Congress MP Imran Masood: उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।
लेकिन इस बार उन्होंने एक निजी पॉडकास्ट में ऐसा बयान दे दिया, जिसने न सिर्फ मीडिया बल्कि राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी।
इमरान मसूद ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तुलना हमास संगठन से कर दी, जिस पर कड़ा विवाद खड़ा हो गया।
पॉडकास्टर ने बातचीत के दौरान जब हमास को एक आतंकवादी संगठन कहा, तो इमरान मसूद ने तर्क देते हुए कहा— क्या भगत सिंह भी आतंकवादी थे?
इमरान मसूद ने आगे कहा— भगत सिंह अपनी जमीन और आजादी के लिए लड़ रहे थे। ठीक उसी तरह हमास भी अपनी जमीन और स्वतंत्रता के लिए लड़ रहा है।
आपके लिए वह आतंकवादी हैं, लेकिन मेरे अनुसार वह अपनी आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं।
इस पर पॉडकास्टर ने तर्क दिया कि भगत सिंह ने अपनी लड़ाई में महिलाओं और बच्चों को ढाल बनाकर लड़ाई नहीं लड़ी थी। लेकिन इमरान अपनी बात पर अड़े रहे।
विवाद बढ़ा तो कांग्रेस सांसद ने दी सफाई
इमरान मसूद के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने उन पर जमकर हमला बोला और भगत सिंह का अपमान करने का आरोप लगाया।
विवाद बढ़ने पर इमरान मसूद ने सफाई दी। उन्होंने कहा— मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
भगत सिंह हमारे सम्मान की शान हैं, उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। हर लड़ाई के अपने उद्देश्य होते हैं।
हमास फिलिस्तीन में मारे गए लाखों बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और नौजवानों के लिए लड़ रहा है।
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि उत्तर प्रदेश के कई नेता उन पर हमला बोल रहे हैं, तो मसूद ने पलटकर कहा— उनके पास काम ही क्या है?
कांग्रेस सांसद ने कहा, भारत सरकार ने भी फिलिस्तीन का यूनाइटेड नेशन में समर्थन किया है और वहां मदद पहुंचाई है।
अगर हमास आतंकी संगठन है, तो भारत सरकार उसे आतंकी संगठनों की सूची में क्यों नहीं डालती?
ऑपरेशन सिंदूर पर भी उठाए सवाल
पॉडकास्ट के दौरान मसूद ने हाल में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में भारत की सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा— हम इसे तब उपलब्धि मानते जब POK पर हमारा झंडा फहराया जाता। इंदिरा गांधी ने बांग्लादेश बनाकर अपनी ताकत दिखाई थी।
हमें भी उसी स्तर की दृढ़ता दिखानी चाहिए थी। हालांकि, पाकिस्तान इस कार्रवाई के बाद झुक गया है—यह जरूर माना जा सकता है।
इमरान मसूद राजनीति के उन चेहरों में शामिल है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर भी कई सवाल उठाए थे और इस पॉडकास्ट में भी उन्होंने वही सब बातें रखी।
कुल मिलाकर, भगत सिंह और हमास की तुलना वाले बयान ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं।
You may also like
-
सरकारी विज्ञापनों के बाद भी भाईदूज पर नहीं पहुंचे 250 रुपए, जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव को लिखा खुला पत्र
-
RJD का ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार शुरू: तेजस्वी यादव बोले- बिहार सबसे पिछड़ा राज्य, हमें पढ़ाई-दवाई-सिंचाई वाली सरकार चाहिए
-
‘नई रफ्तार से चलेगा बिहार, फिर आएगी NDA सरकार’; समस्तीपुर-बेगूसराय में मोदी की चुनावी रैलियों में गूंजा नारा
-
देशभर में नवंबर से SIR शुरू: 2026 के राज्य चुनावों से पहले नई वोटर लिस्ट होगी तैयार, SC के निर्देशों का होगा पालन
-
कुर्नूल में चलती बस में भीषण हादसा: 20 यात्री जिंदा जले, बाइक टकराने से बस के फ्यूल टैंक में लगी आग
