ बैठक हुई थी।
उन्होंने पूछा कि अगर सरकार आदेश दे तो क्या सेना तैयार है? सेना ने जवाब दिया – बिल्कुल तैयार हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को पूरी छूट दी।
भारत ने सीमा पर नहीं, बल्कि 100 किलोमीटर अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया। जैश-ए-मोहम्मद के एक बड़े आतंकी ने कहा था कि भारत ने मसूद अजहर का परिवार तबाह कर दिया।
रक्षा मंत्री ने साफ किया कि भारत ने आतंकियों को उनके धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि कर्म (अपराध) देखकर मारा।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमारे लोगों को धर्म पूछकर मारते हैं, लेकिन भारत ने उनका धर्म नहीं देखा, सिर्फ उनके अपराधों का जवाब दिया।
मोरक्को यात्रा पर राजाथ सिंह
मोरक्को यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (WhAP) 8×8 प्लांट का उद्घाटन किया।
यह अफ्रीका में किसी भारतीय रक्षा कंपनी का पहला संयंत्र है। साथ ही वे मोरक्को के रक्षा मंत्री अब्देलतिफ लाउदियी से मुलाकात करेंगे।
इसमें दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग पर समझौता (MoU) होने की संभावना है। इसके तहत प्रशिक्षण, रक्षा उद्योग और नौसैनिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
बता दें भारतीय नौसेना के जहाज पहले भी अक्सर मोरक्को के कासाब्लांका बंदरगाह जाते रहे हैं।
You may also like
-
साक्षात्कार … मैं सिर्फ अखिलेश से मिलूंगा….. जब मेरी पत्नी ईद पर अकेली रो रही थी, तो क्या कोई भी आया ?’
-
#BiharElection… औरतों के नाम खूब कटे, नीतीश की चिंता बढ़ी
-
सपा में फिर एकजुटता का संदेश: जेल से छूटने के बाद आजम खान-अखिलेश यादव की पहली मुलाकात
-
UN में भारत ने बंद की पाक की बोलती: कहा- जिनकी सेना 4 लाख महिलाओं से दुष्कर्म करे, उन्हें दूसरों को सिखाने का हक नहीं
-
रायबरेली मॉब लिंचिंग: राहुल गांधी बोले- यह एक इंसान की नहीं बल्कि इंसानियत, संविधान और न्याय की हत्या