#politicswala Report
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस आज अपने सभी उम्मीदवार घोषित कर सकती है। पार्टी में टिकट वितरण को लेकर एक अलग ही माहौल है। हर नेता दूसरे का नाम आगे बढ़ा रहा है। खुद चुनाव लड़ने से किनारा कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और दिग्विजयसिंह कोआड़े हाथों लिया है।
उमंग सिंघार ने दिग्विजय और जीतू को गुना और इंदौर से लड़ाने की सलाह दी। उमंग ने जीतू के उस बयान के आधार पर ऐसा कहा जिसमे पटवारी बार बार ये कह रहे थे कि सभी बड़े नेताओं को चुनाव लड़ना ही होगा। कोई मना नहीं कर सकता। यही बात दिग्विजय भी दोहरा रहे थे। ऐसे में उमंग ने दो टूक कहा कि इंदौर से जीतू और गुना से दिग्विजय मैदान में उतरे। वे खुद धार से चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
उमंग पहले भी दिग्विजय को लेकर निशाना साध चुके हैं। इस बार वे पटवारी पर निशाना साध रहे हैं। दोनों के बीच वैसे भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कई मौके पर दोनों अलग-अलग फैसले लेते दिख रहे हैं। दरअसल, धार सीट पर उतरे राधेश्याम मुवेल जीतू पटवारी की पसंद हैं। संभवतः मुवेल की उम्मीदवारी भी सिंघार को रास नहीं आ रही है। उमंग का ये मानना है कि धार जिले में उनकी राय को महत्व दिया जाए।
अब तक के माहौल को देखकर लगता है कि पटवारी के खिलाफ उमंग और अरुण यादव एकजुट हैं। दोनों मिलकर पटवारी और दिग्विजय के फैसलों को पलटना चाहते हैं। उमंग ने यादव को गुना या खंडवा से लड़ाने की बात भी कही है।
पॉलिटिक्स वाला पहले ही ये बता चुका है कि इंदौर या मंदसौर से जीतू को लड़ाने का प्रस्ताव बड़े नेता रख रहे हैं। वही पटवारी दिग्विजय या जयवर्धन को गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ उतारने की बात कमिटी में कह रहे हैं।
Related News
इस लड़ाई का ही नतीजा सामने आ रहा है कि झाबुआ से सबसे मजबूत उम्मीदवार दिखाई दे रहे कांतिलाल भूरिया का नाम भी अभी तक घोषित नहीं हुआ। इसके पीछे भी पटवारी और दूसरे नेताओं के पेंच हैं। सूत्रों के मुताबिक भूरिया का कोई विकल्प पार्टी के पास नहीं है. हालांकि जेवियर मेडा के नाम पर भी चर्चा हुई। पर रतलाम से उनके लिए कोई स्कोप फिलहाल दिख नहीं रहा।
मध्यप्रदेश में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा। पहले राउंड में 6 लोकसभा सीट सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा सीट पर मतदान होना है। अब तक प्रदेश की 29 में से 10 सीटों पर ही कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित हो पाए हैं। बाकी बची 18 सीटों पर गुरुवार को उम्मीदवार तय होंगे। दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में दोपहर 3:30 बजे से सीईसी की बैठक होगी। इसमें प्रदेश की बाकी बची सीटों पर चर्चा की जाएगी।
#related News
उमग का सुझाव
सूत्रों ने बताया कि उमंग सिंघार ने पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी के सामने अनौपचारिक चर्चा में ये प्रस्ताव रखा है। बताया जा रहा है कि उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को इंदौर से, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को गुना से, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को सतना से, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को राजगढ़ से, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव को खंडवा या गुना में से किसी एक सीट पर उतारने की मांग रखी है।