#politicswala report
Congress released a poster of PM Modi-जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने पीएम मोदी का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनमें सिर और हाथ-पैर गायब दिखाए गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए कहा है कि जिम्मेदारी के समय GAYAB । कांग्रेस ने PM मोदी का सिर कटा पोस्टर किया जारी, लिखा जिम्मेदारी के समय ‘GAYAB’
बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस सीधे पाकिस्तान से ऑर्डर ले रही है. कांग्रेस पाकिस्तान आतंक के डीपस्टेट की टूलकिट बन गई है।
कांग्रेस ने PM मोदी का सिर कटा पोस्टर किया जारी, लिखा जिम्मेदारी के समय ‘GAYAB’
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं की क्या मजबूरी है, कि पाकिस्तान के बोल बोलने जरूरी है? वे पाकिस्तान का समर्थन क्यों कर रहे हैं? जब भारतीयों का खून बहता है तो क्या उन्हें ये देखकर गुस्सा नहीं आता?
बीजेपी सांसद ने कहा कि उनके नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सैफुद्दीन सोज ने हमसे कहा कि हम पाकिस्तान की सुनें और पाकिस्तान को पानी नहीं रोकें। कांग्रेस किसके साथ खड़ी है? भारत के या पाकिस्तान के? जब पाकिस्तान पर भारत सर्जिकल स्ट्राइक करता है तो काग्रेस सवाल उठाती है। अब कांग्रेस का प्रो-पाकिस्तान चेहरा एक्सपोज हो गया है।
बीजेपी नेता अमित मालीवय ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने ‘सर तन से जुदा’ वाली तस्वीर का इस्तेमाल किया है, इसमें अब कोई संदेह नहीं रह गया कि यह महज एक राजनीतिक बयान नहीं है। यह मुस्लिम वोट बैंक को पाने की कोशिश है। ये प्रधानमंत्री के खिलाफ एक छिपी हुई उकसावेबाजी है। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस तरह की रणनीति अपनाई है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने ऑर्डर पाकिस्तान से ले रही है। कांग्रेस पार्टी के ट्वीट को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री कोट करते हैं. तो आज देश के सामने ये स्पष्ट हो चुका है कि कांग्रेस, पाकिस्तान के आतंक के डीपस्टेट की जुगलबंदी चल रही है। कांग्रेस के अलग-अलग नेता फिर चाहे वे सिद्धारमैया हो या कांग्रेस के जम्मू कश्मीर के चीफ हो गए। जो कह रहे हैं कि हमें पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए। अगर कांग्रेस का चाल-चरित्र और नीति आज पाकिस्तान समर्थक टेरर पार्टी की है। इससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस पार्टी का चाल और चरित्र वही है जो एंटी नेशनल पार्टी का होता है.
You may also like
-
Suresh Bhadoria … रावतपुरा की तरह इंडेक्स और अमलतास मेडिकल कॉलेज की भी मान्यता होगी निरस्त !
-
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: क्या कैप्टन ने जानबूझकर बंद की फ्यूल सप्लाई? अमेरिकी रिपोर्ट में किए गए दावे से मचा बवाल
-
ओडिशा स्टूडेंट डेथ केस: विपक्ष का ओडिशा बंद, ट्रेन रोकी-हाईवे जाम, सीएम के इस्तीफे की मांग
-
इंदौर ने फिर मारी बाजी: लगातार 8वीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, भोपाल को मिला प्रेसिडेंशियल अवॉर्ड
-
बेंगलुरु भगदड़ केस: कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट में RCB जिम्मेदार, कहा- परेड रद्द करते तो दंगे हो जाते