भोपाल में कांग्रेस ने बिलों की होली जलाई

Share Politics Wala News

पीसी शर्मा बोले- कोविड काल के बिल माफ नहीं किए तो सीएम हाउस का घेराव करेंगे

भोपाल। कोविड काल के बड़े बिलों को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को सेकंड स्टाप बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यहां पर कांग्रेस ने बड़े बिलों की होली जलाकर विरोध किया।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कोविड काल के बिलों को माफ करने की मांग की। साथ ही कहा कि हम भारी भरकम बिलों के मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे। यदि सदन में भी सुनवाई नहीं हुई तो सीएम हाउस का घेराव भी करेंगे।

पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार कोविड कॉल के बड़े बड़े बिल गरीबों के घर भिजवा रही है। कोविड काल में शिवराज सिंह चौहान ने कहा था यह बिजली के बिल माफ करेंगे। अब वही बिल दिए जा रहे है।

शर्मा ने कहा कि जब शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं थे, तो कहते थे कि यदि कोई बिजली का कनेक्शन काटेगा तो मैं उसे आकर जोडूंगा। हमारा उनसे निवेदन है कि लोगों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे है। उनको आकर जोड़ें।

शर्मा ने मांग की कि कोविड काल में दिए गए माफ कीजिए। उन्होंने कहा कि हम विधानसभा में यह मुद्दा उठाएंगे ही। यदि वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री के आवास का घेराव करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *